Skill Find

जीवन कौशल (Life Skill) क्या है और इसका क्या महत्व है?

जीवन कौशल क्या है

ये कौशल हमें जीवन में सही निर्णय लेने, समस्याओं का सामना करना और उनका समाधान करना, समय का सही उपयोग करना, स्वयं को पहचानना, सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करतें है। उन्हीं कौशलों में एक जीवन कौशल भी है।

आज के लेख में हम आपको जीवन कौशल क्या है और इसका क्या महत्व है? जीवन कौशल के प्रकार, आदि की जानकारी देंगे आज के लेख में आपको जीवन कौशल शिक्षा के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े।

Table of Contents

जीवन कौशल क्या है?

जीवन कौशल की सहायता से हम अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते हैं। जीवन कौशल हमें सकारात्मक, सफल और संतुष्ट जीवन जीने में मदद करता है। 

जीवन कौशल हमें व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन, नैतिक, व्यक्तिगत विकास, समय प्रबंधन, आत्म उन्नति जीवन जैसे छेत्रो में सफल होने में हमारी मदद करता है। 

जीवन कौशल के जरिए व्यक्ति एक स्वस्थ और सुखी जीवन व्यतीत कर सकता है। परिस्थितियों चाहे कैसी भी हो ये कौशल आपको संयम, समर्पण, स्थिरता, और समाधान के साथ आगे बढ़ने की ताकत देता है।

जीवन कौशल शिक्षा क्या है :

जीवन कौशल शिक्षा से व्यक्ति के अंदर उन कौशलों का विकास होता है जो उसे सफलतापूर्वक और सकारात्मक जीवन जीने में मदद करते हैं। यह शिक्षा व्यक्ति के सामाजिक, नैतिक, मानसिक, और आध्यात्मिक विकास को बेहतर करती है ताकि वह अपनी दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना और समाधान कर सके और संतुष्ट, स्वस्थ और सफलतापूर्वक जीवन जी सके। 

इसके माध्यम से व्यक्ति को संचार, नेतृत्व, समस्या समाधान, समय प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली आदि कौशल सिखाए जाते हैं। जीवन कौशल शिक्षा व्यक्ति को आत्मविश्वास, सहनशीलता, सहयोग, और समस्याओं को समझने और उन्हें समाधान करने की क्षमता प्रदान करती है।

जीवन कौशल क्या है

जीवन कौशल के प्रकार : Examples of Life Skills in Hindi 

जीवन कौशल विभिन्न प्रकार के होते हैं जो हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं। हमनें यहां कुछ महत्वपूर्ण जीवन कौशलों के बारे में जानकारी दी है:

समस्या समाधान कौशल:

समस्याएं हर किसी के जीवन में आती है और हमें अपने जीवन काल में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर हम अपनी समस्या का सही से समाधान नही कर पाते है तो हम मुस्किल में पड़ जाते है। समस्या समाधान कौशल हमें समस्याओं को हल करने उनका सही से समाधान करने में मदद करता है। 

समय प्रबंधन कौशल:

यह कौशल हमें समय का उचित उपयोग करने, लक्ष्यों की प्राथमिकता निर्धारित करने और समय कार्यक्रम तैयार करने में मदद करता है। समय प्रबंधन कौशल वाला व्यक्ति अपने कार्यों की एक सूची बनाता है और समय प्रबंधक को पता होता है की किस समय में कौन सा कार्य करना है और कितने समय में पूरा करना है। एसी से वह कार्य को पूरा करने में सफल हो जाते है। 

समय प्रबंधन कौशल को जानने और बेहतर बनाने के लिए ये लेख पढ़ें :- Time Management Skills क्या होती है और इसे बेहतर कैसे बनाएं?

रचनात्मक सोच कौशल:

रचनात्मक सोच कौशल वाले व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के लिए कई तरीके निकाल सकते हैं उनकी सोच अलग तरीके की होती है। सामान्य व्यक्ति को तुलना में वो अलग अलग तरीके सोच कर कार्य को पूरा कर सकते है। किसी भी समस्या को हल करने के कई तरीके निकाल सकते हैं।

प्रभावी संचार कौशल:

इस कौशल के जरिए व्यक्ति अपने विचारो को दूसरे व्यक्ति के साथ प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करता है। व्यक्ति अपने विचारो को इस प्रकार से प्रस्तुत करता है की सामने वाला व्यक्ति प्रभावित हो जाता है।

आत्म जागरूकता कौशल:

इस कौशल के जरिए व्यक्ति अपनी आत्म जागरूकता के जरिए स्वयं की शक्ति को पहचानता है। आत्म जागरूकता से व्यक्ति को अपने अंदर की कमजोरी और शक्ति को जानने में मदद मिलती है। जिस से वह अपने अंदर की कमजोरियों को दूर करके आने वाली मुश्किलों के लिए तैयार रहे और उनका सामना कर सके।

सहानुभूति कौशल:

सहानुभूति के जरिए एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की परेशानी को समझता है जब किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो सहानुभूति कौशल वाला व्यक्ति खुद को उस व्यक्ति की जगह रखकर परेशानी को समझ कर उसका हल निकाल लेता है और परेशानी को दूर कर देता है।

आत्मविश्वास कौशल:

किसी भी कार्य को सही से करने के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है क्योंकि आपका आत्मविश्वास ही आपके कार्यों को सफल बनाने में मदद करेगा। आत्मविश्वास के साथ आप परेशानियों को दूर करके अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते है और सफलता प्राप्त करते हैं।

भावनाओ पर नियंत्रण:

भावनाएं व्यक्ति के मन की वो स्थिति होती है जिसमे व्यक्ति कभी खुश होता है तो कभी दुखी, व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। भावनाओ में नही बहना चाहिए। हमेशा सकारात्मक भाव रखें। इस से आपको भावनाओ पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी।

जीवन कौशल का महत्व : Importance of Life Skills in Hindi 

जीवन कौशल अद्यात्मिक, नैतिक और व्यावसायिक जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये कौशल हमें सफलता की ओर ले जाता हैं और हमें अवसरों का सही उपयोग करने में मदद करता हैं। यदि हम जीवन कौशल को विकसित करते हैं, तो हम अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं और समृद्ध और संतुलित जीवन जी सकते हैं।

  • निर्णय लेने में महत्वपूर्ण है।
  • समस्या का समाधान करने में मदद करता है।
  • आत्म जागरूकता में।
  • सहानुभूति को विकसित करने में मदद करता है।
  • समय प्रबंधन में।
  • भावनाओ को नियंत्रित करने में।
  • आत्म विश्वास कौशल को बेहतर करने में।
  • सकारात्मक और आदर्श व्यवहार का विकास।

जीवन कौशल क्या है

जीवन कौशल से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर:

शिक्षा में जीवन कौशल का क्या महत्व है.

शिक्षा में जीवन कौशल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये हमें सफल और संतुष्ट जीवन जीने में मदद करते हैं। ये कौशल हमारे संबंधों, करियर, स्वास्थ्य, समय प्रबंधन, समस्या समाधान और स्वतंत्रता को सुधारने में मदद करते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल क्या हैं?

जीवन कौशल कई प्रकार के होते हैं। कुछ महत्वपूर्ण जीवन कौशलों में संचार कौशल, समय प्रबंधन कौशल, निर्णय लेने कौशल, समस्या समाधान कौशल, आत्मविश्वास कौशल, भावनात्मक कौशल, और आत्म जागरूकता कौशल सबसे महत्वपूर्ण हैं।

यह स्किल्स   भी पढ़े   : भविष्य कौशल क्या होती है। भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण कौशल क्या है?

आज के लेख में हमने जीवन कौशल क्या है, जीवन कौशल की परिभाषा, जीवन कौशल शिक्षा, जीवन कौशल के प्रकार और महत्व के बारे मे जानकारी दी और जीवन कौशल विकास में सुधार करने के लिए उपाय भी बताए। 

यह बहुत ही महत्वपूर्ण की आप अपने जीवन कौशल को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करें। जीवन कौशल आपको लक्ष्यों की प्राप्ति करने में मदद करेगा और सफलता का मार्ग दिखाएगा जिस से आप खुद को सक्षम, समृद्ध और संतुष्ट महसूस कर सकें।

life skills in hindi essay

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you’re seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiKiDuniyacom

जीवन में सफल कैसे बनें पर निबंध (How to be Successful in Life Essay in Hindi)

दुनिया में हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ न कुछ पाने की इच्छा रखता है। अलग-अलग तरह के लोग अपनी अलग-अलग इच्छाएं रखते है। इनमें से कोई नर्तक, गायक, पर्यावरणविद, डॉक्टर, वैज्ञानिक इत्यादि बनने की इच्छा रखता है। हमें जीवन में सफल बनना, उसके सपने देखना और सफलता की कल्पना करना बहुत ही आसान है। लेकिन वास्तविक रूप से सफलता को प्राप्त करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो अपने जीवन में सफल व्यक्ति के रूप में जाने जाते है, परंतु उनकी सफलता के पीछे उनका समर्पण और सम्पूर्ण प्रयास शामिल है।

सभी अपने जीवन में सफल होने की इच्छा रखने के साथ ही हमारे मन में सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है कि, हम अपने जीवन में कैसे सफल हो सकते हैं? सफल होने के लिए सभी की अपनी सोच और तरीके होते हैं। स्कूल के दिनों में हर छात्र के मन में यह सवाल अवश्य आता है कि परीक्षा में सफल कैसे हो? वो अपने जीवन में भविष्य के करियर को लेकर चिंतित रहते है। जीवन में सफलता के ऐसे कई सवाल है, जो उनकी परीक्षाओं और असाइनमेंट में दिए जाते है। इस बारे में मैंने नीचे एक निबंध प्रस्तुत किया है, जो आपके लिए सहायक सिद्ध साबित हो सकता है ।

जीवन में सफल कैसे हो पर दीर्घ निबंध (Long Essay on How to be Successful in Life in Hindi, Jivan mein Safal kaise ho par Nibandh Hindi mein)

1500 words essay.

हम सभी जीवन में कुछ बनने की इच्छा के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सफल लोगों से बहुत प्रेरित और आकर्षित होते हैं। ऐसे कई सफल लोग समाज और छात्रों के लिए उनके रोल मॉडल होते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करना उतना आसान नहीं है, जितना की हम एक सफल व्यक्ति को देखते और उनकी सफलता की कहानी सुनते है। अपने जीवन में सफल होने की दिशा और रास्ता केवल हमें ही तय करना हैं। हमें क्या बनना हैं और उसके लिए हमें क्या करने की आवश्यकता हैं।

सफलता का अर्थ क्या है ?

हर किसी के जीवन में सफलता ही एक ऐसी चीज है, जिसे उपस्थित अपने सिमित संसाधनों और अपनी क्षमताओं के सर्वोत्तम उपयोग से प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में सफलता पाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको अत्यंत धैर्य की आवश्यकता होती है। यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है कि हम अपने आपको किस प्रकार से आगे बढ़ाते हैं। हर किसी के जीवन में सफलता को लेकर सबकी अपनी अलग-अलग राय है।

अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद ही हमें वास्तविक खुशी और संतुष्टि प्राप्त होती है। सफलता हमारे जीवन में अनेको खुशिया साथ लाती है और जीवन में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करती है। हम सभी अपने जीवन में सफल होने का सपना अवश्य देखते हैं, लेकिन सफलता केवल उन्हीं लोगों के हाथ आती है, जो इसके बारे में वास्तिविक रूप से चिंतित होते हैं और इसे पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

जीवन में सफल होने के कुछ उपाय

हम सभी अपने जीवन में किसी न किसी उद्देश्य और मकसद के साथ जन्म लेते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिना किसी लक्ष्य के आपका ये महत्वपूर्ण जीवन व्यर्थ है। हम सभी अपने अंदर मौजूद अपनी क्षमताओं को किसी और से बेहतर समझते हैं यह केवल आप पर निर्भर करता हैं। जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी क्षमताओं का उपयोग ही हमें जीवन में सफल बनाता है। मैंने यहां निचे कुछ टिप्स दिए हैं जो आपको अपने जीवन में सफल होने में मददगार साबित हो सकता हैं।

  • अपने जीवन के लक्ष्य को पहचाने ं

दुनिया में हर कोई अपने अंदर एक विशेष प्रतिभा को लेकर पैदा होता है। आपको अपने उस प्रतिभा या खूबी को पहचानने की आवश्यकता है। किसी भी कार्य को करने के लिए आपको आपके जुनून की आवश्यकता है, और यही आपको वास्तविक खुशी और संतुष्टि देता है। यदि आप अपने जीवन के कार्य के जुनून को पहचान लेते हैं और उसके अनुसार कार्य करते हैं, तो आपकी सफलता का रास्ता साफ हो जाता है।

उदहारण के लिए यदि आपके पास नृत्य करने की प्रतिभा है, और आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने नृत्य की कला और अपने नृत्य कौशल को चमकाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यह आपको जीवन में एक बेहरतीन डांसर बना सकता है। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि अपने जीवन के लक्ष्य को पहचानना और उसपर तब तक काम करने की आवश्यकता है जब तक कि वो आपकी प्रतिभा को निखार नहीं देती है।

  • असफलता को स्वीकारने का साहस रखें

सफलता की राहों में कई प्रकार की चुनौतियां आती हैं। जो लोग वास्तव में अपने सपनों को पाने की इच्छा रखते हैं, वो अपने रस्ते में आने वालो चुनौतियों के सामना करके अपना रास्ता खुद बनाते हैं। ऐसा हो सकता है कि सफलता की राह की ओर बढ़ते समय आपको असफलता का भी सामना करना पड़े। आपको इस असफलता से नाउम्मीद नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी गलतियों की खोज करनी चाहिए, जिसके कारण आप असफल हुए हैं।

हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के अनुसार “फेल” शब्द का अर्थ है, “सीखने का पहला सबक या प्रयास” (First Attempt In Learning). असफलता हमेशा ही सफलता के साथ होती है। यह आपको आपकी गलतियां बताता है और आपको उनका एहसास कराता है। इसलिए आप बिल्कुल भी न घबराएं और अपनी असफलता को स्वीकारने का साहस रखें। सफलता एक लंबी प्रक्रिया है और इसलिए आपको अपने अंदर धैर्य रखने की आवश्यकता है। यह आपको निश्चित रूप में सफलता की ओर ले जाने में मदद करेगा।

  • कठोर परिश्रम

हमेशा से ही कहा जाता रहा है कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत का और कोई विकल्प नहीं होता है। जो लोग जन्म से प्रतिभाशाली होते हैं, उन्हें भी अपने जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। कड़ी मेहनत ही आपको आपके जुनून और आपके कौशल को बढ़ाने में आपकी मदद करती है। आपको अपने जीवन में वास्तविक रूप में सफल होने के लिए असाधारण रूप से कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।

  • खुद को प्रेरित रखें

जीवन के किसी भी हालत में आपको अपने लक्ष्य को कभी नहीं भूलना चाहिए। जैसा की आपने देखा होगा कि एक मकड़ी के जाले नस्ट होने के बावजूद भी वो मकड़ी अपनी आशा खोए बिना फिर से जाले की बुनाई करनी शुरू कर देती है। आपको अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आपको अपने लक्ष्य के प्रति बार-बार प्रेरणा मिलती रहें। यह आपके अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको बार-बार प्रेरित करता रहेगा।

जब आप सो रहे हो या आप जाग रहे हो तो आपको आपके लक्ष्य की तस्वीर आपकी आखों के सामने होनी चाहिए। इसके लिए आप कुछ ऐसा लिख सकते हैं या आप अपने कमरे की दीवारों पर कोई तस्वीर लगा सकते हैं, जो आपको आपके लक्ष्य की याद दिलाता रहे। उसे ऐसी जगह लगाए कि जब भी आप कमरे से बाहर निकले या प्रवेश करें तो उसे देखकर आपको ऊर्जा और प्रेरणा मिलती रहें। हमें जीवन में सफल होने के लिए प्रेरणा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है।

  • अनुशासित और समयबद्ध रहें

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन मे रहना और समय से हर कार्य को करना बहुत ही आवश्यक है। अनुशासित जीवन जीने से आपको अपने जीवन के लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने में आपको मदद मिलेगी। अपना लक्ष्य तय करने के बाद आपको उसे पूरा करने के लिए उचित योजना का निर्माण करना चाहिए। आपने जीवन में जिस भी लक्ष्य को तय किया है उसके लिए आपको उसका प्रबंधन करने की आवश्यकता है।

ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि समय सबसे कीमती होता है और अगर एक बार समय चला गया तो यह कभी वापस नहीं आएगा। अवसर केवल एक बार दस्तक देता है और आपको इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। इसलिए सही समय पर आपका सही निर्णय ही आपके सफल जीवन की राह तय करेगी।

क्या सफल होने का मतलब जीवन में बहुत सारा पैसा कमाना है ?

किसी व्यक्ति के लिए धन और सफलता दोनों ही बहुत आवश्यक हैं। हम सभी के जीवन के कुछ लक्ष्य अवश्य ही होते है और उस लक्ष्य को हासिल करने के बाद हमें एक अच्छा कैरियर मिलता है, इसके फलस्वरूप हम अच्छे पैसे कमाते है। यह सच है कि आपको जीवन की हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता है लेकिन केवल पैसा ही आपको जीवन में खुशी नहीं दे सकता है।

मेरे अनुसार अधिक कमाई करने वाला हर व्यक्ति वास्तव में सफल नहीं होता है। सफल होने का वास्तविक अर्थ है कि वह लक्ष्य हासिल करने के बाद आप जीवन में वो खुशी और संतुष्टि प्राप्त करना है जो आप अपने जीवन में पाना चाहते हैं। किसी बच्चे के लिए अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना उसके लिए उसकी सफलता है, अपने सपने की नौकरी पाना एक सफलता है, और अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम होना भी एक सफलता है।

अपने सपनों को पूरा करने का कार्य आपको बहुत ही खुश करता है, और यही सफलता का वास्तिविक अर्थ भी है। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो गलत तरीके से पैसा कमाते हैं, इसलिए वो काफी अमीर होते हैं। पर इसका यह मतलब नहीं है कि वो एक सफल व्यक्ति है। इस प्रकार बहुत सारा पैसा कमाने, सक्षम और सफल होने में एक बहुत बड़ा अंतर है। अमीरी सफलता को नापने का सही तरीका नहीं है। सफल होने का मतलब लोग समाज में इज़्ज़त, मान-सम्मान के साथ-साथ अच्छा पैसा कमाना हैं।

इस दुनिया में हर कोई सफल होने का सपना रखता है लेकिन कुछ लोग ही वास्तविक सफलता का स्वाद चखने में सक्षम हो पाते हैं। इस दुनिया में सब कुछ संभव है, लोग हर असंभव को संभव बना रहे हैं। उसी तरह सफल होना मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नहीं है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत, बलिदान, समर्पण, और सही समय पर प्रबंधन की आवश्यकता होती है। जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित करते हैं और अपने सपने को सच बनाने की तीव्र इच्छा रखते हैं, वो अपने जीवन में निश्चित रूप से ही सफलता को प्राप्त करने में सफल होते हैं।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जीवन कौशल क्या है? 10 प्रमुख जीवन कौशल (Life Skill In Hindi)

इस आर्टिकल में हम जीवन को अच्छे से जीने के लिए ज़रूरी कौशल जो कि जीवन कौशल होते है ,के वारे में जानेंगे कि जीवन कौशल क्या है ?जीवन कौशल के प्रमुख प्रकार कोनसे है?

जीवन कौशल सकारात्मक व्यवहार एवं अनुकूलन की वे क्षमताये है, जो व्यक्ति को अपने जीवन की चुनौतियों एवं मांगों से निपटने में सहायक होती है। 

जीवन कौशल एक व्यवहारिक परिवर्तन है जिसे जीवन के तीनों क्षेत्रों ज्ञान, अभिवृत्ति एवं कौशल में सन्तुलन के लिए बनाया गया है।

10 प्रमुख जीवन कौशल के प्रकार

जीवन कौशल Life Skill In Hindi

आत्मानुभूति

  • स्वयं की जिम्मेदारी समझना।
  • अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना।
  • अपने आश्रितों का सहारा देना।

खुद को दूसरों की जगह रख कर सोचना, दया भाव होना।

समस्या समाधान

  • समस्या के बारे में जनना।
  • संकल्पना निर्माण।
  • परीक्षण तथा निष्कर्ष।

निर्णय लेना

निर्णय लेने के समय संसाधन विकल्प, निर्णय का प्रभाव, निर्णय से सम्बंधित लोग, तथा सम्भावित परिणाम के बारे में सोचना।

सृजनात्मक सोच

कुछ नया रचने, आविष्कृत करने या पुनृसर्जित करने की प्रक्रिया, नया विचार-नवाचार सोचना |

प्रभावी सम्प्रेषण

सही समय पर , सही व्यक्ति तथा सही माद्यम का चयन करना प्रभावी सम्प्रेषण की श्रेणी में आता है।

अन्तः वैक्तिक सम्बन्ध

अपने रिस्तो को वरीयता देना तथा रिस्तो की इज्जत करना, तथा संतुलन बनाये रखना।

तनाव से निपटना

सकारात्मक सोचना, आँख बंद कर गहरी सांस लेना, व्यायाम तथा योगा करना।

भावुकता पर नियन्त्रण

वस्तुस्थिति का ध्यान रखना तथा क्रोध तथा दया का प्रदर्शन न करना।

आलोचनात्मक सोच

निष्पक्ष विचार होना तथा गुण व दोष दोनों पर विचार करना।

' src=

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

Related Posts

मापन का अर्थ – परिभाषा, क्षेत्र, विशेषताएं व आवश्यकता Measurement In Hindi

मनोवैज्ञानिको के अनुसार बुध्दि की परिभाषाएँ Definition Of Intelligence In Hindi

मूल्यांकन क्या है? मूल्यांकन व मापन में अंतर, विशेषताएं व विधि

मनोविज्ञान की शाखाएँ / क्षेत्र

वातावरण का अर्थ और प्रकार व बालक के विकास पर वातावरण का प्रभाव

भाषा कौशल LSRW -Language Skills In Hindi

पुरस्कार व दण्ड का अर्थ ,प्रकार ,लाभ एवं हानि (Reward And Punishment In Hindi)

अभिवृद्धि और विकास में अंतर व सिद्धांत

Popular Posts

कार रेसिंग गेम्स डाउनलोड -List 10 Top Car Racing Games In Hindi For Android/Pc

एरिक्सन का मनोसामाजिक विकास का सिद्धांत (Trick) -Manosamajik Vikas Ka Siddhant

Free Jio Caller tune Kaise Set Kare(Hindi)?-3 Popular Mathod

महिला सशक्तिकरण निबंध Essay On Women Empowerment In Hindi

RTI Act In Hindi 2005 – सूचना का अधिकार अधिनियम क्या है?

वाक्य – वाक्य की परिभाषा, प्रकार,भेद और उदाहरण : हिन्दी व्याकरण

Information About Sparrow In Hindi गौरैया चिड़िया के बारे में जानकारी

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • मेरा जीवन लक्ष्य पर निबंध |Essay on My Aim of Life in Hindi

life skills in hindi essay

मेरा जीवन लक्ष्य पर निबंध |Essay on My Aim of Life in Hindi!

मनुष्य का महत्वाकांक्षी होना एक स्वाभाविक गुण है । प्रत्येक व्यक्ति जीवन में कुछ न कुछ विशेष प्राप्त करना चाहता है । कुछ बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं तो कुछ व्यापार में अपना नाम कमाना चाहते हैं ।

इसी प्रकार कुछ समाज सेवा करना चाहते हैं तो कुछ भक्ति के मार्ग पर चलकर ईश्वर को पाने की चेष्टा करते है । सभी व्यक्तियों की इच्छाएँ अलग-अलग होती हैं परंतु इनमें से बहुत कम लोग ही अपनी इच्छा को साकार रूप में देख पाते हैं । थोड़े से भाग्यशाली अपनी इच्छा को मूर्त रूप दे पाते हैं । ऐसे व्यक्तियों में सामान्यता दृढ़ इच्छा-शक्ति होती है और वे एक निश्चित लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसर रहते हैं ।

मनुष्य के जीवन में एक निश्चित लक्ष्य का होना अनिवार्य है । लक्ष्यविहीन मनुष्य क्रिकेट के खेल में उस गेंदबाज की तरह होता है जो गेंद तो फेंकता है परंतु सामने विकेट नहीं होते । इसी भाँति हम परिकल्पना कर सकते हैं कि फुटबाल के खेल में जहाँ खिलाड़ी खेल रहे हों और वहाँ से गोल पोस्ट हटा दिया जाए तो ऐसी स्थिति में खिलाड़ी किस स्थिति में होंगे इस बात का अनुमान स्वत: ही लगाया जा सकता है । अत: जीवन में एक निश्चित लक्ष्य एवं निश्चित दिशा का होना अति आवश्यक है ।

मेरे जीवन का लक्ष्य है कि मैं बड़ा होकर चिकित्सक बनूँ और अपने चिकित्सा ज्ञान से उन सभी लोगों को लाभान्वित करूँ जो धन के अभाव में उचित चिकित्सा प्राप्त नहीं कर पाते हैं । मैं इस बात को अच्छी तरह समझता हूँ कि एक अच्छा चिकित्सक बनना आसान नहीं है ।

अच्छे विद्‌यालय का चयन, उसमें प्रवेश पाना तथा पढ़ाई में होने वाला खर्च आदि अनेक रुकावटें हैं । परंतु मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इन बाधाओं को पार कर सकूँगा । इसके लिए मैंने बहुत कड़ी मेहनत का संकल्प लिया है । उचित मार्गदर्शन के लिए मैं अपने अध्यापक व अनुभवी छात्रों का सहयोग ले रहा हूँ ।

चिकित्सक बनने के बाद मैं भारत के उन गाँवों में जाना चाहता हूँ जहाँ पर अच्छे चिकित्सक का अभाव है अथवा जहाँ पर चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था नहीं है । में उन सभी लोगों का इलाज नि:शुल्क करना चाहता हूँ जो धन के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं । इसके अतिरिक्त मैं उनमें अच्छे स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाना चाहता हूँ ।

ADVERTISEMENTS:

वे किस प्रकार जीवन-यापन करें, सफाई, स्वास्थ्य एवं संतुलित भोजन के महत्व को समझें, इसके लिए मैं व्यापक रूप से अपना योगदान देना चाहता हूँ । आजकल कुछ परंपरागत रोगों का इलाज तो आसानी से संभव है लेकिन उचित जानकारी का अभाव, रोग तीव्र होने पर ही इलाज के लिए तत्पर होना जैसी समस्याएँ अशिक्षितों एवं ग्रामीणों की प्रमुख समस्याएँ हैं ।

इस दिशा में मैं कुछ सार्थक कदम जरूर उठाना चाहूँगा । मेरे लक्ष्य में देश और समाज की सेवा का भाव निहित है । सभी लोगों, विशेषकर निर्धन लोगों को चिकित्सा तथा अच्छे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर मैं निश्चय ही आत्म-संतुष्टि प्राप्त करूँगा ।

समाचार-पत्रों व दूरदर्शन अथवा अन्य माध्यमों से जब मुझे इस बात की जानकारी प्राप्त होती है कि देश के गाँवों में प्रतिवर्ष हजारों लोग कुपोषण के कारण तथा उचित चिकित्सा के अभाव में मृत्यु के शिकार हो जाते हैं तो मुझे वास्तव में बहुत दु:ख होता है ।

यह निश्चय ही देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि मैं अपने देश और देशवासियों के लिए अपना योगदान कर सकूँगा । दूसरी ओर एड्‌स जैसी कई बीमारियाँ ऐसी हैं जिनके बारे में समाज को जागरूक बनाना अत्यावश्यक है ।

मुझे विश्वास है कि मेरे इस जीवन के लक्ष्य में गुरुजनों, सहपाठियों व माता-पिता सभी का सहयोग प्राप्त होगा । ईश्वर मेरे इस नेक कार्य व मेरे लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में मेरी सहायता करेंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है । मैं खुद भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा ।

Related Articles:

  • मेरा जीवन लक्ष्य | Paragraph on my Aim of My Life in Hindi
  • जीवन का परम लक्ष्य पर निबंध | Essay on The Ultimate Aim of Life in Hindi
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबन्ध | Essay on Aim of My Life in Hindi

जीवन में मेरा उद्देश्य पर निबंध 200, 500, शब्दों मे (My Aim In Life Essay in Hindi) 10 lines

life skills in hindi essay

My Aim In Life Essay in Hindi – एक लक्ष्यहीन व्यक्ति एक जहाज की तरह है जो समुद्र पर अपना नियंत्रण खो चुका है। उद्देश्य को कुछ हासिल करने की दृढ़ इच्छा के रूप में परिभाषित किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य होना चाहिए। यह एक व्यक्ति को उसके करियर की दिशा को समझने में मदद करता है।

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कुछ लक्ष्य होते हैं जिन्हें वह प्राप्त करना चाहता है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, उस व्यक्ति को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है, और लक्ष्य/लक्ष्य व्यक्ति को समाज में अपना मूल्य प्राप्त करने में मदद करते हैं। एक व्यक्ति का परिवेश एक लक्ष्य या उद्देश्य को प्रेरित करता है। सही लक्ष्य का चुनाव व्यक्ति को सही रास्ते पर ले जाता है। इसलिए एक सफल जीवन के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना बहुत महत्वपूर्ण है।

जीवन में मेरा उद्देश्य पर निबंध के बारे में 10 पंक्तियाँ (10 Lines about My Aim in Life Essay in Hindi)

  •  उद्देश्य एक लक्ष्य या उद्देश्य है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में होता है। यह एक व्यक्ति को निर्देशित करता है और उन्हें उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।
  • प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्यों को निर्धारित करना चाहिए। यह उन्हें करियर पथ को समझने में मदद करता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
  • जीवन में एक लक्ष्य एक व्यक्ति को पर्याप्त खुशी और खुशी देता है और दूसरों के लिए सर्वोत्तम संभव तरीके से जीवन जीने के लिए एक अग्रणी उदाहरण प्रस्तुत करता है।
  • अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, आपको सही उद्देश्य निर्धारित करने और उन्हें छोटे-छोटे वर्गों में विभाजित करने और उन्हें बनाने के लिए एक समयरेखा तैयार करने की आवश्यकता है।
  • हासिल करने की प्यास रखने वाले व्यक्ति को सक्रिय होना चाहिए, असफलता को गले लगाना चाहिए, अच्छी तरह से संतुलित होना चाहिए और आत्मविश्वास के साथ लोगों को अपने लक्ष्यों के बारे में बताना चाहिए। सकारात्मक रहें और अपने लक्ष्यों पर नज़र रखें।
  • अपने आस-पास की सभी नकारात्मकता से बचें, दूसरों से जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन लें, प्रतिक्रिया और आलोचनाओं के लिए खुले रहें और अपना लक्ष्य निर्धारित करें।
  •  मेरे जीवन का उद्देश्य एक शिक्षक बनना है क्योंकि मैं इसे सभी व्यवसायों में सबसे अच्छा मानता हूं। एक शिक्षक अपने सर्वोत्तम संभव तरीके से अपने समाज और देश की सेवा करता है।
  • अपने लक्ष्य के रूप में, मैं युवा मन में सही शिक्षा प्रदान करना और परिष्कृत गुणों को विकसित करना चाहता हूं और उन्हें देश का पथप्रदर्शक बनाना चाहता हूं।
  • मैं स्कूल में छात्रों के लिए एक पारिवारिक माहौल बनाना चाहता हूं और अपने छात्रों को प्राचीन काल के गुरुओं के रूप में पढ़ाना चाहता हूं।
  • प्रेरित और केंद्रित रहने का सबसे अच्छा तरीका है अपनी उपलब्धि की कल्पना करना और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करना।

इनके बारे मे भी जाने

छात्रों और बच्चों के लिए जीवन में मेरा उद्देश्य पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on My Aim In Life for Students and Kids in Hindi)

नीचे दो निबंध दिए गए हैं- एक लंबा, वर्णनात्मक निबंध और एक छोटा, संक्षिप्त निबंध। जीवन में मेरा लक्ष्य पर विस्तारित निबंध में 400-500 शब्द हैं। लंबा निबंध एक दिशानिर्देश है जो छात्रों को असाइनमेंट और परीक्षा में मदद करता है। जीवन में मेरा लक्ष्य पर लघु निबंध में 150-200 शब्द हैं और बच्चों और बच्चों को उनके क्लासवर्क के साथ मार्गदर्शन करता है।

जीवन में मेरा लक्ष्य 200 शब्दों पर लघु निबंध (Short Essay on My Aim in Life 200 Words in Hindi)

नीचे दिए गए मेरे उद्देश्य पर लघु निबंध कक्षा 1,2,3,4,5 और 6 के बच्चों और बच्चों के लिए है। निबंध बच्चों को उनके असाइनमेंट, समझने के अभ्यास और स्कूल की घटनाओं में मदद करता है।

हर व्यक्ति के जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए। एक लक्ष्य उन्हें अपने सपनों और लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है और उन्हें पहचान देता है। जो लोग अपने करियर की योजना नहीं बनाते हैं उनके जीवन का कोई उद्देश्य नहीं होता है। लक्ष्यहीन व्यक्ति बिना खंभे के भवन के समान होता है। वे शिकायत करते हैं, उछाले जाते हैं, और अक्सर अपने भाग्य को दोष देते हैं।

प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग उद्देश्य होते हैं। जहां कुछ लोग वकील बनने की ख्वाहिश रखते हैं, वहीं कुछ डॉक्टर बनना चाहते हैं। कुछ अपने पसंदीदा अभिनेता के आधार पर अभिनेता बनने के लिए सिम लगाते हैं, जबकि कुछ शिक्षक बनने के लिए प्रभावित हो सकते हैं।

लोग अपने परिवेश के अनुसार अपने लक्ष्य अपनाते हैं। हमें अपना लक्ष्य तय करते समय बहुत सतर्क रहना चाहिए- कुछ लक्ष्य उचित होते हैं, जबकि कुछ आपको गुमराह करते हैं। व्यक्ति को बाधाओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उसे हार नहीं माननी चाहिए, बल्कि तब तक कोशिश करनी चाहिए जब तक कि वे सफलता तक न पहुंच जाएं।

जीवन में मेरा उद्देश्य एक डॉक्टर बनना है और उन लोगों के लिए मुफ्त जांच करना है जो उन्हें वहन नहीं कर सकते। मैं जानता हूँ कि यह एक कठिन उद्देश्य है, लेकिन इसे पूरा करने के लिए, मुझे सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। एक डॉक्टर के रूप में मेरी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि गाँव में मुफ्त चिकित्सा सुविधा का निर्माण करना है जिससे ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा योजनाएँ प्रदान की जा सकें।

इस प्रकार, एक लक्ष्य होने से आपको केंद्रित रहने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। एक उचित योजना, सकारात्मक दृष्टिकोण और लक्ष्य का क्रियान्वयन आपको सफलता तक पहुंचने में मदद करेगा।

जीवन में मेरा लक्ष्य पर लंबा निबंध 500 शब्द (Long Essay On My Aim in Life 500 Words in Hindi)

मेरे उद्देश्य पर नीचे दिया गया लंबा निबंध प्रतियोगी परीक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों और क्रमशः 6,7,8,9 और 10 कक्षा से संबंधित छात्रों के लिए है। निबंध छात्रों को उनके कक्षा असाइनमेंट, बोध कार्यों और यहां तक ​​कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करता है।

एक उद्देश्य जीवन में एक लक्ष्य या उद्देश्य है – एक व्यक्ति जब युवा एक अंतरिक्ष यात्री, या नर्तक, या एक अभिनेता बनने का सपना देखता है। लक्ष्य आपको कोशिश करने में मदद करता है, या इसे हासिल करने की ख्वाहिश रखता है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्राथमिक कदम सही उद्देश्य निर्धारित करना है; फिर, अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे वर्गों में विभाजित करें और उन्हें बनाने के लिए एक समयरेखा तैयार करें। हालाँकि, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, आपको हर समय अंतराल पर चुनौतियों और बाधाओं को पार करना होगा।

एक लक्ष्यहीन व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकता है और जीवन के रास्ते में ठोकर खाता है। प्रत्येक व्यक्ति का एक निश्चित लक्ष्य होना चाहिए। यह किसी व्यक्ति के जीवन में अर्थ या उद्देश्य देता है। जीवन में एक उद्देश्य एक व्यक्ति को खुशी और खुशी प्रदान करता है और दूसरों के लिए सर्वोत्तम संभव तरीके से जीवन जीने के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

अलग-अलग व्यक्तियों के जीवन में अलग-अलग लक्ष्य होते हैं। कुछ लोगों का लक्ष्य वकील बनना और असहायों को न्यायपूर्ण और सटीक प्रदान करना हो सकता है, जबकि अन्य शिक्षक बनने और समाज की मदद करने का प्रयास कर सकते हैं। जीवन में लोगों की धारणा या झुकाव के अनुसार उद्देश्य अलग-अलग होते हैं।

लक्ष्य प्राप्ति के उपाय

अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए, आपको कुछ अपरिहार्य बिंदुओं को याद रखना होगा जो आपकी सफलता में सहायता करते हैं। अपने इरादों को हासिल करने की उत्सुकता रखने वाले व्यक्ति को सक्रिय, संतुलित, असफलता को गले लगाना चाहिए, सकारात्मक रहना चाहिए, अपने लक्ष्यों पर नज़र रखनी चाहिए और आत्मविश्वास के साथ सबको बताना चाहिए।

व्यक्ति को नकारात्मकता से बचना चाहिए, दूसरों से मार्गदर्शन लेना चाहिए, अपने लक्ष्यों के परिणाम की कल्पना करनी चाहिए, और प्रतिक्रिया के लिए खुला रहना चाहिए और अपना लक्ष्य रीसेट करना चाहिए।

जीवन में मेरा लक्ष्य

शिक्षा एक उभरता हुआ क्षेत्र है जो व्यक्ति को दुनिया बदलने की ताकत देता है। एक शिक्षक एक कुम्हार है जो जीवन भर व्यक्तियों को ढालता है। विलियन आर्थर वार्ड के अनुसार, एक असाधारण शिक्षक अपने छात्रों को पढ़ाता है, एक अच्छा शिक्षक अच्छी तरह से समझाता है, एक श्रेष्ठ शिक्षक प्रदर्शन करता है, जबकि सबसे उत्कृष्ट शिक्षक युवा मन को प्रेरित करता है।

जीवन में मेरा उद्देश्य एक शिक्षक बनना और युवा मन को प्रेरित करना है। मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि मैं एक शिक्षक बनने की इच्छा क्यों रखता हूं, और यह विकल्प जीवन के अनुभवों की एक श्रृंखला से निकला है। मेरा उद्देश्य इस सम्मानित पेशे का हिस्सा बनना है, और एक, छात्रों को प्रेरित करना है।

एक शिक्षक दुनिया की वांछित जरूरतों को बदलने और उसे बेहतर बनाने की क्षमता रखता है। वे एक छात्र के जीवन के कुछ पहलुओं को प्रभावित करते हैं। वे अपने शिक्षण के माध्यम से एक छात्र के जीवन को बना या बिगाड़ सकते हैं। मेरा उद्देश्य एक शिक्षक के रूप में मेरे उद्देश्य के रूप में व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों तरह की क्षतिपूर्ति प्राप्त करना है।

एक शिक्षक के रूप में मेरा लक्ष्य प्रत्येक छात्र को जीवन में एक बेहतर स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना और प्रभावित करना है और उन्हें चुनौतीपूर्ण दुनिया के माध्यम से जीवित रहने के लिए पर्याप्त ज्ञान देना है। मेरा उद्देश्य हर बढ़ते छात्र को शामिल करना है और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए उन्हें प्रभावित करना और समाज के उत्थान में योगदान देना है।

संक्षेप में, लक्ष्य रखने से व्यक्ति को बढ़ने और सफलता तक पहुँचने में मदद मिलती है। सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक दिमाग के साथ लक्ष्य निर्धारित करना और समय पर क्रियान्वित करना आवश्यक है।

  • My Best Friend Essay
  • My School Essay
  • pollution essay

जीवन में मेरा उद्देश्य पर निबंध अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

उद्देश्य क्या है एक उदाहरण दें.

एक उद्देश्य दिशा का एक उद्देश्य है जो आपको जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करता है। ऐम का एक उदाहरण कार या घर खरीदने के लिए पैसे बचाने की इच्छा है।

उद्देश्य अत्यधिक प्रासंगिक क्यों है?

जीवन में उद्देश्य महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें हमारे लक्ष्यों के लिए मार्गदर्शन करता है और उन्हें प्राप्त करने में हमारी सहायता करता है। सफल होने के लिए हमें Aim चाहिए; हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, खुशी और लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए सही नजरिया होना चाहिए।

कोई व्यक्ति जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त कर सकता है?

एक व्यक्ति को सक्रिय होना चाहिए, असफलता को स्वीकार करना चाहिए, सकारात्मक रहना चाहिए, अच्छी तरह से संतुलित होना चाहिए और अपने लक्ष्यों पर नज़र रखनी चाहिए। व्यक्ति को आत्मविश्वास के साथ दूसरों को बताना चाहिए, नकारात्मक परिवेश से बचना चाहिए, बड़ों से मार्गदर्शन लेना चाहिए और आलोचनाओं के लिए खुला रहना चाहिए और गलत होने पर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

life skills in hindi essay

मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – My Aim In Life Essay

My Aim In Life Essay

हर किसी के जीवन के लक्ष्य अलग-अलग होते हैं, कोई किसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है तो कोई किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाना चाहता है और नाम कमाना चाहता है, अर्थात लक्ष्य के द्धारा ही व्यक्ति एक सुखी जीवन का आनंद ले सकता है।

वहीं लक्ष्य एक अतिमहत्वपूर्ण विषय है, जिस पर कई बार स्कूलों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अथवा क्लास में बच्चों को “मेरे जीवन का लक्ष्य” पर निबंध (My Aim In Life Essay) लिखने के लिए कहा जाता है, इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ‘मेरे जीवन का लक्ष्य’ पर अलग-अलग शब्दों में निबंध उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि इस प्रकार है –

My Aim In Life Essay

“मेरे जीवन का लक्ष्य” पर निबंध नंबर – My Aim In Life Essay

जाहिर है कि इस दुनिया में हर व्यक्ति की सोच और उसका लक्ष्य अलग होता है। कोई एक आदर्श शिक्षक बनकर शिक्षित समाज का निर्माण कर देश का कल्याण करना चाहता है, तो कोई इंजीनियर बनकर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी करना चाहता है, तो कोई समाजसेवी बनकर समाज में फैली कुरोतियों को दूर करना चाहता है और जरूरतमंदों और असहायों की मद्द करना चाहता है।

सभी अपने सामर्थ्य और क्षमता के मुताबिक ही अपने-अपने लक्ष्यों का निर्धारण करते हैं, वैसे ही मैं जब भी किसी रोगी को दर्द से कराहता देखता हूं, या फिर जब किसी अस्वस्थ व्यक्ति की पीड़ा समझने की कोशिश करता हूं, तो अक्सर मेरे दिल और दिमाग में यही ख्याल आता है कि काश मै डॉक्टर होता तो इसकी मद्द कर पाता।

इसलिए मैने यह संकल्प लिया है कि मै डॉक्टर बनने के लिए पूरा प्रयास करूंगा और अपनी क्षमता शक्ति से अधिक मेहनत करूंगा ताकि मै एक सफल डॉक्टर बन सकूं।

आपको बता दूं कि मेरा अन्य लोगों की तरह डॉक्टर बनकर सिर्फ नोट छापने का कोई उद्देश्य नहीं है, बल्कि मैं डॉक्टर बनकर गंभीर रोगों से लड़ रहे गरीब और असहाय लोगों के काम आना चाहता हूं और एक स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहता हूं।

वहीं कई लोग पैसे के अभाव में और कुछ मजबूरियों के चलते डॉक्टर की डिग्री हासिल नहीं कर सकते, लेकिन मैं अक्सर यही सोचता हूं कि अगर मै डॉक्टर बनने का निश्चय किया है तो किसी भी हालत में अपने लक्ष्य को पाकर ही रहूंगा और रोगों से लड़ रहे लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाऊंगा, इसके साथ ही पीडि़त लोगों को उनके रोगों को दूर भगाने के लिए सही सलाह दूंगा। साथ ही उन्हें यह भी बताऊंगा कि वे कैसे स्वस्थ जीवन जीएं।

उपसंहार –

जाहिर है कि ज्यादातर लोग अपने जीवन में बड़े-बड़े सपने देखते हैं और लक्ष्यों का निर्धारण करते हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसे होते हैं, जो अपने लक्ष्यों को पाने के लिए निरंतर कोशिश करते हैं, ऐसे लोग ही अपने लक्ष्यों का आसानी से हासिल कर लेते हैं।

इसलिए हमें अपने जीवन के लक्ष्यों का निर्धारण करना चाहिए साथ ही इसे पाने के लिए निरंतर कोशिश भी करते रहना चाहिए। तभी हमारा जीवन सार्थक हो सकेगा।

Essay on Mere Jeevan ka Lakshya in Hindi

लक्ष्य को रखने वाला मनुष्य ही अपने जीवन में सही रास्ते पर चल सकता है और अपने परिवार और देश के विकास में सहयोग कर सकता है, वहीं लक्ष्यविहीन मनुष्य उस गेंदबाज की तरह होते हैं, जो गेंद तो फेंकते हैं लेकिन उसने सामने विकेट नहीं होते।

ऐसे मनुष्य को न तो समाज में कोई दर्जा मिलता है और न ही वह अपने जीवन में कभी आगे बढ़ सकता है, इसलिए हर किसी को अपने जीवन में लक्ष्यों का निर्धारण करना चाहिए। वैसे ही मैं भी अक्सर एक शिक्षक बनने के बारे में सोचता हूं, और एक आदर्श शिक्षक बनना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है-

मेरे जीवन का लक्ष्य –

मेरे जीवन का लक्ष्य एक शिक्षक बनना है – जाहिर है कि एक शिक्षक, समाज और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन कर उसे अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के काबिल बनाता है।

इसके साथ ही शिक्षक, शिष्य के अंदर सोचने-समझने की शक्ति विकसित करते हैं, और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, वहीं आज मै भी अपने टीचर की बदौलत ही इस काबिल बन पाया हूं कि अपने जीवन के लक्ष्यों का निर्धारण कर सकूं।

वहीं हो सकता है कि कुछ लोग मेरे शिक्षक बनने के इस लक्ष्य को छोटा समझें लेकिन अगर मुझे एक आदर्श शिक्षक बनने का मौका मिला तो यह मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात होगी, क्योंकि मैं शिक्षक बनकर कई छात्रों का सही मार्गदर्शन कर उनके भविष्य को संवारना चाहता हूं, और विकसित राष्ट्र की नींव रखना चाहता हूं।

क्योंकि एक शिक्षक बनकर ही समाज और राष्ट्र के हित के लिए काम किया जा सकता है, शिक्षक, समाज को एक नई दिशा देता है, और विद्यार्थियों को एक नया जीवन प्रदान करता है, इसलिए शिक्षक को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है, वहीं इस संदर्भ में कबीर जी का यह दोहा भी काफी प्रसिद्ध है –

गुरु गोबिन्द दोनों खड़े, काके लागू पाय बलिहारी, गुरु आपने, जिन गोबिन्द दियो बताय॥

इसके अलावा भी कई महान कवियों और महान पुरुषों ने शिक्षकों के महत्व को अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया है। जिसके बारे में गंभीरता से सोचते हुए मैने भी शिक्षक बनने का प्रण लिया है।

एक आदर्श शिक्षक बनने के लिए मै निरंतर प्रयासरत रहता हूं और मैं इसके लिए हिन्दी विषय से पीएचडी की पढ़ाई भी करना चाहता हूं, मै छात्रों को हिन्दी विषय के पूरी जानकारी देना चाहता हूं और मैं इसके हिन्दी साहित्य से लेकर व्याकरण तक का ज्ञान देना चाहता हूं।

इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को उनके कर्तव्यों का बोध करवाना चाहता हूं। और एक आदर्श शिक्षक बनकर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता हूं।

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि शिक्षक बनकर सिर्फ चंद पैसे कमाना चाहते हैं, और विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन नहीं करते हैं, मैं इस तरह का शिक्षक बिल्कुल भी नहीं बनना चाहता हूं।

आपको बता दूं कि मेरे जीवन का लक्ष्य एक ऐसा शिक्षक बनना है, जो देश और समाज के कल्याण में काम आ सके और विद्यार्थियों के भविष्य को सुनहरा बना सके।

उपसंहार

शिक्षक को समाज में सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है, क्योंकि शिक्षक ही किसी भी व्यक्ति का उसके जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में मद्द करता है, और उसके अंदर सामाजिक, मानसिक, आध्यात्मिक ज्ञान देता है। इसलिए मेरे जीवन का लक्ष्य एक आदर्श शिक्षक बनना है।

  • How to achieve goals

Note: अगर आपको My Aim In Life Essay in Hindi अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये। Note:   E-MAIL Subscription करे और पायें My Aim In Life Essay and personality development in Hindi articles और Essay आपके ईमेल पर।

1 thought on “मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – My Aim In Life Essay”

' src=

Thanks for helping me

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Sarkari Guider

जीवन कौशल क्या है , what is life skills in hindi

जीवन कौशल क्या है

अनुक्रम (Contents)

जीवन कौशल, अनुकूली तथा सकारात्मक व्यवहार की वे योग्यताएँ हैं जो व्यक्तियों को दैनिक जीवन की माँगों और चुनौतियों से प्रभावी तरीके निपटने के लिए सक्षम बनाती हैं। ये जीवन कौशल सीखे जा सकते हैं तथा उनमें सुधार भी किया जा सकता है। आग्रहिता, समय प्रबन्धन, सविवेक चिंतन, सम्बन्धों में सुधार, स्वयं की देखभाल के साथ-साथ ऐसी असहायक आदतों, जैसे- पूर्णतावादी होना, विलम्बन या टालना इत्यादि से मुक्ति, कुछ ऐसे जीवन कौशल हैं जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

आग्रहिता- आग्रहिता एक ऐसा व्यवहार या कौशल है जो हमारी भावनाओं, आवश्यकताओं, इच्छाओं तथा विचारों के सुस्पष्ट तथा विश्वासपूर्ण सम्प्रेषण में सहायक होता है। यह ऐसी योग्यता है जिसके द्वारा किसी के निवेदन को अस्वीकार करना, किसी विषय पर बिना आत्मचेतन के अपने मत को अभिव्यक्त करना, या फिर खुल कर ऐसे संगवेगों जैसे- प्रेम, क्रोध इत्यादि को अभिव्यक्त करना सम्भव होता है। यदि आप आग्रही हैं तो आप में उच्च आत्म विश्वास एवं आत्म-सम्मान तथा अपनी अस्मिता की एक अटूट भावना होती है।

समय प्रबन्धन- व्यक्ति अपना समय जैसे व्यतीत करते हैं वह अपने जीवन की गुणवत्ता को निर्धारित करता है। समय का प्रबन्धन तथा प्रत्यायोजित करना सीखने से, दबाव मुक्त होने में सहायता मिल सकती है। समय दबाव कम करने का एक प्रमुख तरीका, समय के प्रत्यक्षण में परिवर्तन लाना है। समय प्रबन्धन का प्रमुख नियम यह है कि आप जिन कार्यों को महत्त्व देते हैं उनका परिपालन करने में समय लगाएँ या उन कार्यों को करने में जो आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायक हों। आपको अपनी जानकारियों की वास्तविकताओं का पता हो, तथा कार्य को समय पर करें। यह स्पष्ट होना चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं तथा आप अपने जीवन में इन दोनों बातों में सामंजस्य स्थापित कर सके, इन पर समय प्रबन्ध निर्भर करता है।

स्वयं की देखभाल- यदि व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ, दुरुस्त तथा विश्रांत रखते हैं तो हम दैनिक जीवन के दबावों का सामना करने के लिए शारीरिक एवं सांवेगिक रूप से और अच्छी तरह तैयार रहते हैं। हमारे श्वसन का प्रतिरूप हमारी मानसिक तथा सांवेगिक स्थिति को परिलक्षित करता है। जब हम दबाव में होते हैं तो हमारा श्वसन और तेज हो जाता है, जिसके बीच-बीच में अक्सर आहें भी निकलती रहती हैं। सबसे अधिक विश्रांत श्वसन मन्द, मध्यपट या डायाफ्राम, अर्थात् सीना और उदर गुहिका के बीच एवं गुम्बदाकार पेशी, से उदर-केन्द्रित श्वसन होता है। पर्यावरणी दबाव, जैसे- शोर, प्रदूषण, दिक, प्रकाश, वर्ण इत्यादि सब हमारी मनोस्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। इनका निश्चित प्रभाव तनाव का सामना करने की हमारी क्षमता तथा कुशल-क्षेम पर पड़ता है।

आहार- संतुलित आहार व्यक्ति की मनःस्थिति को ठीक कर सकता है, ऊर्जा प्रदान कर सकता है, पेशियों का पोषण कर सकता है, परिसंचरण को समुन्नत कर सकता है, रोगों से रक्षा कर सकता है, प्रतिरक्षक तन्त्र को सशक्त बना सकता है तथा व्यक्ति को अधिक अच्छा अनुभव करा सकता है जिससे वह जीवन में दबावों का सामना और अच्छी तरह से कर सके। स्वास्थ्यकर जीवन की कुंजी है, दिन में तीन बार संतुलित आहार का सेवन करना। किसी व्यक्ति को कितने पोषण की आवश्यकता है, यह व्यक्ति की सक्रियता स्तर, आनुवंशिक प्रकृति, जलवायु तथा स्वास्थ्य के इतिहास पर निर्भर करता है। कोई व्यक्ति क्या भोजन करता है तथा उसका वजन कितना हैं, इसमें व्यवहारात्मक प्रक्रियाएँ निहित होती हैं। कुछ व्यक्ति पौष्टिक आहार तथा वजन का रख-रखाव सफलतापूर्वक कर पाते हैं किन्तु कुछ अन्य व्यक्ति मोटापे के शिकार हो जाते हैं। जब हम दबावग्रस्त होते हैं तो हम ‘आराम देने वाले भोजन’ जिनमें प्रायः अधिक वसा, नमक तथा चीनी होती है, का सेवन करना चाहते हैं ।

व्यायाम – बड़ी संख्या में किए गए अध्ययन शारीरिक स्वस्थता एवं स्वास्थ्य के बीच सुसंगत सकारात्मक सम्बन्धों की पुष्टि करते हैं। इसके अतिरिक्त, कोई व्यक्ति स्वास्थ्य की समुन्नति के लिए जो उपाय कर सकता है उसमें व्यायाम जीवन शैली में वह परिवर्तन है जिसे व्यापक रूप से लोकप्रिय अनुमोदन प्राप्त हैं। नियमित व्यायाम वजन तथा दबाव के प्रबन्धन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा दबाव, दुश्चिन्ता एवं अवसाद को घटाने में सकारात्मक प्रभाव प्रदर्शित करता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए जो व्यायाम आवश्यक है, उनमें तनन या खिंचाव व्यायाम जैसे- योग के आसन तथा वायुजीबी व्यायाम जैसे- दौड़ना, तैरना, साइकिल चलाना इत्यादि आते हैं। जहाँ खिंचाव वाले व्यायाम शान्तिदायक प्रभाव डालते हैं, वहाँ वायुजीवी व्यायाम शरीर के भाव.. प्रबोधन स्तर को बढ़ाते हैं। व्यायाम के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे दबाव प्रतिरोधक के रूप में कार्य करते हैं। अध्ययन प्रदर्शित करते हैं कि शारीरिक स्वस्थता, व्यक्तियों को सामान्य मानसिक तथा शारीरिक कुशल-क्षेम का अनुभव कराती है। उस समय भी जब जीवन में नकारात्मक घटनाएँ घट रही हो। जीवन कौशल वो सकारात्मक योग्यता है जो व्यक्ति को रोजमर्रा की जरूरतों तथा कठिनाइयों से जूझने में समर्थ बनाती है। जीवन कौशल हमारी सामाजिक सफलता और लम्बी अवधि की खुशी एवं सुख के लिए आवश्यक है।

Important Links

  • नवाचार का अर्थ, परिभाषा एवं नवाचार की विशेषताएँ | नवाचार की अवधारणा पर निबन्ध
  • नवाचार का उद्देश्य व आवश्यकता | Aims and Need of Innovation in Hindi
  • नवाचार में बाधाएँ तथा नवाचार की बाधाओं को दूर करने के उपाय
  • नवाचार का शिक्षा में महत्त्व- Importance of Innovation in Education in Hindi
  • शैक्षिक प्रशासन का अर्थ एंव परिभाषा | Meaning and Definitions of Educational Administration
  • शिक्षा की गुणवत्ता के मापदण्ड का अर्थ, उद्देश्य एंव समुदाय की भूमिका
  • विद्यालय को समुदाय के निकट लाने के उपाय | ways to bring school closer to the community
  • भारत और सामुदायिक विद्यालय | India and Community School in Hindi
  • विद्यालय प्रयोजन के लिए स्थानीय संसाधनों के प्रयोग | Use of Local Resources
  • विद्यालय व सामुदायिक सम्बन्धों की नूतन स्थिति क्या है?
  • विद्यालय सामुदायिक को स्थापित करने के उपाय | Measures to establish a school community
  • समुदाय का अर्थ एंव इसके प्रभाव | Meaning and Effects of Community in Hindi
  • पाठ्य-सहगामी क्रियाओं का अर्थ, उद्देश्य, महत्व एवं संगठन के सिद्धान्त
  • अध्यापक की व्यावसायिक अभिवृद्धि का अर्थ एंव गुण | Qualities of teacher’s Professional growth
  • आदर्श अध्यापक के गुण | Qualities of an Ideal Teacher in Hindi
  • एक आदर्श अध्यापक के महत्व | Importance of an ideal Teacher in Hindi
  • अध्यापक के गुण, भूमिका और कर्त्तव्य | Qualities, roles and Duties of Teacher in Hindi
  • विद्यालय संगठन में निरीक्षण का क्या महत्त्व है? Importance of inspection in school organization
  • विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कर्त्तव्य और उत्तरदायित्व | Duties and Responsibilities of School Headmaster
  • एक योग्य प्रधानाध्यापक में किन-किन गुणों का होना आवश्यक है? विस्तृत विवेचना कीजिए।
  • निरौपचारिक शिक्षा की परिभाषा, उद्देश्य, विशेषताएँ
  • पुस्तकालय का महत्त्व | Importance of Library in Hindi
  • विद्यालय पुस्तकालय की वर्तमान दशा-व्यवस्था और प्रकार का वर्णन कीजिए।
  • विद्यालय पुस्तकालय का क्या महत्व है? What is the Importance of school library?
  • विद्यालय छात्रावास भवन | School Hostel Building in Hindi
  • छात्रावास अधीक्षक के गुण एवं दायित्व | Qualities and Responsibilities of Hostel Superintendent
  • विद्यालय-भवन तथा विद्यालय की स्थिति की संक्षिप्त विवेचना कीजिए।
  • विद्यालय-भवन के प्रमुख भाग | Main Parts of School Building in Hindi
  • Disclaimer : Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: [email protected]

You may also like

शिक्षा का सिद्धान्त, महत्त्व, सिद्धान्तों का दार्शनिक आधार तथा प्लेटो का शिक्षा सिद्धान्त

शिक्षा का सिद्धान्त, महत्त्व, सिद्धान्तों का दार्शनिक...

शिक्षा के सार्वभौमीकरण (Universalization of Education )

शिक्षा के सार्वभौमीकरण (Universalization of Education...

सामाजिक परिवर्तन के कारक

सामाजिक परिवर्तन के कारक (Factors of Social Change) in...

सामाजिक परिवर्तन का अर्थ तथा विशेषताएँ

सामाजिक परिवर्तन (Social Change): अर्थ तथा विशेषताएँ...

बौद्ध कालीन शिक्षा (Buddhist Education)

बौद्ध कालीन शिक्षा (Buddhist Education): की विशेषताएँ...

शिक्षा मनोविज्ञान का कार्य क्षेत्र

शिक्षा मनोविज्ञान का कार्य क्षेत्र (Scope of...

About the author.

' src=

Sarkari Guider Team

Leave a comment x.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

ख्याल रखे.com

पाठकों के पसंदीदा लेख

  • काम के बोझ से तंग आकर ये बड़ी गलती करते है कुछ लोग
  • क्रिसमस डे पर निबंध - Christmas Essay In Hindi
  • रक्षाबंधन पर 5 शानदार कविता - Poem on Raksha Bandhan in Hindi
  • रक्षाबंधन शायरी एवं स्टेटस - Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindi

जीवन के अनुभव से बड़ी सीख – Life Experience In hindi

जीवन में अनुभव का महत्व.

Apne Jivan ke Anubhav Essay in Hindi

मेरी आज की पोस्ट का शीर्षक अनुभव यानि तजुर्बा हैं। यकीनन आपके लिए यह कोई नया शब्द नहीं होगा; क्योंकि अपने दैनिक जीवन में अकसर यह शब्द सुनते ही रहते हैं कि फला टीचर को हिन्दी विषय का बड़ा अनुभव है उन्हीं से कोचिंग पढ़ना चाहिए, बुजुर्गों को जिंदगी का असली तजुर्बा होता हैं इसलिए वह हमारा सही मार्गदर्शन कर सकते हैं या फिर जिंदगी का अनुभव मेरा बहुत ख़राब है इत्यादि।

कहने का अर्थ है कि, इंसान बनने की राह में अनुभव का विशेष स्थान है। यह अनुभव  सामान्य हों या महत्वपूर्ण सभी इंसानों के जीवन में  महत्व रखता है । इनसे हानि का कोई आधार नहीं होता।  बल्कि इनसे तो जीवन निखरता है। यदि आप वास्तविकता में अपना मूल्य बढ़ाना चाहते है और अपने जीवन की सफलता सुनिश्चित करना चाहते है तो अपने अनुभवों से सीख लेना अभी से शुरू कर दें। क्योंकि आपके अनुभव आपकी जिंदगी से कमाया हुआ वह फल है, जो आपको हर समय काम आयेगा। आपके अनुभव आपकी ऐसी कीमती वस्तु हैं जो, जितना अधिक पास होगा, उतना ही वो खास होगा और आप सारे जहा में बाट सकेंगें, फिर भी वो ख़तम नहीं होगी। आपको बस कुछ बातें अमल में लानी होंगी…

जीवन में पछतावा करना छोड़ो, कुछ ऐसा करो कि तुम्हें छोड़ने वाले पछताऐ।

हम सब अपने जीवन में कई कठिन परीक्षाओं से गुजरते रहते हैं। कई बार गलतियां होती हैं तो कई बार विफल रह जाते हैं। कई बार तो जीवन में ऐसी घटनाएँ घटती है, जिनको लेकर हम जीवन भर रोते रहते है, ऐसा समझते है कि मानों सब कुछ ख़त्म हो गया। कभी – कभी तो लगता है कि ईश्वर हमारे साथ ही ऐसा क्यों करते हैं, आखिर क्यों बार – बार मुश्किलें आती है। लिहाजा यह सोचकर हम लोग और परेशान हो जाते हैं। जबकि मुश्किलें तो जीवन का एक दृष्टिकोण है, जो हमें यह बताता है कि जीवन को कैसे जिया जाए। यदि मुश्किलों से सामना ही न हो तो वह जीवन कैसा ?

नीरस है वह जीवन, जिसमें संघर्ष नहीं, मुश्किलें नहीं। या यूं कहें कि  मुश्किलें तो हर किसी के दिल के इरादे आजमाती हैं, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं। हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं। इतना ही नहीं जिंदगी की वास्तविक समझ इन मुश्किल बाधाओं से मिलने वाले अनुभवों से ही पैदा होती है।

मुश्किलों से उपजे जिंदगी के अनुभव से बड़ा और बेहतरीन न कोई मार्गदर्शक होता है, न कोई शिक्षक होता है और न ही कोई सचेतक होता हैं। अनुभव रहित जीवन बिन पतवार की हिचकोले खाती हुई नाव के सामान है। लेकिन अनुभव तभी गुणकारी होता है जब हम उसे कर्म की कसौटी पर उसके खरे पन को जांचते है और बदली हुई परिस्थितियों के हिसाब से उसमे निरंतर सुधार लाते रहे।

कड़वे अनुभव हैं शिक्षक 

महान वैज्ञानिक नील्स बोर न फर्राटे से बोल पाते थे और न सही ढ़ंग से लिख पाते थे । स्कूल में उन्हें डेनिश भाषा में वाक्य संयोजन सही न कर पाने के कारण डांट पड़ती रहती थी। कई बार साफ़ न लिखने के कारण शोध पत्र रिजेक्ट हो जाते, इसलिए वह अपना शोध पत्र मां से बोलकर लिखवाते। उन्हें जीवन में कई कड़वे अनुभव हुए पर वह हताश नहीं हुए और अनुभवों से सीखने की कोशिश अपनी जारी रखी। अंततः वह एक महान वैज्ञानिक बनने में सफल हुए।

स्वयं का निर्णय महत्वपूर्ण 

साफ्टवेयर कम्पनी बनाने का निर्णय उनका सही साबित हुआ मगर यह जरुरी नहीं कि आप जो भी निर्णय लेंगे , उनमें सौ प्रतिशत सफलता मिलेगी ही, लेकिन यह तय है कि जीवन के खट्टे- मीठे अनुभव बहुत कुछ सिखाते हैं । खुद मैंने भी जीवन में कई निर्णय लिया जो कि गलत साबित हुए पर बहुत से निर्णय ऐसे भी थे जो सही थे ।  और अपने इन्ही सही और गलत निर्णयों के अनुभव से मेरे सामने बहुत से नए रास्ते खुलते गए ।

रामायण में जब भगवान राम ने रावण का वध किया तो मरने से पहले उसने लक्ष्‍मण को कुछ बातें सिखाई थीं। ये ऐसी बाते हैं, जो आपके-हमारे लिए आज के संदर्भ में भी उतनी ही सटीक हैं जितनी कि उस समय के लिए थीं । मृत्यु – शैया पड़े रावण ने लक्ष्मण को उपदेश देते हुए कहा कि हमें अपने साथ ही दूसरों के अनुभव से भी सीख लेनी चाहिए । अत: दूसरों के अनुभव कड़वे हो या फिर सुखद जीवन में उनसे भी सीख लेनी चाहिए। अनुभवों की यही तो विशेषता है की कहीं से मिले उसे झपट लों वह आपके साथ जीवन के हर हालात में सर्वपक्षीय विकास करते हैं। बशर्ते अनुभवों से आप अपने जीवन की राह मुक्कमल करना चाहते हो।

Click Here to View: यौन संबंध की शिक्षा एचआईवी/एड्स से सुरक्षा बच्चो को अच्छे संस्कार कैसे दे नैतिक मूल्य परक शिक्षा की अनिवार्यता और महत्व नैतिक शिक्षा से दें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार  

प्रिय पाठकों  आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें। आप अपने सुझाव को इस लिंक Facebook Page  के जरिये भी हमसे साझा कर सकते है। और हाँ हमारा free email subscription जरुर ले ताकि मैं अपने future posts सीधे आपके inbox में भेज सकूं। धन्यवाद!

' src=

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • CBSE Class 10th

CBSE Class 12th

  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes

NCERT Syllabus

  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25

NCERT Solutions

  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Main Question Paper
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Main Advanced Admit Card
  • AP EAPCET Hall Ticket
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Admit Card
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Admit Card 2024
  • NEET PG Application Form 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET Exam City Intimation Slip 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET Mock Test 2024
  • CUET Admit card 2024
  • CUET PG Syllabus 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Syllabus 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • IGNOU Result
  • CUET City Intimation Slip 2024 Live

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi) - हिंदी निबंध लेखन, हिंदी निबंध 100, 200, 300, 500 शब्दों में

हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) - छात्र जीवन में विभिन्न विषयों पर हिंदी निबंध (essay in hindi) लिखने की आवश्यकता होती है। हिंदी निबंध लेखन (essay writing in hindi) के कई फायदे हैं। हिंदी निबंध से किसी विषय से जुड़ी जानकारी को व्यवस्थित रूप देना आ जाता है तथा विचारों को अभिव्यक्त करने का कौशल विकसित होता है। हिंदी निबंध (hindi nibandh) लिखने की गतिविधि से इन विषयों पर छात्रों के ज्ञान के दायरे का विस्तार होता है जो कि शिक्षा के अहम उद्देश्यों में से एक है। हिंदी में निबंध या लेख लिखने से विषय के बारे में समालोचनात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। साथ ही अच्छा हिंदी निबंध (hindi nibandh) लिखने पर अंक भी अच्छे प्राप्त होते हैं। इसके अलावा हिंदी निबंध (hindi nibandh) किसी विषय से जुड़े आपके पूर्वाग्रहों को दूर कर सटीक जानकारी प्रदान करते हैं जिससे अज्ञानता की वजह से हम लोगों के सामने शर्मिंदा होने से बच जाते हैं।

आइए सबसे पहले जानते हैं कि हिंदी में निबंध की परिभाषा (definition of essay) क्या होती है?

हिंदी निबंध (hindi nibandh) : निबंध के अंग कौन-कौन से होते हैं, हिंदी निबंध (hindi nibandh) : निबंध के प्रकार (types of essay), हिंदी निबंध (hindi nibandh) : निबंध में उद्धरण का महत्व, मजदूर दिवस पर निबंध (labour day essay in hindi) - 10 लाइन, 300 शब्द, संक्षिप्त भाषण, सुभाष चंद्र बोस पर निबंध (subhash chandra bose essay in hindi), गणतंत्र दिवस पर निबंध (republic day essay in hindi), गणतंत्र दिवस पर भाषण (republic day speech in hindi), मोबाइल फोन पर निबंध (essay on mobile phone in hindi), हिंदी दिवस पर निबंध (essay on hindi diwas in hindi), मकर संक्रांति पर निबंध (essay on makar sankranti in hindi), ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध - कारण और समाधान (global warming essay in hindi), भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध (corruption in india essay in hindi), गुरु नानक जयंती पर निबंध (essay on guru nanak jayanti in hindi), मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध ( my pet dog essay in hindi), स्वामी विवेकानंद पर निबंध ( swami vivekananda essay in hindi), महिला सशक्तीकरण पर निबंध (women empowerment essay), भगत सिंह निबंध (bhagat singh essay in hindi), वसुधैव कुटुंबकम् पर निबंध (vasudhaiva kutumbakam essay), गाय पर निबंध (essay on cow in hindi), क्रिसमस पर निबंध (christmas in hindi), रक्षाबंधन पर निबंध (rakshabandhan par nibandh), होली का निबंध (essay on holi in hindi), विजयदशमी अथवा दशहरा पर हिंदी में निबंध (essay in hindi on dussehra or vijayadashmi), दिवाली पर हिंदी में निबंध (essay in hindi on diwali), बाल दिवस पर हिंदी में भाषण (children’s day speech in hindi), हिंदी दिवस पर भाषण (hindi diwas speech), हिंदी दिवस पर कविता (hindi diwas poem), स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day essay), प्रदूषण पर निबंध (essay on pollution in hindi), वायु प्रदूषण पर हिंदी में निबंध (essay in hindi on air pollution), जलवायु परिवर्तन पर हिंदी में निबंध (essay in hindi on climate change), पर्यावरण दिवस पर निबंध (essay on environment day in hindi), मेरा प्रिय खेल पर निबंध (essay on my favourite game in hindi), विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (wonder of science essay in hindi), शिक्षक दिवस पर निबंध (teachers day essay in hindi), अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध (essay on international women’s day in hindi), बाल श्रम पर निबंध (child labour essay in hindi), मेरा प्रिय नेता: एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (apj abdul kalam essay in hindi), मेरा प्रिय मित्र (my best friend nibandh), सरोजिनी नायडू पर निबंध (sarojini naidu essay in hindi).

हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi) - हिंदी निबंध लेखन, हिंदी निबंध 100, 200, 300, 500 शब्दों में

कुछ सामान्य विषयों (common topics) पर जानकारी जुटाने में छात्रों की सहायता करने के उद्देश्य से हमने हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) और भाषणों के रूप में कई लेख तैयार किए हैं। स्कूली छात्रों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हिंदी निबंध (hindi nibandh), भाषण तथा कविता (useful essays, speeches and poems) से उनको बहुत मदद मिलेगी तथा उनके ज्ञान के दायरे में विस्तार होगा। ऐसे में यदि कभी परीक्षा में इससे संबंधित निबंध आ जाए या भाषण देना होगा, तो छात्र उन परिस्थितियों / प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पाएँगे।

महत्वपूर्ण लेख :

  • 10वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
  • 12वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
  • क्या एनसीईआरटी पुस्तकें जेईई मेन की तैयारी के लिए काफी हैं?
  • कक्षा 9वीं से नीट की तैयारी कैसे करें

छात्र जीवन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के सबसे सुनहरे समय में से एक होता है जिसमें उसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वास्तव में जीवन की आपाधापी और चिंताओं से परे मस्ती से भरा छात्र जीवन ज्ञान अर्जित करने को समर्पित होता है। छात्र जीवन में अर्जित ज्ञान भावी जीवन तथा करियर के लिए सशक्त आधार तैयार करने का काम करता है। नींव जितनी अच्छी और मजबूत होगी उस पर तैयार होने वाला भवन भी उतना ही मजबूत होगा और जीवन उतना ही सुखद और चिंतारहित होगा। इसे देखते हुए स्कूलों में शिक्षक छात्रों को विषयों से संबंधित अकादमिक ज्ञान से लैस करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की पाठ्येतर गतिविधियों के जरिए उनके ज्ञान के दायरे का विस्तार करने का प्रयास करते हैं। इन पाठ्येतर गतिविधियों में समय-समय पर हिंदी निबंध (hindi nibandh) या लेख और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करना शामिल है।

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

  • डॉक्टर कैसे बनें?
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें
  • इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

निबंध, गद्य विधा की एक लेखन शैली है। हिंदी साहित्य कोष के अनुसार निबंध ‘किसी विषय या वस्तु पर उसके स्वरूप, प्रकृति, गुण-दोष आदि की दृष्टि से लेखक की गद्यात्मक अभिव्यक्ति है।’ एक अन्य परिभाषा में सीमित समय और सीमित शब्दों में क्रमबद्ध विचारों की अभिव्यक्ति को निबंध की संज्ञा दी गई है। इस तरह कह सकते हैं कि मोटे तौर पर किसी विषय पर अपने विचारों को लिखकर की गई अभिव्यक्ति ही निबंध है।

अन्य महत्वपूर्ण लेख :

  • हिंदी दिवस पर भाषण
  • हिंदी दिवस पर कविता
  • हिंदी पत्र लेखन

आइए अब जानते हैं कि निबंध के कितने अंग होते हैं और इन्हें किस प्रकार प्रभावपूर्ण ढंग से लिखकर आकर्षक बनाया जा सकता है। किसी भी हिंदी निबंध (Essay in hindi) के मोटे तौर पर तीन भाग होते हैं। ये हैं - प्रस्तावना या भूमिका, विषय विस्तार और उपसंहार।

प्रस्तावना (भूमिका)- हिंदी निबंध के इस हिस्से में विषय से पाठकों का परिचय कराया जाता है। निबंध की भूमिका या प्रस्तावना, इसका बेहद अहम हिस्सा होती है। जितनी अच्छी भूमिका होगी पाठकों की रुचि भी निबंध में उतनी ही अधिक होगी। प्रस्तावना छोटी और सटीक होनी चाहिए ताकि पाठक संपूर्ण हिंदी लेख (hindi me lekh) पढ़ने को प्रेरित हों और जुड़ाव बना सकें।

विषय विस्तार- निबंध का यह मुख्य भाग होता है जिसमें विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इसमें इसके सभी संभव पहलुओं की जानकारी दी जाती है। हिंदी निबंध (hindi nibandh) के इस हिस्से में अपने विचारों को सिलसिलेवार ढंग से लिखकर अभिव्यक्त करने की खूबी का प्रदर्शन करना होता है।

उपसंहार- निबंध का यह अंतिम भाग होता है, इसमें हिंदी निबंध (hindi nibandh) के विषय पर अपने विचारों का सार रखते हुए पाठक के सामने निष्कर्ष रखा जाता है।

ये भी देखें :

अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन

अग्निपथ योजना एडमिट कार्ड

अग्निपथ योजना सिलेबस

अंत में यह जानना भी अत्यधिक आवश्यक है कि निबंध कितने प्रकार के होते हैं। मोटे तौर निबंध को निम्नलिखित श्रेणियों में रखा जाता है-

वर्णनात्मक निबंध - इस तरह के निबंधों में किसी घटना, वस्तु, स्थान, यात्रा आदि का वर्णन किया जाता है। इसमें त्योहार, यात्रा, आयोजन आदि पर लेखन शामिल है। इनमें घटनाओं का एक क्रम होता है और इस तरह के निबंध लिखने आसान होते हैं।

विचारात्मक निबंध - इस तरह के निबंधों में मनन-चिंतन की अधिक आवश्यकता होती है। अक्सर ये किसी समस्या – सामाजिक, राजनीतिक या व्यक्तिगत- पर लिखे जाते हैं। विज्ञान वरदान या अभिशाप, राष्ट्रीय एकता की समस्या, बेरोजगारी की समस्या आदि ऐसे विषय हो सकते हैं। इन हिंदी निबंधों (hindi nibandh) में विषय के अच्छे-बुरे पहलुओं पर विचार व्यक्त किया जाता है और समस्या को दूर करने के उपाय भी सुझाए जाते हैं।

भावात्मक निबंध - ऐसे निबंध जिनमें भावनाओं को व्यक्त करने की अधिक स्वतंत्रता होती है। इनमें कल्पनाशीलता के लिए अधिक छूट होती है। भाव की प्रधानता के कारण इन निबंधों में लेखक की आत्मीयता झलकती है। मेरा प्रिय मित्र, यदि मैं डॉक्टर होता जैसे विषय इस श्रेणी में रखे जा सकते हैं।

इसके साथ ही विषय वस्तु की दृष्टि से भी निबंधों को सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसी बहुत सी श्रेणियों में बाँटा जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

  • केंद्रीय विद्यालय एडमिशन
  • नवोदय कक्षा 6 प्रवेश
  • एनवीएस एडमिशन कक्षा 9

जिस प्रकार बातचीत को आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए लोग मुहावरे, लोकोक्तियों, सूक्तियों, दोहों, कविताओं आदि की मदद लेते हैं, ठीक उसी तरह निबंध को भी प्रभावी बनाने के लिए इनकी सहायता ली जानी चाहिए। उदाहरण के लिए मित्रता पर हिंदी निबंध (hindi nibandh) लिखते समय तुलसीदास जी की इन पंक्तियों की मदद ले सकते हैं -

जे न मित्र दुख होंहि दुखारी, तिन्हिं बिलोकत पातक भारी।

यानि कि जो व्यक्ति मित्र के दुख से दुखी नहीं होता है, उनको देखने से बड़ा पाप होता है।

हिंदी या मातृभाषा पर निबंध लिखते समय भारतेंदु हरिश्चंद्र की पंक्तियों का प्रयोग करने से चार चाँद लग जाएगा-

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल

बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।

प्रासंगिकता और अपने विवेक के अनुसार लेखक निबंधों में ऐसी सामग्री का उपयोग निबंध को प्रभावी बनाने के लिए कर सकते हैं। इनका भंडार तैयार करने के लिए जब कभी कोई पंक्ति या उद्धरण अच्छा लगे, तो एकत्रित करते रहें और समय-समय पर इनको दोहराते रहें।

उपरोक्त सभी प्रारूपों का उपयोग कर छात्रों के लिए हमने निम्नलिखित हिंदी में निबंध (Essay in Hindi) तैयार किए हैं -

दुनिया के कई देशों में मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर वर्ष 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। इसे लेबर डे, श्रमिक दिवस या मई डे भी कहा जाता है। श्रम दिवस एक विशेष दिन है जो मजदूरों और श्रम वर्ग को समर्पित है। यह मजदूरों की कड़ी मेहनत को सम्मानित करने का दिन है। ज्यादातर देशों में इसे 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्रम दिवस का इतिहास और उत्पत्ति अलग-अलग देशों में अलग-अलग है। विद्यार्थियों को कक्षा में मजदूर दिवस पर निबंध लिखने, मजदूर दिवस पर भाषण देने के लिए कहा जाता है। इस निबंध की मदद से विद्यार्थी अपनी तैयारी कर सकते हैं।

सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नेता थे और बाद में उन्होंने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया। इसके माध्यम से भारत में सभी ब्रिटिश विरोधी ताकतों को एकजुट करने की पहल की थी। बोस ब्रिटिश सरकार के मुखर आलोचक थे और स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए और अधिक आक्रामक कार्रवाई की वकालत करते थे। विद्यार्थियों को अक्सर कक्षा और परीक्षा में सुभाष चंद्र बोस जयंती (subhash chandra bose jayanti) या सुभाष चंद्र बोस पर हिंदी में निबंध (subhash chandra bose essay in hindi) लिखने को कहा जाता है। यहां सुभाष चंद्र बोस पर 100, 200 और 500 शब्दों का निबंध दिया गया है।

भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के सम्मान में स्कूलों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। गणतंत्र दिवस के दिन सभी स्कूलों, सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में झंडोत्तोलन होता है। राष्ट्रगान गाया जाता है। मिठाईयां बांटी जाती है और अवकाश रहता है। छात्रों और बच्चों के लिए 100, 200 और 500 शब्दों में गणतंत्र दिवस पर निबंध पढ़ें।

26 जनवरी, 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया, इसमें भारत को गणतांत्रिक व्यवस्था वाला देश बनाने की राह तैयार की गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण (रिपब्लिक डे स्पीच) देने के लिए हिंदी भाषण की उपयुक्त सामग्री (Republic Day Speech Ideas) की यदि आपको भी तलाश है तो समझ लीजिए कि गणतंत्र दिवस पर भाषण (Republic Day speech in Hindi) की आपकी तलाश यहां खत्म होती है। इस राष्ट्रीय पर्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक बनाने और उनके ज्ञान को परखने के लिए गणतत्र दिवस पर निबंध (Republic day essay) लिखने का प्रश्न भी परीक्षाओं में पूछा जाता है। इस लेख में दी गई जानकारी की मदद से Gantantra Diwas par nibandh लिखने में भी मदद मिलेगी। Gantantra Diwas par lekh bhashan तैयार करने में इस लेख में दी गई जानकारी की मदद लें और अच्छा प्रदर्शन करें।

मोबाइल फ़ोन को सेल्युलर फ़ोन भी कहा जाता है। मोबाइल आज आधुनिक प्रौद्योगिकी का एक अहम हिस्सा है जिसने दुनिया को एक साथ लाकर हमारे जीवन को बहुत प्रभावित किया है। मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। मोबाइल में इंटरनेट के इस्तेमाल ने कई कामों को बेहद आसान कर दिया है। मनोरंजन, संचार के साथ रोजमर्रा के कामों में भी इसकी अहम भूमिका हो गई है। इस निबंध में मोबाइल फोन के बारे में बताया गया है।

भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने जनभाषा हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया। इस दिन की याद में हर वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। वहीं हिंदी भाषा को सम्मान देने के लिए 10 जनवरी को प्रतिवर्ष विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Diwas) मनाया जाता है। इस लेख में राष्ट्रीय हिंदी दिवस (14 सितंबर) और विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) के बारे में चर्चा की गई है।

मकर संक्रांति का त्योहार यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में 14 जनवरी को मनाया जाता है। इसे खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान के बाद पूजा करके दान करते हैं। इस दिन खिचड़ी, तिल-गुड, चिउड़ा-दही खाने का रिवाज है। प्रयागराज में इस दिन से कुंभ मेला आरंभ होता है। इस लेख में मकर संक्रांति के बारे में बताया गया है।

पर्यावरण से संबंधित मुद्दों की चर्चा करते समय ग्लोबल वार्मिंग की चर्चा अक्सर होती है। ग्लोबल वार्मिंग का संबंध वैश्विक तापमान में वृद्धि से है। इसके अनेक कारण हैं। इनमें वनों का लगातार कम होना और ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन प्रमुख है। वनों का विस्तार करके और ग्रीन हाउस गैसों पर नियंत्रण करके हम ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठा सकते हैं। ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध- कारण और समाधान में इस विषय पर चर्चा की गई है।

भारत में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है। समाचारों में अक्सर भ्रष्टाचार से जुड़े मामले प्रकाश में आते रहते हैं। सरकार ने भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए कई उपाय किए हैं। अलग-अलग एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई करती रहती हैं। फिर भी आम जनता को भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है। हालांकि डिजीटल इंडिया की पहल के बाद कई मामलों में पारदर्शिता आई है। लेकिन भ्रष्टाचार के मामले कम हुए है, समाप्त नहीं हुए हैं। भ्रष्टाचार पर निबंध के माध्यम से आपको इस विषय पर सभी पहलुओं की जानकारी मिलेगी।

समय-समय पर ईश्वरीय शक्ति का एहसास कराने के लिए संत-महापुरुषों का जन्म होता रहा है। गुरु नानक भी ऐसे ही विभूति थे। उन्होंने अपने कार्यों से लोगों को चमत्कृत कर दिया। गुरु नानक की तर्कसम्मत बातों से आम जनमानस उनका मुरीद हो गया। उन्होंने दुनिया को मानवता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। भारत, पाकिस्तान, अरब और अन्य जगहों पर वर्षों तक यात्रा की और लोगों को उपदेश दिए। गुरु नानक जयंती पर निबंध से आपको उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी मिलेगी।

कुत्ता हमारे आसपास रहने वाला जानवर है। सड़कों पर, गलियों में कहीं भी कुत्ते घूमते हुए दिख जाते हैं। शौक से लोग कुत्तों को पालते भी हैं। क्योंकि वे घर की रखवाली में सहायक होते हैं। बच्चों को अक्सर परीक्षा में मेरा पालतू कुत्ता विषय पर निबंध लिखने को कहा जाता है। यह लेख बच्चों को मेरा पालतू कुत्ता विषय पर निबंध लिखने में सहायक होगा।

स्वामी विवेकानंद जी हमारे देश का गौरव हैं। विश्व-पटल पर वास्तविक भारत को उजागर करने का कार्य सबसे पहले किसी ने किया तो वें स्वामी विवेकानंद जी ही थे। उन्होंने ही विश्व को भारतीय मानसिकता, विचार, धर्म, और प्रवृति से परिचित करवाया। स्वामी विवेकानंद जी के बारे में जानने के लिए आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए। यह लेख निश्चित रूप से आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन करेगा।

हम सभी ने "महिला सशक्तिकरण" या नारी सशक्तिकरण के बारे में सुना होगा। "महिला सशक्तिकरण"(mahila sashaktikaran essay) समाज में महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ बनाने और सभी लैंगिक असमानताओं को कम करने के लिए किए गए कार्यों को संदर्भित करता है। व्यापक अर्थ में, यह विभिन्न नीतिगत उपायों को लागू करके महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण से संबंधित है। प्रत्येक बालिका की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करना और उनकी शिक्षा को अनिवार्य बनाना, महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस लेख में "महिला सशक्तिकरण"(mahila sashaktikaran essay) पर कुछ सैंपल निबंध दिए गए हैं, जो निश्चित रूप से सभी के लिए सहायक होंगे।

भगत सिंह एक युवा क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ते हुए बहुत कम उम्र में ही अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। देश के लिए उनकी भक्ति निर्विवाद है। शहीद भगत सिंह महज 23 साल की उम्र में शहीद हो गए। उन्होंने न केवल भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, बल्कि वह इसे हासिल करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने को भी तैयार थे। उनके निधन से पूरे देश में देशभक्ति की भावना प्रबल हो गई। उनके समर्थकों द्वारा उन्हें शहीद के रूप में सम्मानित किया गया था। वह हमेशा हमारे बीच शहीद भगत सिंह के नाम से ही जाने जाएंगे। भगत सिंह के जीवन परिचय के लिए अक्सर छोटी कक्षा के छात्रों को भगत सिंह पर निबंध तैयार करने को कहा जाता है। इस लेख के माध्यम से आपको भगत सिंह पर निबंध तैयार करने में सहायता मिलेगी।

वसुधैव कुटुंबकम एक संस्कृत वाक्यांश है जिसका अर्थ है "संपूर्ण विश्व एक परिवार है"। यह महा उपनिषद् से लिया गया है। वसुधैव कुटुंबकम वह दार्शनिक अवधारणा है जो सार्वभौमिक भाईचारे और सभी प्राणियों के परस्पर संबंध के विचार को पोषित करती है। यह वाक्यांश संदेश देता है कि प्रत्येक व्यक्ति वैश्विक समुदाय का सदस्य है और हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, सभी की गरिमा का ध्यान रखने के साथ ही सबके प्रति दयाभाव रखना चाहिए। वसुधैव कुटुंबकम की भावना को पोषित करने की आवश्यकता सदैव रही है पर इसकी आवश्यकता इस समय में पहले से कहीं अधिक है। समय की जरूरत को देखते हुए इसके महत्व से भावी नागरिकों को अवगत कराने के लिए वसुधैव कुटुंबकम विषय पर निबंध या भाषणों का आयोजन भी स्कूलों में किया जाता है। कॅरियर्स360 के द्वारा छात्रों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वसुधैव कुटुंबकम विषय पर यह लेख तैयार किया गया है।

गाय भारत के एक बेहद महत्वपूर्ण पशु में से एक है जिस पर न जाने कितने ही लोगों की आजीविका आश्रित है क्योंकि गाय के शरीर से प्राप्त होने वाली हर वस्तु का उपयोग भारतीय लोगों द्वारा किसी न किसी रूप में किया जाता है। ना सिर्फ आजीविका के लिहाज से, बल्कि आस्था के दृष्टिकोण से भी भारत में गाय एक महत्वपूर्ण पशु है क्योंकि भारत में मौजूद सबसे बड़ी आबादी यानी हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए गाय आस्था का प्रतीक है। ऐसे में विद्यालयों में गाय को लेकर निबंध लिखने का कार्य दिया जाना आम है। गाय के इस निबंध के माध्यम से छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले गाय पर निबंध को लिखने में भी सहायता मिलेगी।

क्रिसमस (christmas in hindi) भारत सहित दुनिया भर में मनाए जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है। प्रत्येक वर्ष इसे 25 दिसंबर को मनाया जाता है। क्रिसमस का महत्व समझाने के लिए कई बार स्कूलों में बच्चों को क्रिसमस पर निबंध (christmas in hindi) लिखने का कार्य दिया जाता है। क्रिसमस पर एग्जाम के लिए प्रभावी निबंध तैयार करने का तरीका सीखें।

रक्षाबंधन हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह पर्व पूरी तरह से भाई और बहन के रिश्ते को समर्पित त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षाबंधन बांध कर उनके लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को कोई तोहफा देने के साथ ही जीवन भर उनके सुख-दुख में उनका साथ देने का वचन देते हैं। इस दिन छोटी बच्चियाँ देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन पर हिंदी में निबंध (essay on rakshabandhan in hindi) आधारित इस लेख से विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के त्योहार पर न सिर्फ लेख लिखने में सहायता प्राप्त होगी, बल्कि वे इसकी सहायता से रक्षाबंधन के पर्व का महत्व भी समझ सकेंगे।

होली त्योहार जल्द ही देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला है। होली आकर्षक और मनोहर रंगों का त्योहार है, यह एक ऐसा त्योहार है जो हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन की सीमा से परे जाकर लोगों को भाई-चारे का संदेश देता है। होली अंदर के अहंकार और बुराई को मिटा कर सभी के साथ हिल-मिलकर, भाई-चारे, प्रेम और सौहार्द्र के साथ रहने का त्योहार है। होली पर हिंदी में निबंध (hindi mein holi par nibandh) को पढ़ने से होली के सभी पहलुओं को जानने में मदद मिलेगी और यदि परीक्षा में holi par hindi mein nibandh लिखने को आया तो अच्छा अंक लाने में भी सहायता मिलेगी।

दशहरा हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। बच्चों को विद्यालयों में दशहरा पर निबंध (Essay in hindi on Dussehra) लिखने को भी कहा जाता है, जिससे उनकी दशहरा के प्रति उत्सुकता बनी रहे और उन्हें दशहरा के बारे पूर्ण जानकारी भी मिले। दशहरा पर निबंध (Essay on Dussehra in Hindi) के इस लेख में हम देखेंगे कि लोग दशहरा कैसे और क्यों मनाते हैं, इसलिए हिंदी में दशहरा पर निबंध (Essay on Dussehra in Hindi) के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

हमें उम्मीद है कि दीवाली त्योहार पर हिंदी में निबंध उन युवा शिक्षार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो इस विषय पर निबंध लिखना चाहते हैं। हमने नीचे दिए गए निबंध में शुभ दिवाली त्योहार (Diwali Festival) के सार को सही ठहराने के लिए अपनी ओर से एक मामूली प्रयास किया है। बच्चे दिवाली पर हिंदी के इस निबंध से कुछ सीख कर लाभ उठा सकते हैं कि वाक्यों को कैसे तैयार किया जाए, Class 1 से 10 तक के लिए दीपावली पर निबंध हिंदी में तैयार करने के लिए इसके लिंक पर जाएँ।

बाल दिवस पर भाषण (Children's Day Speech In Hindi), बाल दिवस पर हिंदी में निबंध (Children's Day essay In Hindi), बाल दिवस गीत, कविता पाठ, चित्रकला, खेलकूद आदि से जुड़ी प्रतियोगिताएं बाल दिवस के मौके पर आयोजित की जाती हैं। स्कूलों में बाल दिवस पर भाषण देने और बाल दिवस पर हिंदी में निबंध लिखने के लिए उपयोगी सामग्री इस लेख में मिलेगी जिसकी मदद से बाल दिवस पर भाषण देने और बाल दिवस के लिए निबंध तैयार करने में मदद मिलेगी। कई बार तो परीक्षाओं में भी बाल दिवस पर लेख लिखने का प्रश्न पूछा जाता है। इसमें भी यह लेख मददगार होगा।

हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। भारत देश अनेकता में एकता वाला देश है। अपने विविध धर्म, संस्कृति, भाषाओं और परंपराओं के साथ, भारत के लोग सद्भाव, एकता और सौहार्द के साथ रहते हैं। भारत में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं में, हिंदी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली और बोली जाने वाली भाषा है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप में अपनाया गया था। हमारी मातृभाषा हिंदी और देश के प्रति सम्मान दिखाने के लिए हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है। हिंदी दिवस पर भाषण के लिए उपयोगी जानकारी इस लेख में मिलेगी।

हिन्दी में कवियों की परम्परा बहुत लम्बी है। हिंदी के महान कवियों ने कालजयी रचनाएं लिखी हैं। हिंदी में निबंध और वाद-विवाद आदि का जितना महत्व है उतना ही महत्व हिंदी कविताओं और कविता-पाठ का भी है। हिंदी दिवस पर विद्यालय या अन्य किसी आयोजन पर हिंदी कविता भी चार चाँद लगाने का काम करेगी। हिंदी दिवस कविता के इस लेख में हम हिंदी भाषा के सम्मान में रचित, हिंदी का महत्व बतलाती विभिन्न कविताओं की जानकारी दी गई है।

15 अगस्त, 1947 को हमारा देश भारत 200 सालों के अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था। यही वजह है कि यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया और इसे भारत के स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा। इस दिन देश के प्रधानमंत्री लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते तो हैं ही और साथ ही इसके बाद वे पूरे देश को लालकिले से संबोधित भी करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री का पूरा भाषण टीवी व रेडियो के माध्यम से पूरे देश में प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा देश भर में इस दिन सभी कार्यालयों में छुट्टी होती है। स्कूल्स व कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्वतंत्रता दिवस से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी जो निश्चित तौर पर आपके लिए लेख लिखने में सहायक सिद्ध होगी।

प्रदूषण पृथ्वी पर वर्तमान के उन प्रमुख मुद्दों में से एक है, जो हमारी पृथ्वी को व्यापक स्तर पर प्रभावित कर रहा है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो लंबे समय से चर्चा में है, 21वीं सदी में इसका हानिकारक प्रभाव बड़े पैमाने पर महसूस किया जा रहा है। हालांकि विभिन्न देशों की सरकारों ने इन प्रभावों को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है। इससे कई प्राकृतिक प्रक्रियाओं में गड़बड़ी आती है। इतना ही नहीं, आज कई वनस्पतियां और जीव-जंतु या तो विलुप्त हो चुके हैं या विलुप्त होने की कगार पर हैं। प्रदूषण की मात्रा में तेजी से वृद्धि के कारण पशु तेजी से न सिर्फ अपना घर खो रहे हैं, बल्कि जीने लायक प्रकृति को भी खो रहे हैं। प्रदूषण ने दुनिया भर के कई प्रमुख शहरों को प्रभावित किया है। इन प्रदूषित शहरों में से अधिकांश भारत में ही स्थित हैं। दुनिया के कुछ सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली, कानपुर, बामेंडा, मॉस्को, हेज़, चेरनोबिल, बीजिंग शामिल हैं। हालांकि इन शहरों ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ और बहुत ही तेजी के साथ किए जाने की जरूरत है।

वायु प्रदूषण पर हिंदी में निबंध के ज़रिए हम इसके बारे में थोड़ा गहराई से जानेंगे। वायु प्रदूषण पर लेख (Essay on Air Pollution) से इस समस्या को जहाँ समझने में आसानी होगी वहीं हम वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार पहलुओं के बारे में भी जान सकेंगे। इससे स्कूली विद्यार्थियों को वायु प्रदूषण पर निबंध (Essay on Air Pollution) तैयार करने में भी मदद होगी। हिंदी में वायु प्रदूषण पर निबंध से परीक्षा में बेहतर स्कोर लाने में मदद मिलेगी।

एक बड़े भू-क्षेत्र में लंबे समय तक रहने वाले मौसम की औसत स्थिति को जलवायु की संज्ञा दी जाती है। किसी भू-भाग की जलवायु पर उसकी भौगोलिक स्थिति का सर्वाधिक असर पड़ता है। पृथ्वी ग्रह का बुखार (तापमान) लगातार बढ़ रहा है। सरकारों को इसमें नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने होंगे। जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने के लिए सरकारों को सतत विकास के उपायों में निवेश करने, ग्रीन जॉब, हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण की ओर आगे बढ़ने की जरूरत है। पृथ्वी पर जीवन को बचाए रखने, इसे स्वस्थ रखने और ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से निपटने के लिए सभी देशों को मिलकर ईमानदारी से काम करना होगा। ग्लोबल वार्मिंग या जलवायु परिवर्तन पर निबंध के जरिए छात्रों को इस विषय और इससे जुड़ी समस्याओं और समाधान के बारे में जानने को मिलेगा।

हमारी यह पृथ्वी जिस पर हम सभी निवास करते हैं इसके पर्यावरण के संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) हर साल 5 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1972 में मानव पर्यावरण पर आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मलेन के दौरान हुई थी। पहला विश्व पर्यावरण दिवस (Environment Day) 5 जून 1974 को “केवल एक पृथ्वी” (Only One Earth) स्लोगन/थीम के साथ मनाया गया था, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने भी भाग लिया था। इसी सम्मलेन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की भी स्थापना की गई थी। इस विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) को मनाने का उद्देश्य विश्व के लोगों के भीतर पर्यावरण (Environment) के प्रति जागरूकता लाना और साथ ही प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना भी है। इसी विषय पर विचार करते हुए 19 नवंबर, 1986 को पर्यवरण संरक्षण अधिनियम लागू किया गया तथा 1987 से हर वर्ष पर्यावरण दिवस की मेजबानी करने के लिए अलग-अलग देश को चुना गया।

आज के युग में जब हम अपना अधिकतर समय पढाई पर केंद्रित करने का प्रयास करते नजर आते हैं और साथ ही अपना ज़्यादातर समय ऑनलाइन रह कर व्यतीत करना पसंद करते हैं, ऐसे में हमारे जीवन में खेलों का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। खेल हमारे लिए केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, अपितु हमारे सर्वांगीण विकास का एक माध्यम भी है। हमारे जीवन में खेल उतना ही जरूरी है, जितना पढाई करना। आज कल के युग में मानव जीवन में शारीरिक कार्य की तुलना में मानसिक कार्य में बढ़ोतरी हुई है और हमारी जीवन शैली भी बदल गई है, हम रात को देर से सोते हैं और साथ ही सुबह देर से उठते हैं। जाहिर है कि यह दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है और इसके साथ ही कार्य या पढाई की वजह से मानसिक तनाव पहले की तुलना में वृद्धि महसूस की जा सकती है। ऐसी स्थिति में जब हमारे जीवन में शारीरिक परिश्रम अधिक नहीं है, तो हमारे जीवन में खेलो का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है।

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सिलेबस 2024
  • यूपी बोर्ड 12वीं सिलेबस 2024
  • आरबीएसई 10वीं का सिलेबस 2023

हमेशा से कहा जाता रहा है कि ‘आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है’, जैसे-जैसे मानव की आवश्यकता बढती गई, वैसे-वैसे उसने अपनी सुविधा के लिए अविष्कार करना आरंभ किया। विज्ञान से तात्पर्य एक ऐसे व्यवस्थित ज्ञान से है जो विचार, अवलोकन तथा प्रयोगों से प्राप्त किया जाता है, जो कि किसी अध्ययन की प्रकृति या सिद्धांतों की जानकारी प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं। विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिए भी किया जाता है, जो तथ्य, सिद्धांत और तरीकों का प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करता है।

शिक्षक अपने शिष्य के जीवन के साथ साथ उसके चरित्र निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कहा जाता है कि सबसे पहली गुरु माँ होती है, जो अपने बच्चों को जीवन प्रदान करने के साथ-साथ जीवन के आधार का ज्ञान भी देती है। इसके बाद अन्य शिक्षकों का स्थान होता है। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करना बहुत ही बड़ा और कठिन कार्य है। व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसके चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करना भी उसी प्रकार का कार्य है, जैसे कोई कुम्हार मिट्टी से बर्तन बनाने का कार्य करता है। इसी प्रकार शिक्षक अपने छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उसके व्यक्तित्व का निर्माण भी करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत 1908 में हुई थी, जब न्यूयॉर्क शहर की सड़को पर हजारों महिलाएं घंटों काम के लिए बेहतर वेतन और सम्मान तथा समानता के अधिकार को प्राप्त करने के लिए उतरी थीं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का प्रस्ताव क्लारा जेटकिन का था जिन्होंने 1910 में यह प्रस्ताव रखा था। पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्ज़रलैंड में मनाया गया था।

हम उम्मीद करते हैं कि स्कूली छात्रों के लिए तैयार उपयोगी हिंदी में निबंध, भाषण और कविता (Essays, speech and poems for school students) के इस संकलन से निश्चित तौर पर छात्रों को मदद मिलेगी।

  • आरबीएसई 12वीं का सिलेबस
  • एमपी बोर्ड 10वीं सिलेबस
  • एमपी बोर्ड 12वीं सिलेबस

बाल श्रम को बच्चो द्वारा रोजगार के लिए किसी भी प्रकार के कार्य को करने के रूप में परिभाषित किया गया है जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा डालता है और उन्हें मूलभूत शैक्षिक और मनोरंजक जरूरतों तक पहुंच से वंचित करता है। एक बच्चे को आम तौर व्यस्क तब माना जाता है जब वह पंद्रह वर्ष या उससे अधिक का हो जाता है। इस आयु सीमा से कम के बच्चों को किसी भी प्रकार के जबरन रोजगार में संलग्न होने की अनुमति नहीं है। बाल श्रम बच्चों को सामान्य परवरिश का अनुभव करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने और उनके शारीरिक और भावनात्मक विकास में बाधा के रूप में देखा जाता है। जानिए कैसे तैयार करें बाल श्रम या फिर कहें तो बाल मजदूरी पर निबंध।

एपीजे अब्दुल कलाम की गिनती आला दर्जे के वैज्ञानिक होने के साथ ही प्रभावी नेता के तौर पर भी होती है। वह 21वीं सदी के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक हैं। कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति बने, अपने कार्यकाल में समाज को लाभ पहुंचाने वाली कई पहलों की शुरुआत की। मेरा प्रिय नेता विषय पर अक्सर परीक्षा में निबंध लिखने का प्रश्न पूछा जाता है। जानिए कैसे तैयार करें अपने प्रिय नेता: एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध।

हमारे जीवन में बहुत सारे लोग आते हैं। उनमें से कई को भुला दिया जाता है, लेकिन कुछ का हम पर स्थायी प्रभाव पड़ता है। भले ही हमारे कई दोस्त हों, उनमें से कम ही हमारे अच्छे दोस्त होते हैं। कहा भी जाता है कि सौ दोस्तों की भीड़ के मुक़ाबले जीवन में एक सच्चा/अच्छा दोस्त होना काफी है। यह लेख छात्रों को 'मेरे प्रिय मित्र'(My Best Friend Nibandh) पर निबंध तैयार करने में सहायता करेगा।

3 फरवरी, 1879 को भारत के हैदराबाद में एक बंगाली परिवार ने सरोजिनी नायडू का दुनिया में स्वागत किया। उन्होंने कम उम्र में ही कविता लिखना शुरू कर दिया था। उन्होंने कैम्ब्रिज में किंग्स कॉलेज और गिर्टन, दोनों ही पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की। जब वह एक बच्ची थी, तो कुछ भारतीय परिवारों ने अपनी बेटियों को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। हालाँकि, सरोजिनी नायडू के परिवार ने लगातार उदार मूल्यों का समर्थन किया। वह न्याय की लड़ाई में विरोध की प्रभावशीलता पर विश्वास करते हुए बड़ी हुई। सरोजिनी नायडू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें।

  • 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?
  • 10वीं क्लास से नीट की तैयारी कैसे करें?
  • 12वीं के बाद नीट के बिना किए जा सकने वाले मेडिकल कोर्स

Frequently Asked Question (FAQs)

किसी भी हिंदी निबंध (Essay in hindi) को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है- ये हैं- प्रस्तावना या भूमिका, विषय विस्तार और उपसंहार (conclusion)।

हिंदी निबंध लेखन शैली की दृष्टि से मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं-

वर्णनात्मक हिंदी निबंध - इस तरह के निबंधों में किसी घटना, वस्तु, स्थान, यात्रा आदि का वर्णन किया जाता है।

विचारात्मक निबंध - इस तरह के निबंधों में मनन-चिंतन की अधिक आवश्यकता होती है।

भावात्मक निबंध - ऐसे निबंध जिनमें भावनाओं को व्यक्त करने की अधिक स्वतंत्रता होती है।

विषय वस्तु की दृष्टि से भी निबंधों को सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसी बहुत सी श्रेणियों में बाँटा जा सकता है।

निबंध में समुचित जगहों पर मुहावरे, लोकोक्तियों, सूक्तियों, दोहों, कविता का प्रयोग करके इसे प्रभावी बनाने में मदद मिलती है। हिंदी निबंध के प्रभावी होने पर न केवल बेहतर अंक मिलेंगी बल्कि असल जीवन में अपनी बात रखने का कौशल भी विकसित होगा।

कुछ उपयोगी विषयों पर हिंदी में निबंध के लिए ऊपर लेख में दिए गए लिंक्स की मदद ली जा सकती है।

निबंध, गद्य विधा की एक लेखन शैली है। हिंदी साहित्य कोष के अनुसार निबंध ‘किसी विषय या वस्तु पर उसके स्वरूप, प्रकृति, गुण-दोष आदि की दृष्टि से लेखक की गद्यात्मक अभिव्यक्ति है।’ एक अन्य परिभाषा में सीमित समय और सीमित शब्दों में क्रमबद्ध विचारों की अभिव्यक्ति को निबंध की संज्ञा दी गई है। इस तरह कह सकते हैं कि मोटे तौर पर किसी विषय पर अपने विचारों को लिखकर की गई अभिव्यक्ति निबंध है।

  • Latest Articles
  • Popular Articles

Upcoming School Exams

National institute of open schooling 12th examination.

Admit Card Date : 28 March,2024 - 22 May,2024

National Institute of Open Schooling 10th examination

Madhya pradesh board 10th examination.

Application Date : 01 May,2024 - 20 May,2024

Madhya Pradesh Board 12th Examination

Uttar pradesh board 12th examination.

Application Date : 07 May,2024 - 31 May,2024

Explore on Careers360

  • Board Exams
  • Top Schools
  • Navodaya Vidyalaya
  • NCERT Solutions for Class 10
  • NCERT Solutions for Class 9
  • NCERT Solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 6

NCERT Exemplars

  • NCERT Exemplar
  • NCERT Exemplar Class 9 solutions
  • NCERT Exemplar Class 10 solutions
  • NCERT Exemplar Class 11 Solutions
  • NCERT Exemplar Class 12 Solutions
  • NCERT Books for class 6
  • NCERT Books for class 7
  • NCERT Books for class 8
  • NCERT Books for class 9
  • NCERT Books for Class 10
  • NCERT Books for Class 11
  • NCERT Books for Class 12
  • NCERT Notes for Class 9
  • NCERT Notes for Class 10
  • NCERT Notes for Class 11
  • NCERT Notes for Class 12
  • NCERT Syllabus for Class 6
  • NCERT Syllabus for Class 7
  • NCERT Syllabus for class 8
  • NCERT Syllabus for class 9
  • NCERT Syllabus for Class 10
  • NCERT Syllabus for Class 11
  • NCERT Syllabus for Class 12
  • CBSE Date Sheet
  • CBSE Syllabus
  • CBSE Admit Card
  • CBSE Result
  • CBSE Result Name and State Wise
  • CBSE Passing Marks

CBSE Class 10

  • CBSE Board Class 10th
  • CBSE Class 10 Date Sheet
  • CBSE Class 10 Syllabus
  • CBSE 10th Exam Pattern
  • CBSE Class 10 Answer Key
  • CBSE 10th Admit Card
  • CBSE 10th Result
  • CBSE 10th Toppers
  • CBSE Board Class 12th
  • CBSE Class 12 Date Sheet
  • CBSE Class 12 Admit Card
  • CBSE Class 12 Syllabus
  • CBSE Class 12 Exam Pattern
  • CBSE Class 12 Answer Key
  • CBSE 12th Result
  • CBSE Class 12 Toppers

CISCE Board 10th

  • ICSE 10th time table
  • ICSE 10th Syllabus
  • ICSE 10th exam pattern
  • ICSE 10th Question Papers
  • ICSE 10th Result
  • ICSE 10th Toppers
  • ISC 12th Board
  • ISC 12th Time Table
  • ISC Syllabus
  • ISC 12th Question Papers
  • ISC 12th Result
  • IMO Syllabus
  • IMO Sample Papers
  • IMO Answer Key
  • IEO Syllabus
  • IEO Answer Key
  • NSO Syllabus
  • NSO Sample Papers
  • NSO Answer Key
  • NMMS Application form
  • NMMS Scholarship
  • NMMS Eligibility
  • NMMS Exam Pattern
  • NMMS Admit Card
  • NMMS Question Paper
  • NMMS Answer Key
  • NMMS Syllabus
  • NMMS Result
  • NTSE Application Form
  • NTSE Eligibility Criteria
  • NTSE Exam Pattern
  • NTSE Admit Card
  • NTSE Syllabus
  • NTSE Question Papers
  • NTSE Answer Key
  • NTSE Cutoff
  • NTSE Result

Schools By Medium

  • Malayalam Medium Schools in India
  • Urdu Medium Schools in India
  • Telugu Medium Schools in India
  • Karnataka Board PUE Schools in India
  • Bengali Medium Schools in India
  • Marathi Medium Schools in India

By Ownership

  • Central Government Schools in India
  • Private Schools in India
  • Schools in Delhi
  • Schools in Lucknow
  • Schools in Kolkata
  • Schools in Pune
  • Schools in Bangalore
  • Schools in Chennai
  • Schools in Mumbai
  • Schools in Hyderabad
  • Schools in Gurgaon
  • Schools in Ahmedabad
  • Schools in Uttar Pradesh
  • Schools in Maharashtra
  • Schools in Karnataka
  • Schools in Haryana
  • Schools in Punjab
  • Schools in Andhra Pradesh
  • Schools in Madhya Pradesh
  • Schools in Rajasthan
  • Schools in Tamil Nadu
  • NVS Admit Card
  • Navodaya Result
  • Navodaya Exam Date
  • Navodaya Vidyalaya Admission Class 6
  • JNVST admit card for class 6
  • JNVST class 6 answer key
  • JNVST class 6 Result
  • JNVST Class 6 Exam Pattern
  • Navodaya Vidyalaya Admission
  • JNVST class 9 exam pattern
  • JNVST class 9 answer key
  • JNVST class 9 Result

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

Happy Hindi

  • Stock Market
  • Inspiration
  • Personal Finance
  • Govt Scheme
  • Web Stories
  • Private Policy

जीवन क्या है? What is Life In Hindi

Thoughts on Life

Life – जीवन

विलियम शेक्सपियर ( William Shakespeare ) ने कहा था कि जिंदगी एक रंगमंच है और हम लोग इस रंगमंच के कलाकार | सभी लोग जीवन (Life) को अपने- अपने नजरिये से देखते है| कोई कहता है जीवन एक खेल है (Life is a game), कोई कहता है जीवन ईश्वर का दिया हुआ उपहार है (Life is a gift), कोई कहता है जीवन एक यात्रा है (Life is a journey), कोई कहता है जीवन एक दौड़ है (Life is a race) और बहुत कुछ|

मैं आज यहाँ पर “जीवन” के बारें में अपने विचार share कर रहा हूँ और बताने की कोशिश करूंगा की जीवन क्या है? (What is Life)|

My Thoughts on Life in Hindi

जीवन क्या है  – what is life.

मनुष्य का जीवन एक प्रकार का खेल है – Life is a Game  और मनुष्य इस खेल का मुख्य खिलाडी|

यह खेल मनुष्य को हर पल खेलना पड़ता है|

इस खेल का नाम है “Game of Thoughts (विचारों का खेल)”|

इस खेल में मनुष्य को दुश्मनों से बचकर रहना पड़ता है| मनुष्य अपने दुश्मनों से तब तक नहीं बच सकता जब तक मनुष्य के मित्र उसके साथ नहीं है|

मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र “विचार (thoughts)” है, और उसका सबसे बड़ा दुश्मन भी विचार (Thoughts) ही है|  

मनुष्य के मित्रों को सकारात्मक विचार (Positive Thoughts) कहते है और मनुष्य के दुश्मनों को नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) कहा जाता है|

मनुष्य दिन में 60, 000 से 90, 000 विचारों (Thoughts) के साथ रहता है|

यानि हर पल मनुष्य एक नए दोस्त (Positive Thought) या दुश्मन (Negative Thought) का सामना करता है|

मनुष्य का जीवन विचारों के चयन (Selection of Thoughts) का एक खेल है|

इस खेल में मनुष्य को यह पहचानना होता है कि कौनसा विचार उसका दुश्मन है और कौनसा उसका दोस्त, और फिर मनुष्य को अपने दोस्त को चुनना होता है|

हर एक दोस्त (One Positive Thought) अपने साथ कई अन्य दोस्तों (Positive Thoughts) को लाता है और हर एक दुश्मन (One Negative Thought) अपने साथ अनेक दुश्मनों (Negative Thoughts) को लाता है|

इस खेल का मूल मंत्र यही है कि मनुष्य जब निरंतर दुश्मनों (Negative Thoughts) को चुनता है तो उसे इसकी आदत पड़ जाती है और अगर वह निरंतर दोस्तों (Positive Thoughts) को चुनता है, तो उसे इसकी आदत पड़ जाती है|

जब भी मनुष्य कोई गलती करता है और कुछ दुश्मनों को चुन लेता है तो वह दुश्मन, मनुष्य को भ्रमित कर देते है और फिर मनुष्य का स्वंय पर काबू नहीं रहता और फिर मनुष्य निरंतर अपने दुश्मनों को चुनता रहता है|

मनुष्य के पास जब ज्यादा मित्र रहते है और उसके दुश्मनों की संख्या कम रहती है तो मनुष्य निरंतर, इस खेल को जीतता जाता है| मनुष्य जब जीतता है तो वह अच्छे कार्य करने लगता है और सफलता उसके कदम चूमती है, सभी उसकी तारीफ करते है और वह खुश रहता है|

लेकिन जब मनुष्य के दुश्मन, मनुष्य के मित्रो से मजबूत हो जाते है, तो मनुष्य हर पल इस खेल को हारता जाता है और निराश एंव क्रोधित रहने लगता है|

मनुष्य को विचारों के चयन में बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि मनुष्य के दुश्मन, मनुष्य को ललचाते है और मनुष्य को लगता है कि वही उसके दोस्त है|

जो लोग इस खेल को खेलना सीख जाते है वे सफल हो जाते है और जो लोग इस खेल को समझ नहीं पाते वे बर्बाद हो जाते है|

इस खेल में ज्यादातर लोगों कि समस्या यह नहीं है कि वे अपने दोंस्तों और दुश्मनों को पहचानते नहीं बल्कि समस्या यह है कि वे दुश्मनों को पहचानते हुए भी उन्हें चुन लेते है|

ईश्वर (या सकारात्मक शक्तियाँ), मनुष्य को समय-समय पर कई तरीकों से यह समझाते रहते है कि इस खेल को कैसे खेलना है लेकिन यह खेल मनुष्य को ही खेलना पड़ता है| जब मनुष्य इसमें हारता रहता है और यह भूल जाता है कि इस खेल को कैसे खेलना है तो ईश्वर फिर उसे बताते है कि इस खेल को कैसे खेलना है|

————————————- यही है जीवन

अन्य जिंदगी बदल देने वाले लेख पढ़िए 

सारी परेशानियों की जड़ – Stress Management in Hindi

10 Life Lessons From Failure in Hindi

“एक नयी शुरुआत” – Success Tips in Hindi

Posted by Abhishek

 alt=

forgot password

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!

  • सामान्य ज्ञान

Site Logo of Jivansutra

  • 75 Golden Thoughts of Life in Hindi: जीवन के स्वर्णिम सूत्र
  • Lifestyle Secrets

Golden Thoughts to Live A Happy Life in Hindi

Best life changing thoughts in hindi जीवन पर अनमोल सूत्र.

आज 75 Golden Thoughts of Life in Hindi में हम आपके लिये कई स्थानों से इकठ्ठा करके वह बुद्धिमानी के मोती (Pearls of Wisdom) लाये हैं जो आपके जीवन को और अधिक खुशहाल, सफल, सरल और उद्देश्यपूर्ण बना सकें। जीवन दिव्य है; असीम संभावनाओं से भरा वह शानदार अवसर है जिसे दयालु परमेश्वर ने हर इन्सान को प्रदान किया है। इसे हम किस तरह से जीते हैं और क्या इससे हासिल करते हैं सब हमारे उपर ही निर्भर करता है।

चाहे तो इसे हम रोते-कलपते हुए, दिन-रात की पीड़ा सहते हुए और अज्ञानतावश मूर्खतापूर्ण कार्यों में बिता सकते हैं या फिर इसे इसके प्रत्येक क्षण का आनंद लेते हुए, अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ते हुए और सार्थक कार्यों के द्वारा सर्वोत्तम उपलब्धियों का आनंद उठाते हुए बिता सकते हैं। सत्य तो यह है कि अपनी जीवन रुपी बगिया के माली हम खुद ही हैं।

सुखमय जीवन के यह 75 स्वर्णिम सूत्र आपको बतायेंगे कि जब जिंदगी को एक बेहतर तरीके से और सुखी रहते हुए बिताना हो तो जीवन में क्या जरुरी है? इन 75 Golden Rules of Life का चुनाव बड़ी सावधानी से, लोगों की ख्वाहिशों और उनकी समस्याओं का गहन विश्लेषण करके किया गया है। इसके लिये हमने लगभग 2000 से भी अधिक लोगों के जीवन, विचारों और मतों का अध्ययन किया।

इसमें उनके सामाजिक जीवन, परिवार और व्यवसाय का भी ध्यान रखा गया है और जीवनसूत्र के पाठकों से भी इस दिशा में काफी सहायता मिली है। एक शानदार और स्वर्गीय आनंद की अनुभूति कराने वाले जीवन में किन-किन चीजों का समावेश होना चाहिये, उन्हें हमने बिन्दुवार दिया है। पर फिर भी संभव है कि कुछ बिंदु अभी भी छूट गये हों, इसीलिये हम इस सूची का आगे भी विस्तार करते रहेंगे।

जानिये क्या हैं वह 10 जीवन मंत्र जिन्हें न जानने के कारण दुनियाभर के लोग इतने दुखी रहते हैं – 10 Jeevan Mantra in Hindi for Happiness

Golden Thoughts to Change Life in Hindi

1. Associate with people of High Moral Character, if you want to make a great personality .

अगर आप एक महान व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहते हैं, तो उच्च नैतिक चरित्र वाले लोगों के साथ रहिये।

2. Actions speak louder than words. Don’t brag about your achievements.

कर्म शब्दों से अधिक प्रभावशाली होते हैं। अपनी उपलब्धियों पर आत्मश्लाघा मत कीजिये।

3. All that glitters is not gold, learn to see things in the proper light.

हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती, चीज़ों को सही रौशनी में देखना सीखिये।

4. Be enthusiastic, be optimistic. Become internally driven, not externally driven.

उत्साही बनिये, आशावादी बनिये। अन्दर से जोशीले बनिये, बाहर से नहीं।

5. Be grateful but do not expect gratitude . Give more than you get.

कृतज्ञ (अहसानमंद) बनिये लेकिन कृतज्ञता की अपेक्षा मत कीजिये। जितना आप पाते हैं उससे अधिक दीजिये।

6. Be Brave. If you don’t believe in yourself, how can you expect others to?

बहादुर बनिये। अगर आपको स्वयं में ही विश्वास नहीं है, तो आप दूसरों से इसकी कैसे उम्मीद कर सकते हैं?

7. Character is your biggest wealth , Preserve it. Inculcate good habits in your behavior.

चरित्र ही आपका सबसे बड़ा धन है, इसे सुरक्षित रखिये। अपने व्यवहार में अच्छी आदतें उपजाइये।

8. Cherish your dreams . Make time for your favorite things.

अपने सपनों का आनंद लीजिये। अपनी पसंदीदा चीज़ों के लिये समय निकालिये।

9. Change is inevitable. Welcome it with open arms, but don’t change your ideals.

बदलाव अवश्यंभावी है। इसका बाहें पसार कर स्वागत तो कीजिये, लेकिन अपने आदर्शों को मत बदलिये।

10. Do not wish for less challenges, Wish for more wisdom.

कम चुनौतियों की इच्छा मत कीजिये, इसके स्थान पर ज्यादा बुद्धिमानी की कामना कीजिये।

11. Develop an attitude that brings happiness. Try and see the good in everybody.

एक वैसा नजरिया विकसित कीजिये जो सुख लाये। प्रयास करते हुए हर किसी के अन्दर की अच्छाई को देखिये।

12. Discover your Killer Instincts. Never let your fears get in the way.

अपनी अचूक सहज प्रवृत्तियों को खोजिये। रास्ते में कभी भी अपने डर को मत आने दीजिये।

13. Experience , hardship and trial bring wisdom, knowledge and strength. Never fear them.

अनुभव, मुश्किलें और संघर्ष, बुद्धिमानी, ज्ञान और ताकत लाते हैं। इनसे कभी मत घबराइये।

14. Enjoy every minute of your life . Live everyday like it’s your last.

अपने जीवन के प्रत्येक क्षण का आनंद लेना सीखिये। हर दिन वैसे ही जीयें जैसे यह आपका अंतिम दिन हो।

15. Enhance your creativity , don’t be one of the crowd.

भेड़ों की होड़ में शामिल मत होइये, रचनात्मक बनिये।

16. Forgiveness is the key to action and freedom. Forgive others so that you may be forgiven.

क्षमा कर्म और आजादी की चाबी है। दूसरों को क्षमा कीजिये ताकि आपको भी माफ किया जा सके।

17. First, deserve then desire.

पहले योग्य बनिये, तब इच्छा कीजिये।

18. Firm idea is the way to success . Think of it, Dream of it, Live on it.

एक निश्चित विचार कामयाबी का रास्ता है। इसके बारे में सोचिये, इसके सपने देखिये, इसे जीयें।

19. Good Manners cost nothing yet they accomplish much.

अच्छे आचारों (अच्छी आदतों) की कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती है, फिर भी उनसे बहुत कुछ हासिल होता है।

20. Greatness lies in you. Always go with your gut instinct.

महानता आपके ही अन्दर बसी हुई है। हमेशा अपनी जुझारू प्रवृत्ति के साथ चलिये।

जानिये स्वामी विवेकानंद के वह 20 अद्भुत नियम जो आपकी पूरी जिंदगी बदलकर रख देंगे – 20 Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

Incredible Golden Rules for Life in Hindi

21. Goals determine what you are going to be in your life. Set a noble aim in your life.

लक्ष्य तय करते हैं कि आप क्या बनने जा रहे हैं। अपने जीवन में एक श्रेष्ठ उद्देश्य निश्चित कीजिये।

22. Honor your elders and seek for their blessings.

अपने से बड़े व्यक्तियों का सम्मान कीजिये और उनके आशीर्वाद की चाह रखिये।

23. Help others. Be somebody’s reason to smile .

दूसरों की मदद कीजिये। किसी दूसरे की मुस्कान का कारण बनिये।

24. Happiness and pain play hide and seek in life. Save some for a rainy day.

सुख और दुःख जीवन में आँख-मिचौली खेलते हैं। बुरे वक्त के लिये कुछ बचाकर रखिये।

25. It’s not what you know, it’s who you know.

आप क्या जानते हैं यह नहीं, बल्कि आप किसे जानते हैं यह ज्यादा जरुरी है।

26. Ideas should be clear and chocolate thick.

विचार स्पष्ट और चॉकलेट की तरह स्थूल होने चाहियें।

27. It’s what’s on the inside that counts.

आपके अन्दर क्या चल रहा है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।

28. Just learn to see things with enhanced vision.

बस चीज़ों को दूरद्रष्टि के साथ देखना सीख लीजिये।

29. Just Live the life you want to remember and forget everything.

बस वैसी जिंदगी जीयें जिसे आप याद रखना चाहते हैं और बाकी सब भूल जाइये।

30. Join the company of open-minded and open-hearted people for a blissful life.

एक आनंदमय जीवन के लिये प्रगतिशील विचारों वाले और उदार-ह्रदय लोगों की संगति में रहिये।

31. Keep your animal instincts under control.

अपनी पाशविक प्रवृत्तियों को नियंत्रित रखिये।

32. Keep your friends close, but your enemies closer.

अपने दोस्तों के पास रहिये, लेकिन दुश्मनों के और ज्यादा पास रहिये।

33. Kill your fear. Kick your anger.

अपने डर को मार डालिये। क्रोध को भगा दीजिये।

34. Laugh as often and as much as possible. Love unconditionally .

अक्सर और जितना ज्यादा हँस सकते हैं उतना हँसिये। बिना किसी शर्त के प्रेम कीजिये।

35. Look for the good in every person and in every situation.

हर इन्सान के अन्दर और हर परिस्थिति में अच्छाई को ही देखिये।

36. Look after the pennies, the pounds will look after themselves.

कम महत्वपूर्ण चीज़ों पर ध्यान दीजिये, बड़ी चीजें अपना ध्यान स्वयं रख लेंगी।

37. Make a habit of doing it now. The future depends on what we do in present.

काम को उसी समय करने की आदत डालिये। भविष्य उस पर निर्भर करता है कि हम वर्तमान में क्या करते हैं।

38. Make the world beautiful. Serve the society in a selfless way.

संसार को सुन्दर बनाइये। समाज की सेवा निःस्वार्थ भाव से कीजिये।

39. Make Hay while the sun shines.

बहती गंगा में हाथ धोइये। (जब समय अनुकूल चल रहा हो तभी जरुरी काम कर डालिये।)

40. Never lose your enthusiasm and confidence . Remember Kite Rises against the wind.

कभी भी अपना विश्वास और उत्साह मत खोइये। याद रखिये पतंग हवा के विरुद्ध ही उपर उठती है।

पढिये आचार्य चाणक्य के वह गुप्त रहस्य जो हजारों साल बाद भी जिन्दा हैं – Best Chanakya Niti Sutra in Hindi

Golden Thoughts for A Great Life in Hindi

41. Neither judge a book by its cover, nor a man with his clothes.

न तो किसी किताब का निर्णय उसके मुखपृष्ठ से कीजिये, और न ही किसी इन्सान की परख उसके कपड़ों से कीजिये।

42. Never be afraid to make mistakes. You don’t know what you’ve got until it’s gone.

गलतियाँ करने से कभी मत घबराइये। आपने क्या हासिल किया यह आप तब तक कभी नहीं जान पाते है जब तक कि यह हो नहीं जाती।

43. Over-anxiety is not Good. Remember Happiness is a noble mental food.

अधिक चिंता करना अच्छी बात नहीं है। याद रखिये सुख एक श्रेष्ठ मानसिक भोजन है।

44. Only worry about the things you can control.

सिर्फ उन चीज़ों की चिंता कीजिये जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं।

45. One has to face defeat many times to get success once in a lifetime.

एक बार कामयाबी हासिल करने के लिये भी आपको कई बार हार का सामना करना पड़ता है।

46. Pleasure in the job puts perfection in work. Work Heartily.

काम में प्रसन्नता कार्य में पूर्णता ला देती है। दिल से काम कीजिये।

47. Practice makes a man perfect. Put your best foot forward.

अभ्यास इन्सान को पूर्ण बना देता है। अपना सर्वश्रेष्ठ कदम पहले उठाइये।

48. Produce the divine light of faith and finish the darkness of inside.

श्रद्धा का दिव्य प्रकाश उत्पन्न कीजिये और अन्दर का अंधकार दूर कीजिये।

49. Quit not certainity for hope .

आधी छोड़ सारी को धावै, आधी रहै न सारी पावै। (किसी बेहतर चीज की आशा में, हाथ में आयी छोटी चीज को नहीं छोड़ना चाहिये।)

50. Quench your uncontrolled desires to get peace of mind.

मन की शांति पाने के लिये अपनी अनियंत्रित इच्छाओं का शमन करिये।

51. Remember to keep an open mind . When one door closes, another door opens.

खुली सोच रखना मत भूलिये। जब एक दरवाजा बंद हो जाता है, तो दूसरा दरवाजा खुल जाता है।

52. Respect yourself and you will be respected.

अपनी मर्यादा अपने हाथ। (अपना आदर कीजिये और तब आपको भी सम्मान दिया जायेगा।)

53. Remember there is a light at the end of every tunnel. Don’t lose hope.

याद रखिये हर सुरंग के अंत में रौशनी होती ही है। इसीलिये निराश मत होइये।

54. Strive for the best. Keep your head up and your heart strong.

सर्वश्रेष्ठ के लिये प्रयासरत रहिये। अपना सिर ऊँचा और दिल को मजबूत रखिये।

55. Seek the society of learned people for greater wisdom.

उच्चस्तरीय बुद्धिमत्ता के लिए विद्वान् व्यक्तियों की संगति तलाशिये।

56. Strike the iron when it is hot. The early bird catches the worm.

जब लोहा गर्म हो तभी इस पर चोट मारिये। (उपयुक्त अवसर को कतई मत चूकिये।) लक्ष्य को वही पाते हैं जो उस पर तुरंत झपट पड़ते हैं।

57. Secret of happiness is freedom and Secret of freedom is courage .

सुख का रहस्य आजादी है और आजादी का रहस्य साहस है।

58. Honesty is the best policy. Stay honest and keep your integrity.

ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है। ईमानदार बने रहिये और अपनी सच्चाई को बचाकर रखिये।

59. Thinking well is wise; Planning well is wiser, doing well is wisest and best of all.

अच्छा सोचना होशियारी है, अच्छी योजना बनाना और बड़ी बुद्धिमानी है, पर अच्छा करना सर्वोत्तम बुद्धिमानी है और सभी में सर्वश्रेष्ठ है।

60. Think much, speak little, and write less.

ज्यादा विचार कीजिये, थोडा बोलिये, और कम लिखिये।

जिंदगी को ब्यूटीफुल बनाने वाली 100 Quotes जो आपकी जिंदगी को बदल देंगी – 100 Beautiful and Nice Quotes in Hindi

61. Time and tide wait for none. So if f you love life, do not waste time.

समय और लहरें किसी का इन्तजार नहीं करते। इसीलिये अगर आप जीवन से प्यार करते हैं, तो वक्त बर्बाद मत कीजिये।

62. Treat others in the same manner as you wish to be treated.

दूसरों से वैसा ही व्यवहार करें जैसा कि आप अपने लिये चाहते हैं।

63. Unforgiveness is the poison which has ruined the world. Develop a habit of forgiveness in your conduct.

क्षमा न करना (बदले की भावना) वह जहर है जिसने संसार को बर्बाद कर दिया है। अपने आचरण में क्षमा की आदत को विकसित कीजिये।

64. Uprightness is A Divine Virtue. Treasure it.

सच्चाई एक दिव्य सद्गुण है। इस पर आँच मत आने दीजिये।

65. Ultimate freedom is the aim of your life. Act like a Hero.

परम स्वतंत्रता आपके जीवन का उद्देश्य है। एक सच्चे वीर की तरह कार्य कीजिये।

66. Value your family, friends and followers for their generosity, sacrifice and patience .

अपने परिवार, मित्रों और अनुयायियों का उनकी उदारता, समर्पण और धैर्य के लिये आदर कीजिये।

67. Vanquish your 3 biggest enemies – Anger, greed and lust.

अपने तीन सबसे बड़े दुश्मनों – क्रोध, लोभ और काम को पराजित कर डालिये।

68. Value your promise and words. They reflect your character.

अपने शब्दों और वचन को मान दीजिये। वे आपका चरित्र दर्शाते हैं।

69. Winner never quits and quitter never wins.

विजेता कभी नहीं छोड़ते और छोड़ने वाले कभी विजेता नहीं बनते।

70. Well done is better than well said.

अच्छा काम करना अच्छा कहने से ज्यादा अच्छा है।

71. Well begun is half done.

एक अच्छी शुरुआत आधी कामयाबी है।

72. X-mas is the symbol of joy , celebrate every day of your life like X-mas.

क्रिसमस आनंद का प्रतीक है, अपनी जिंदगी के हर दिन का क्रिसमस की तरह से उत्सव मनाइये।

73. You have to be cruel to yourself to be kind to others.

दूसरों के प्रति दयालु होने के लिये आपको अपने प्रति निर्दयी होना पड़ेगा।

74. You only regret what you didn’t do.

आप सिर्फ उसका ही पश्चाताप (अफसोस) करते हैं जिसे आपने नहीं किया था।

75. You are the creator of your destiny . Never forget it.

अपनी किस्मत को बनाने वाले आप खुद हैं। इसे कभी मत भूलिये।

आशा है यह Hindi Golden Thoughts of Life आपके लिये विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होंगे। वैसे भी मनुष्य अपनी नियति का निर्माता स्वयं ही होता है। अगर इन्सान दृढ संकल्पित होकर अपने उद्देश्य की ओर बढ़ चले, तो मुश्किलें स्वयं ही उसके रास्ते से हटती चली जाती हैं।

जानिये क्या अंतर है एक सच्चे दोस्त और नाम के मित्र के बीच में – 32 Friendship Thoughts in Hindi

Comments: आशा है यह Hindi Golden Thoughts of Life आपको अवश्य पसंद आये होंगे। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

Related Posts

Hindi Marriage Tips for Great Life Partners

  • Study Material

life skills in hindi essay

My Aim of Life Essay in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

My Aim of Life Essay in Hindi:  आज हम  500+ मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध  हिंदी में लिखने वाले हैं। यह निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए है।

My Aim of Life Essay in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध

मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध: यह एक सर्वविदित तथ्य है कि बिना उद्देश्य वाला व्यक्ति बिना जीवन जीता है। इस ब्रह्मांड के सभी प्राणियों का एक या अन्य विशिष्ट उद्देश्य है। यह सभी चीजों के लिए आम है। जैसा कि मानव उन सभी के बीच सबसे अच्छा प्राणी है, उसने यह चुनने का अधिकार दिया है कि वह अपने जीवन में क्या करना चाहता है। प्रत्येक व्यक्ति की मानसिकता अपने प्रकार की होती है। इसलिए, उसके जीवन का उद्देश्य भी दूसरों से अलग होगा।

My Aim of Life Essay in Hindi

क्या उद्देश्य है?

एक सामान्य शब्द में उद्देश्य या लक्ष्य एक उद्देश्य है। बचपन में एक व्यक्ति एक प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री या एक फिल्म स्टार या एक पुलिस अधिकारी या ऐसा कुछ बनना चाहता हो सकता है। उद्देश्य का अर्थ है, इरादा करना, कोशिश करना या आकांक्षा करना। प्रत्येक उद्देश्य आम तौर पर एक लक्ष्य की स्थापना की घोषणा के साथ शुरू होता है, फिर इसे एक निर्धारित समय रेखा पर छोटे टुकड़ों में तोड़ना होता है। इस प्रकार इसे प्राप्त करने के लिए समय-समय पर कई बाधाओं और असफलताओं को दूर करना होता है।

जीवन में उद्देश्य का महत्व:

एक प्रचलित कहावत है कि बिना उद्देश्य वाला आदमी बिना पतवार के लक्ष्य की तरह होता है। इसका मतलब है बिना पतवार के एक जहाज खतरे का सामना करता है। इस प्रकार बिना लक्ष्य के एक व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकता है। वह अपने जीवन के रास्ते में लड़खड़ा जाता है।

अतः प्रत्येक व्यक्ति का एक निश्चित उद्देश्य होना चाहिए। तो, जीवन का उद्देश्य आपके जीवन को एक उद्देश्य और एक अर्थ देना है। निश्चित रूप से, यह पता लगाने के द्वारा किया जाता है कि आपके लिए वास्तव में क्या मायने रखता है। आपका उद्देश्य जीवन में अधिक आनंद पैदा करना है या दूसरों को यह दिखाना है कि आप अपने जीवन को सर्वोत्तम तरीके से कैसे जी सकते हैं।

जीवन में प्राथमिक उद्देश्य:

एक व्यक्ति जीवन में विभिन्न मापदंडों को लागू करके अपने जीवन का उद्देश्य निर्धारित कर सकता है। इनमें से कुछ शायद –

  • हर दिन एक विशिष्ट उद्देश्य और जुनून के साथ रहना
  • दूसरों की मदद करने के लिए जीना।
  • एक महान पिता, माँ, बेटा या बेटी बनने के लिए।
  • एक बेतहाशा सफल उद्यमी और व्यवसायी बनने के लिए
  • स्वस्थ, सक्रिय और फिट जीवन जीने के लिए
  • जीवन में वित्तीय स्वतंत्रता के साथ जीने के लिए।

उद्देश्य के प्रकार:

अलग-अलग लोगों के अलग-अलग उद्देश्य होते हैं। कुछ व्यक्ति डॉक्टर बनना चाहते हैं जबकि अन्य अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। इसी तरह अगर इंजीनियरिंग अपील करती है, तो कुछ के लिए, सेना दूसरों के लिए आकर्षण हो सकती है। कुछ का उद्देश्य शिक्षक बनना है जबकि समाज सेवा या राजनीति दूसरों पर सूट करती है। इसलिए अलग-अलग लोग अपने झुकाव या स्वाद या जीवन के बारे में धारणा के अनुसार अलग-अलग उद्देश्य अपनाते हैं।

जीवन का सही उद्देश्य कैसे चुनें?

यह माता-पिता और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने वार्डों को उनकी योग्यता के अनुसार किसी पेशे का चयन करने के लिए राजी करें। इस प्रकार कोई कह सकता है कि सही उद्देश्य का अर्थ है सही जीवन और गलत उद्देश्य का अर्थ है गलत जीवन। इसलिए हमें अपने लक्ष्य को तय करते समय बहुत सतर्क रहना चाहिए।

निश्चित रूप से, यह सबसे कठिन समस्या है जो एक युवा व्यक्ति का सामना करना पड़ता है वह एक पेशे का चयन है। यदि कोई व्यक्ति अपने उद्देश्य को सही तरीके से नहीं चुनता है, तो वह हमेशा अपने जीवन में निराश होगा। इस प्रकार, सबसे अच्छा उद्देश्य एक के लिए होगा जिसमें व्यक्ति हमेशा खुश महसूस करता है और वह कुछ सार्थक कर सकता है। इसके अलावा, वह जीवन में उज्ज्वल संभावनाओं के बारे में आश्वासन देता है।

500+ Essays in Hindi – सभी विषय पर 500 से अधिक निबंध

सभी को एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जो उसके लिए व्यक्तिगत है और हमेशा नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा। इसलिए, भीड़ का पालन न करें और दोस्तों की महत्वाकांक्षाओं की नकल करें।

जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?

कुछ गैर-परिहार्य बिंदु जो याद किए जाने चाहिए-

  • सक्रिय होना
  • कोई और नकारात्मकता
  • हमेशा संतुलित रहें
  • पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किया
  • असफलता को गले लगाओ
  • सहायता और मार्गदर्शन प्राप्त करें
  • अपनी प्रगति को ट्रैक करें
  • अंतिम परिणाम की कल्पना करें
  • फीडबैक के आधार पर एक्शन प्लान को रीसेट करें

इस प्रकार यह एक तथ्य है कि एक लक्ष्य निर्धारित करना और उसे प्राप्त करने के लिए अभिनय करना सफल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सभी को इसके लिए काम करना शुरू करना चाहिए। सक्रिय दृष्टिकोण के साथ कार्य योजना का समय पर क्रियान्वयन सफलता की कुंजी है। प्रेरित बने रहने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है, बदलाव की कल्पना करना और इसी तरह कदम से कदम मिलाना।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

life skills in hindi essay

How to Write an AP English Essay

Essay on India Gate in Hindi

इंडिया गेट पर निबंध – Essay on India Gate in Hindi

Essay on Population Growth in Hindi

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – Essay on Population Growth in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Essays - निबंध

10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

  • Privacy Policy

Question and Answer forum for K12 Students

Hindi Essay (Hindi Nibandh) 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन

Hindi Essay (Hindi Nibandh) | 100 विषयों पर हिंदी निबंध लेखन – Essays in Hindi on 100 Topics

हिंदी निबंध: हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हमारे हिंदी भाषा कौशल को सीखना और सुधारना भारत के अधिकांश स्थानों में सेवा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूली दिनों से ही हम हिंदी भाषा सीखते थे। कुछ स्कूल और कॉलेज हिंदी के अतिरिक्त बोर्ड और निबंध बोर्ड में निबंध लेखन का आयोजन करते हैं, छात्रों को बोर्ड परीक्षा में हिंदी निबंध लिखने की आवश्यकता होती है।

निबंध – Nibandh In Hindi – Hindi Essay Topics

  • सच्चा धर्म पर निबंध – (True Religion Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान निबंध – (Role Of Youth In Nation Building Essay)
  • अतिवृष्टि पर निबंध – (Flood Essay)
  • राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर निबंध – (Role Of Teacher In Nation Building Essay)
  • नक्सलवाद पर निबंध – (Naxalism In India Essay)
  • साहित्य समाज का दर्पण है हिंदी निबंध – (Literature And Society Essay)
  • नशे की दुष्प्रवृत्ति निबंध – (Drug Abuse Essay)
  • मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर निबंध – (It is the Mind which Wins and Defeats Essay)
  • एक राष्ट्र एक कर : जी०एस०टी० ”जी० एस०टी० निबंध – (Gst One Nation One Tax Essay)
  • युवा पर निबंध – (Youth Essay)
  • अक्षय ऊर्जा : सम्भावनाएँ और नीतियाँ निबंध – (Renewable Sources Of Energy Essay)
  • मूल्य-वृदधि की समस्या निबंध – (Price Rise Essay)
  • परहित सरिस धर्म नहिं भाई निबंध – (Philanthropy Essay)
  • पर्वतीय यात्रा पर निबंध – (Parvatiya Yatra Essay)
  • असंतुलित लिंगानुपात निबंध – (Sex Ratio Essay)
  • मनोरंजन के आधुनिक साधन पर निबंध – (Means Of Entertainment Essay)
  • मेट्रो रेल पर निबंध – (Metro Rail Essay)
  • दूरदर्शन पर निबंध – (Importance Of Doordarshan Essay)
  • दूरदर्शन और युवावर्ग पर निबंध – (Doordarshan Essay)
  • बस्ते का बढ़ता बोझ पर निबंध – (Baste Ka Badhta Bojh Essay)
  • महानगरीय जीवन पर निबंध – (Metropolitan Life Essay)
  • दहेज नारी शक्ति का अपमान है पे निबंध – (Dowry Problem Essay)
  • सुरीला राजस्थान निबंध – (Folklore Of Rajasthan Essay)
  • राजस्थान में जल संकट पर निबंध – (Water Scarcity In Rajasthan Essay)
  • खुला शौच मुक्त गाँव पर निबंध – (Khule Me Soch Mukt Gaon Par Essay)
  • रंगीला राजस्थान पर निबंध – (Rangila Rajasthan Essay)
  • राजस्थान के लोकगीत पर निबंध – (Competition Of Rajasthani Folk Essay)
  • मानसिक सुख और सन्तोष निबंध – (Happiness Essay)
  • मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध नंबर – (My Aim In Life Essay)
  • राजस्थान में पर्यटन पर निबंध – (Tourist Places Of Rajasthan Essay)
  • नर हो न निराश करो मन को पर निबंध – (Nar Ho Na Nirash Karo Man Ko Essay)
  • राजस्थान के प्रमुख लोक देवता पर निबंध – (The Major Folk Deities Of Rajasthan Essay)
  • देशप्रेम पर निबंध – (Patriotism Essay)
  • पढ़ें बेटियाँ, बढ़ें बेटियाँ योजना यूपी में लागू निबंध – (Read Daughters, Grow Daughters Essay)
  • सत्संगति का महत्व पर निबंध – (Satsangati Ka Mahatva Nibandh)
  • सिनेमा और समाज पर निबंध – (Cinema And Society Essay)
  • विपत्ति कसौटी जे कसे ते ही साँचे मीत पर निबंध – (Vipatti Kasauti Je Kase Soi Sache Meet Essay)
  • लड़का लड़की एक समान पर निबंध – (Ladka Ladki Ek Saman Essay)
  • विज्ञापन के प्रभाव – (Paragraph Speech On Vigyapan Ke Prabhav Essay)
  • रेलवे प्लेटफार्म का दृश्य पर निबंध – (Railway Platform Ka Drishya Essay)
  • समाचार-पत्र का महत्त्व पर निबंध – (Importance Of Newspaper Essay)
  • समाचार-पत्रों से लाभ पर निबंध – (Samachar Patr Ke Labh Essay)
  • समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
  • व्यायाम का महत्व निबंध – (Importance Of Exercise Essay)
  • विद्यार्थी जीवन पर निबंध – (Student Life Essay)
  • विद्यार्थी और राजनीति पर निबंध – (Students And Politics Essay)
  • विद्यार्थी और अनुशासन पर निबंध – (Vidyarthi Aur Anushasan Essay)
  • मेरा प्रिय त्यौहार निबंध – (My Favorite Festival Essay)
  • मेरा प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favourite Book Essay)
  • पुस्तक मेला पर निबंध – (Book Fair Essay)
  • मेरा प्रिय खिलाड़ी निबंध हिंदी में – (My Favorite Player Essay)
  • सर्वधर्म समभाव निबंध – (All Religions Are Equal Essay)
  • शिक्षा में खेलकूद का स्थान निबंध – (Shiksha Mein Khel Ka Mahatva Essay)a
  • खेल का महत्व पर निबंध – (Importance Of Sports Essay)
  • क्रिकेट पर निबंध – (Cricket Essay)
  • ट्वेन्टी-20 क्रिकेट पर निबंध – (T20 Cricket Essay)
  • मेरा प्रिय खेल-क्रिकेट पर निबंध – (My Favorite Game Cricket Essay)
  • पुस्तकालय पर निबंध – (Library Essay)
  • सूचना प्रौद्योगिकी और मानव कल्याण निबंध – (Information Technology Essay)
  • कंप्यूटर और टी.वी. का प्रभाव निबंध – (Computer Aur Tv Essay)
  • कंप्यूटर की उपयोगिता पर निबंध – (Computer Ki Upyogita Essay)
  • कंप्यूटर शिक्षा पर निबंध – (Computer Education Essay)
  • कंप्यूटर के लाभ पर निबंध – (Computer Ke Labh Essay)
  • इंटरनेट पर निबंध – (Internet Essay)
  • विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध – (Science Essay)
  • शिक्षा का गिरता स्तर पर निबंध – (Falling Price Level Of Education Essay)
  • विज्ञान के गुण और दोष पर निबंध – (Advantages And Disadvantages Of Science Essay)
  • विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा निबंध – (Health Education Essay)
  • विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध – (Anniversary Of The School Essay)
  • विज्ञान के वरदान पर निबंध – (The Gift Of Science Essays)
  • विज्ञान के चमत्कार पर निबंध (Wonder Of Science Essay in Hindi)
  • विकास पथ पर भारत निबंध – (Development Of India Essay)
  • कम्प्यूटर : आधुनिक यन्त्र–पुरुष – (Computer Essay)
  • मोबाइल फोन पर निबंध (Mobile Phone Essay)
  • मेरी अविस्मरणीय यात्रा पर निबंध – (My Unforgettable Trip Essay)
  • मंगल मिशन (मॉम) पर निबंध – (Mars Mission Essay)
  • विज्ञान की अद्भुत खोज कंप्यूटर पर निबंध – (Vigyan Ki Khoj Kampyootar Essay)
  • भारत का उज्जवल भविष्य पर निबंध – (Freedom Is Our Birthright Essay)
  • सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा निबंध इन हिंदी – (Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara Essay)
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध (Essay on Digital India)
  • भारतीय संस्कृति पर निबंध – (India Culture Essay)
  • राष्ट्रभाषा हिन्दी निबंध – (National Language Hindi Essay)
  • भारत में जल संकट निबंध – (Water Crisis In India Essay)
  • कौशल विकास योजना पर निबंध – (Skill India Essay)
  • हमारा प्यारा भारत वर्ष पर निबंध – (Mera Pyara Bharat Varsh Essay)
  • अनेकता में एकता : भारत की विशेषता – (Unity In Diversity Essay)
  • महंगाई की समस्या पर निबन्ध – (Problem Of Inflation Essay)
  • महंगाई पर निबंध – (Mehangai Par Nibandh)
  • आरक्षण : देश के लिए वरदान या अभिशाप निबंध – (Reservation System Essay)
  • मेक इन इंडिया पर निबंध (Make In India Essay In Hindi)
  • ग्रामीण समाज की समस्याएं पर निबंध – (Problems Of Rural Society Essay)
  • मेरे सपनों का भारत पर निबंध – (India Of My Dreams Essay)
  • भारतीय राजनीति में जातिवाद पर निबंध – (Caste And Politics In India Essay)
  • भारतीय नारी पर निबंध – (Indian Woman Essay)
  • आधुनिक नारी पर निबंध – (Modern Women Essay)
  • भारतीय समाज में नारी का स्थान निबंध – (Women’s Role In Modern Society Essay)
  • चुनाव पर निबंध – (Election Essay)
  • चुनाव स्थल के दृश्य का वर्णन निबन्ध – (An Election Booth Essay)
  • पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं पर निबंध – (Dependence Essay)
  • परमाणु शक्ति और भारत हिंदी निंबध – (Nuclear Energy Essay)
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो हिंदी निबंध – (If I were the Prime Minister Essay)
  • आजादी के 70 साल निबंध – (India ofter 70 Years Of Independence Essay)
  • भारतीय कृषि पर निबंध – (Indian Farmer Essay)
  • संचार के साधन पर निबंध – (Means Of Communication Essay)
  • भारत में दूरसंचार क्रांति हिंदी में निबंध – (Telecom Revolution In India Essay)
  • दूरसंचार में क्रांति निबंध – (Revolution In Telecommunication Essay)
  • राष्ट्रीय एकता का महत्व पर निबंध (Importance Of National Integration)
  • भारत की ऋतुएँ पर निबंध – (Seasons In India Essay)
  • भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध – (Future Of Sports Essay)
  • किसी खेल (मैच) का आँखों देखा वर्णन पर निबंध – (Kisi Match Ka Aankhon Dekha Varnan Essay)
  • राजनीति में अपराधीकरण पर निबंध – (Criminalization Of Indian Politics Essay)
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध – (Narendra Modi Essay)
  • बाल मजदूरी पर निबंध – (Child Labour Essay)
  • भ्रष्टाचार पर निबंध (Corruption Essay in Hindi)
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध – (Women Empowerment Essay)
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध (Beti Bachao Beti Padhao)
  • गरीबी पर निबंध (Poverty Essay in Hindi)
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay)
  • बाल विवाह एक अभिशाप पर निबंध – (Child Marriage Essay)
  • राष्ट्रीय एकीकरण पर निबंध – (Importance of National Integration Essay)
  • आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi)
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi)
  • बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध – (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)
  • गंगा की सफाई देश की भलाई पर निबंध – (The Good Of The Country: Cleaning The Ganges Essay)
  • सत्संगति पर निबंध – (Satsangati Essay)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध – (Women’s Role In Society Today Essay)
  • यातायात के नियम पर निबंध – (Traffic Safety Essay)
  • बेटी बचाओ पर निबंध – (Beti Bachao Essay)
  • सिनेमा या चलचित्र पर निबंध – (Cinema Essay In Hindi)
  • परहित सरिस धरम नहिं भाई पर निबंध – (Parhit Saris Dharam Nahi Bhai Essay)
  • पेड़-पौधे का महत्व निबंध – (The Importance Of Trees Essay)
  • वर्तमान शिक्षा प्रणाली – (Modern Education System Essay)
  • महिला शिक्षा पर निबंध (Women Education Essay In Hindi)
  • महिलाओं की समाज में भूमिका पर निबंध (Women’s Role In Society Essay In Hindi)
  • यदि मैं प्रधानाचार्य होता पर निबंध – (If I Was The Principal Essay)
  • बेरोजगारी पर निबंध (Unemployment Essay)
  • शिक्षित बेरोजगारी की समस्या निबंध – (Problem Of Educated Unemployment Essay)
  • बेरोजगारी समस्या और समाधान पर निबंध – (Unemployment Problem And Solution Essay)
  • दहेज़ प्रथा पर निबंध (Dowry System Essay in Hindi)
  • जनसँख्या पर निबंध – (Population Essay)
  • श्रम का महत्त्व निबंध – (Importance Of Labour Essay)
  • जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर निबंध – (Problem Of Increasing Population Essay)
  • भ्रष्टाचार : समस्या और निवारण निबंध – (Corruption Problem And Solution Essay)
  • मीडिया और सामाजिक उत्तरदायित्व निबंध – (Social Responsibility Of Media Essay)
  • हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व पर निबंध – (Importance Of Mobile Phones Essay In Our Life)
  • विश्व में अत्याधिक जनसंख्या पर निबंध – (Overpopulation in World Essay)
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध – (Problem Of Unemployment In India Essay)
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध – (Republic Day Essay)
  • भारत के गाँव पर निबंध – (Indian Village Essay)
  • गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध – (Republic Day of India Essay)
  • गणतंत्र दिवस के महत्व पर निबंध – (2020 – Republic Day Essay)
  • महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay)
  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम पर निबंध – (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Essay)
  • परिवार नियोजन पर निबंध – (Family Planning In India Essay)
  • मेरा सच्चा मित्र पर निबंध – (My Best Friend Essay)
  • अनुशासन पर निबंध (Discipline Essay)
  • देश के प्रति मेरे कर्त्तव्य पर निबंध – (My Duty Towards My Country Essay)
  • समय का सदुपयोग पर निबंध – (Samay Ka Sadupyog Essay)
  • नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर निबंध (Rights And Responsibilities Of Citizens Essay In Hindi)
  • ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध – (Global Warming Essay)
  • जल जीवन का आधार निबंध – (Jal Jeevan Ka Aadhar Essay)
  • जल ही जीवन है निबंध – (Water Is Life Essay)
  • प्रदूषण की समस्या और समाधान पर लघु निबंध – (Pollution Problem And Solution Essay)
  • प्रकृति संरक्षण पर निबंध (Conservation of Nature Essay In Hindi)
  • वन जीवन का आधार निबंध – (Forest Essay)
  • पर्यावरण बचाओ पर निबंध (Environment Essay)
  • पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध (Environmental Pollution Essay in Hindi)
  • पर्यावरण सुरक्षा पर निबंध (Environment Protection Essay In Hindi)
  • बढ़ते वाहन घटता जीवन पर निबंध – (Vehicle Pollution Essay)
  • योग पर निबंध (Yoga Essay)
  • मिलावटी खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य पर निबंध – (Adulterated Foods And Health Essay)
  • प्रकृति निबंध – (Nature Essay In Hindi)
  • वर्षा ऋतु पर निबंध – (Rainy Season Essay)
  • वसंत ऋतु पर निबंध – (Spring Season Essay)
  • बरसात का एक दिन पर निबंध – (Barsat Ka Din Essay)
  • अभ्यास का महत्व पर निबंध – (Importance Of Practice Essay)
  • स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध – (Health Is Wealth Essay)
  • महाकवि तुलसीदास का जीवन परिचय निबंध – (Tulsidas Essay)
  • मेरा प्रिय कवि निबंध – (My Favourite Poet Essay)
  • मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध – (My Favorite Book Essay)
  • कबीरदास पर निबन्ध – (Kabirdas Essay)

इसलिए, यह जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि विषय के बारे में संक्षिप्त और कुरकुरा लाइनों के साथ एक आदर्श हिंदी निबन्ध कैसे लिखें। साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न हिंदी निबंध विषय पा सकते हैं। तो, छात्र आसानी से स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें, इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप हिंदी निबंध लेखन की संरचना, हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखने के लिए टिप्स आदि के बारे में कुछ विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक है, आइए हिंदी निबन्ध के विवरण में गोता लगाएँ।

हिंदी निबंध लेखन – स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में निबन्ध कैसे लिखें?

प्रभावी निबंध लिखने के लिए उस विषय के बारे में बहुत अभ्यास और गहन ज्ञान की आवश्यकता होती है जिसे आपने निबंध लेखन प्रतियोगिता या बोर्ड परीक्षा के लिए चुना है। छात्रों को वर्तमान में हो रही स्थितियों और हिंदी में निबंध लिखने से पहले विषय के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानना चाहिए। हिंदी में पावरफुल निबन्ध लिखने के लिए सभी को कुछ प्रमुख नियमों और युक्तियों का पालन करना होगा।

हिंदी निबन्ध लिखने के लिए आप सभी को जो प्राथमिक कदम उठाने चाहिए उनमें से एक सही विषय का चयन करना है। इस स्थिति में आपकी सहायता करने के लिए, हमने सभी प्रकार के हिंदी निबंध विषयों पर शोध किया है और नीचे सूचीबद्ध किया है। एक बार जब हम सही विषय चुन लेते हैं तो विषय के बारे में सभी सामान्य और तथ्यों को एकत्र करते हैं और अपने पाठकों को संलग्न करने के लिए उन्हें अपने निबंध में लिखते हैं।

तथ्य आपके पाठकों को अंत तक आपके निबंध से चिपके रहेंगे। इसलिए, हिंदी में एक निबंध लिखते समय मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें और किसी प्रतियोगिता या बोर्ड या प्रतिस्पर्धी जैसी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करें। ये हिंदी निबंध विषय पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक के सभी कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी हैं। तो, उनका सही ढंग से उपयोग करें और हिंदी भाषा में एक परिपूर्ण निबंध बनाएं।

हिंदी भाषा में दीर्घ और लघु निबंध विषयों की सूची

हिंदी निबन्ध विषयों और उदाहरणों की निम्न सूची को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है जैसे कि प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामान्य चीजें, अवसर, खेल, खेल, स्कूली शिक्षा, और बहुत कुछ। बस अपने पसंदीदा हिंदी निबंध विषयों पर क्लिक करें और विषय पर निबंध के लघु और लंबे रूपों के साथ विषय के बारे में पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।

विषय के बारे में समग्र जानकारी एकत्रित करने के बाद, अपनी लाइनें लागू करने का समय और हिंदी में एक प्रभावी निबन्ध लिखने के लिए। यहाँ प्रचलित सभी विषयों की जाँच करें और किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं या परीक्षाओं का प्रयास करने से पहले जितना संभव हो उतना अभ्यास करें।

हिंदी निबंधों की संरचना

Hindi Essay Parts

उपरोक्त छवि आपको हिंदी निबन्ध की संरचना के बारे में प्रदर्शित करती है और आपको निबन्ध को हिन्दी में प्रभावी ढंग से रचने के बारे में कुछ विचार देती है। यदि आप स्कूल या कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता में किसी भी विषय को लिखते समय निबंध के इन हिस्सों का पालन करते हैं तो आप निश्चित रूप से इसमें पुरस्कार जीतेंगे।

इस संरचना को बनाए रखने से निबंध विषयों का अभ्यास करने से छात्रों को विषय पर ध्यान केंद्रित करने और विषय के बारे में छोटी और कुरकुरी लाइनें लिखने में मदद मिलती है। इसलिए, यहां संकलित सूची में से अपने पसंदीदा या दिलचस्प निबंध विषय को हिंदी में चुनें और निबंध की इस मूल संरचना का अनुसरण करके एक निबंध लिखें।

हिंदी में एक सही निबंध लिखने के लिए याद रखने वाले मुख्य बिंदु

अपने पाठकों को अपने हिंदी निबंधों के साथ संलग्न करने के लिए, आपको हिंदी में एक प्रभावी निबंध लिखते समय कुछ सामान्य नियमों का पालन करना चाहिए। कुछ युक्तियाँ और नियम इस प्रकार हैं:

  • अपना हिंदी निबंध विषय / विषय दिए गए विकल्पों में से समझदारी से चुनें।
  • अब उन सभी बिंदुओं को याद करें, जो निबंध लिखने शुरू करने से पहले विषय के बारे में एक विचार रखते हैं।
  • पहला भाग: परिचय
  • दूसरा भाग: विषय का शारीरिक / विस्तार विवरण
  • तीसरा भाग: निष्कर्ष / अंतिम शब्द
  • एक निबंध लिखते समय सुनिश्चित करें कि आप एक सरल भाषा और शब्दों का उपयोग करते हैं जो विषय के अनुकूल हैं और एक बात याद रखें, वाक्यों को जटिल न बनाएं,
  • जानकारी के हर नए टुकड़े के लिए निबंध लेखन के दौरान एक नए पैराग्राफ के साथ इसे शुरू करें।
  • अपने पाठकों को आकर्षित करने या उत्साहित करने के लिए जहाँ कहीं भी संभव हो, कुछ मुहावरे या कविताएँ जोड़ें और अपने हिंदी निबंध के साथ संलग्न रहें।
  • विषय या विषय को बीच में या निबंध में जारी रखने से न चूकें।
  • यदि आप संक्षेप में हिंदी निबंध लिख रहे हैं तो इसे 200-250 शब्दों में समाप्त किया जाना चाहिए। यदि यह लंबा है, तो इसे 400-500 शब्दों में समाप्त करें।
  • महत्वपूर्ण हिंदी निबंध विषयों का अभ्यास करते समय इन सभी युक्तियों और बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए, आप निश्चित रूप से किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुरकुरा और सही निबंध लिख सकते हैं या फिर सीबीएसई, आईसीएसई जैसी बोर्ड परीक्षाओं में।

हिंदी निबंध लेखन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार कैसे कर सकता हूं? अपने हिंदी निबंध लेखन कौशल में सुधार करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक किताबों और समाचार पत्रों को पढ़ना और हिंदी में कुछ जानकारीपूर्ण श्रृंखलाओं को देखना है। ये चीजें आपकी हिंदी शब्दावली में वृद्धि करेंगी और आपको हिंदी में एक प्रेरक निबंध लिखने में मदद करेंगी।

2. CBSE, ICSE बोर्ड परीक्षा के लिए हिंदी निबंध लिखने में कितना समय देना चाहिए? हिंदी बोर्ड परीक्षा में एक प्रभावी निबंध लिखने पर 20-30 का खर्च पर्याप्त है। क्योंकि परीक्षा हॉल में हर मिनट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, सभी वर्गों के लिए समय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। परीक्षा से पहले सभी हिंदी निबन्ध विषयों से पहले अभ्यास करें और परीक्षा में निबंध लेखन पर खर्च करने का समय निर्धारित करें।

3. हिंदी में निबंध के लिए 200-250 शब्द पर्याप्त हैं? 200-250 शब्दों वाले हिंदी निबंध किसी भी स्थिति के लिए बहुत अधिक हैं। इसके अलावा, पाठक केवल आसानी से पढ़ने और उनसे जुड़ने के लिए लघु निबंधों में अधिक रुचि दिखाते हैं।

4. मुझे छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ औपचारिक और अनौपचारिक हिंदी निबंध विषय कहां मिल सकते हैं? आप हमारे पेज से कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए हिंदी में विभिन्न सामान्य और विशिष्ट प्रकार के निबंध विषय प्राप्त कर सकते हैं। आप स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं, परीक्षाओं और भाषणों के लिए हिंदी में इन छोटे और लंबे निबंधों का उपयोग कर सकते हैं।

5. हिंदी परीक्षाओं में प्रभावशाली निबंध लिखने के कुछ तरीके क्या हैं? हिंदी में प्रभावी और प्रभावशाली निबंध लिखने के लिए, किसी को इसमें शानदार तरीके से काम करना चाहिए। उसके लिए, आपको इन बिंदुओं का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार की परीक्षाओं में एक परिपूर्ण हिंदी निबंध की रचना करनी चाहिए:

  • एक पंच-लाइन की शुरुआत।
  • बहुत सारे विशेषणों का उपयोग करें।
  • रचनात्मक सोचें।
  • कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें।
  • आंकड़े, वास्तविक समय के उदाहरण, प्रलेखित जानकारी दें।
  • सिफारिशों के साथ निष्कर्ष निकालें।
  • निष्कर्ष के साथ पंचलाइन को जोड़ना।

निष्कर्ष हमने एक टीम के रूप में हिंदी निबन्ध विषय पर पूरी तरह से शोध किया और इस पृष्ठ पर कुछ मुख्य महत्वपूर्ण विषयों को सूचीबद्ध किया। हमने इन हिंदी निबंध लेखन विषयों को उन छात्रों के लिए एकत्र किया है जो निबंध प्रतियोगिता या प्रतियोगी या बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। तो, हम आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर सूची से हिंदी में अपना आवश्यक निबंध विषय मिल गया होगा।

यदि आपको हिंदी भाषा पर निबंध के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो संरचना, हिंदी में निबन्ध लेखन के लिए टिप्स, हमारी साइट LearnCram.com पर जाएँ। इसके अलावा, आप हमारी वेबसाइट से अंग्रेजी में एक प्रभावी निबंध लेखन विषय प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए इसे अंग्रेजी और हिंदी निबंध विषयों पर अपडेट प्राप्त करने के लिए बुकमार्क करें।

life skills in hindi essay

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

life skills in hindi essay

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

life skills in hindi essay

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

life skills in hindi essay

कम्युनिकेशन स्किल्स क्या हैं?

' src=

  • Updated on  
  • नवम्बर 7, 2023

Communication Skills in Hindi

आज के दौर में कम्युनिकेशन स्किल बहुत ज़रूरी हुनर है। अगर आपके पास यह नहीं है तो आप पीछे रह जाएंगे। अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी है तो आप अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। आप चाहे जॉब करें या अपना खुद का व्यापार, हर जगह आपको कम्युनिकेशन स्किल की आवश्यकता पड़ती ही है। आज इस ब्लॉग में हम Communication Skill in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

This Blog Includes:

कम्युनिकेशन स्किल्स क्या होती हैं, संचार कौशल के प्रकार , कम्युनिकेशन स्किल्स के साधन, संचार के साधनों में अंतर  , कम्युनिकेशन के अंग , कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर कैसे करें, प्रोफेशनल लाइफ में, स्टूडेंट लाइफ में, संचार में आने वाली बाधाएं, संचार कौशल के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें.

कम्युनिकेशन (Communication Skill in Hindi) को हिंदी में संचार या सम्प्रेक्षण (ऑब्जरवेशन) कहते हैं। इसका उद्भव लैटिन भाषा में “Communis” शब्द से हुआ है। कम्युनिकेशन का अर्थ होता है सूचना का आदान-प्रदान। कम्युनिकेशन थोड़ी कठिन प्रक्रिया है। कम्युनिकेशन स्किल्स इंसान के व्यक्तित्व का अभिग अंग है, कम्युनिकेशन का मतलब है आप अपनी बात को लोगों के सामने कितने प्रभावी रूप से सामने रखते हैं। किसी व्यक्ति से आपके बात करने के तरीके को कम्युनिकेशन स्किल्स कहते हैं। आप किसी भी क्षेत्र में क्यों नहीं हो अगर आपका बात करने का तरीका सही है तो आप सफल हो जाएंगे।

संचार कौशल के प्रकार नीचे दिए गए हैं-

  • मौखिक संचार (verbal communication skills)
  • लिखित संचार (written communication skills)
  • अमौखिक संचार (non-verbal communication skills)
  • मौखिक संचार- ऐसी संचार प्रणाली है जिसमे हम एक या एक से अधिक लोगो से  बात करके सन्देश का सम्प्रेक्षण करते है।  इसका उपयोग समूह में , टेलीफोन  के माध्यम से करते है। इसमें आप अपने शब्दो से किसी व्यक्ति की मना सकते है।  इसका हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है इस लिए आपकी  मौखिक संचार सही होना चाहिए।
  • लिखित संचार- लिखित संचार का मतलब अपनी बात को लिखित रूप से समझाना आपके लिखने की कला व्यक्तित्व को प्रभावित कर सकती है।यह विज्ञापन सामग्री, प्रिंट मीडिया अन्य संस्थाओं से संचार के लिए जरूरी है।
  • अमौखिक संचार- इसमें आप अपनी बॉडी लैंगवेज के द्वारा किसी से बातचीत कर रहे हैं। उसे अपनी बॉडी लैंग्वेज से अपनी बात को मनवाना नॉन वर्बल कम्युनिकेशन स्किल्स कहते हैं।  बॉडी लैंग्वेज से कहीं लोग आपके पर्सनैलिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

Communication Skill in Hindi में कम्युनिकेशन स्किल्स के साधन नीचे दिए गए हैं-

  • सेल्फ कांसेप्ट: सेल्फ कांसेप्ट जिसे हम आत्म जागरूकता यानि सेल्फ अवारनेस इसमें ये पता चलेगा की एक व्यक्ति खुद को दूसरे के सामने किस तरह से दिखाता हैं ।
  • धारणा: धारणा यानी परसेप्शन जिसमें धारणा बनाकर आप बाहरी दुनिया के बारे में विचार बनाते है । ये सेल्फ कांसेप्ट से जुड़ा है जो अपने अन्दर और भरी दुनिया में सामंजस्यपूर्ण बनाते हैं ।
  • उम्मीद: उम्मीद जो भविष्य में जीवन में होने वाले चीजों के बारे में हैं।
  • इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन: इसमें इसमें दो लोग आपस में बात करते हैं, जिसमे एक चैनल शब्द , विचारों या संदेशो के रूप में बात करते हैं ।
  • ग्रुप कम्युनिकेशन: इसमें कम्युनिकेशन एक समूह यानी ग्रुप के बीच होता है। हर व्यक्ति किसी न किसी ग्रुप का हिस्सा होता ही है जब किसी ग्रुप में एक विशेष टॉपिक पर चर्चा होती हैं तो वो ग्रुप कम्युनिकेशन कहलाता है। 
  • मास कम्युनिकेशन: ये कम्युनिकेशन का बड़ा रूप होता हैं जिसमें हम लोगों तक किसी मीडियम के द्वारा सूचना पहुंचाते है जैसे : टेलीविज़न , रेडियो, सोशल मीडिया आदि। 

Communication Skill in Hindi में संचार कौशल में अंग कितने होते हैं, यह नीचे दिए गए हैं-

  • प्रेषक (sender): वह व्यक्ति है जो अपने विचारों को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचते है, उस प्रेषक कहते हैं।
  • सन्देश (message): यह  संचार का मुख्य विषय होता है, जिसमें कोई भी सूचना लिखित,  मौखिक या अलिखित किसी भी माध्यम से सम्प्रेषित की जा सकती है।
  • एन्कोडिंग (encoding): सूचना भेजने वाला व्यक्ति अपने विचारों को अपनी भाषा में या विभिन्न चिन्हों की एक श्रृंखला के रूप में व्यवस्थित करता है और फिर  इस सूचना को आगे भेजता है।
  • संचार माध्यम (communication channel): सन्देश भेजने के लिए एक ऐसे  माध्यम की जरूरत पड़ती है, जिसके द्वारा वह अपने सन्देश को आगे भेज सके संचार माध्यम औपचारिक अथवा अनौपचारिक किसी भी प्रकार का हो सकता है । व्यक्तिगत, पारिवारिक तथा सामाजिक स्तर पर अनौपचारिक माध्यम का प्रयोग किया जाता है जबकि स्कूल किसी संगठन में सन्देश भेजने के लिये  औपचारिक माध्यम  का प्रयोग किया जाता है। 
  • डिकोडिंग (decoding): सन्देश प्राप्त होने के बाद प्राप्तकर्ता सन्देश को समझता है। यदि सन्देश किसी कूट भाषा या सांकेतिक भाषा में लिखा है, तो वह इस संदेश को समझने के लिए अपने शब्दों में उसे डिकोड करता है, जिससे उसे सन्देश समझने में सहायता मिलती है।
  •   प्राप्तकर्ता (receiver): वह व्यक्ति जो संदेश प्राप्त करता है वो प्राप्तकर्ता कहलाता है।

Communication Skill in Hindi में कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को का पालन करें, तभी आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधार सकते हैं-

  • सरल भाषा- प्रेषक द्वारा सन्देश में सरल भाषा का उपयोग करें और तकनीकी और कठिन भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए। अपनी बात को सही से पैश करने के लिए सही शब्दो का चयन करना बहुत जरूरी है, सन्देश में ऐसी भाषा प्रयोग होना चाहिए जो सन्देश प्राप्तकर्ता को आसानी से समझ आए। 
  • व्यवस्थित सन्देश – सन्देश का समय, विषय, स्थान उद्देश्य, सन्देश प्राप्तकर्ता सभी पहले से व्यवस्थित होने चाहिए।
  • पक्षपात से बचें- संदेश प्राप्त करने एवं भेजने वाले दोनों को पूर्वाग्रह से बचना चाहिए। उन्हें संदेश पर खुले और स्पष्ट तरीके से विचार करना चाहिए ।उन्हें खुद के ही विचार को सही नहीं समझना चाहिए।
  • बॉडी लैंग्वेज – कम्युनिकेशन स्किल्स  में बॉडी लैंग्वेज का बहुत महत्व होता है, बातचीत करते समय अपने बॉडी लैंग्वेज को सही रखना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को कन्विंस में बॉडी लैंग्वेज का बड़ा रोल है। अपनी बॉडी लैंग्वेज को सुधर करने के लिए रोज़ अभ्यास करे ,अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए। 
  • अच्छा श्रोता- आपको अच्छा वक्ता होने के साथ-साथ एकअच्छा श्रोता भी होना चाहिए अगर अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको लोगों की बात को ध्यान से सुनना पड़ेगा।
  • आई कोन्टक्ट- अपने वार्तालाप को बेहतर बनाने के लिए ऑय कोन्टक्ट होना चाहिए , जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों पर विश्वास कर सकें। अगर आप बात करते समय अपनी नज़रों को चुराते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपकी बातों पर विश्वास नहीं करेगा।  
  • कॉंफिडेंट और सकारात्मक रहें- जब आप किसी के सामने अपनी बात रखते है तो उसे प्रेजेंट करने में विश्वास बनाकर रखे और अपनी बात कहे। इसके लिए पहले थोड़ा सोचे उसके बाद ही अपनी बात कहे। अगर आप कॉंफिडेंट दिखते है तो आप अपनी बात को सही साबित कर सकते हैं।
  • पॉइंट टू पॉइंट बात करें- हम अपनी बातों को तभी समझा पाते है जब हम पॉइंट टू पॉइंट बात करते हैं। बहुत से लोग ऐसा करते है कि किसी बात को एक ही बार में एक साथ बोल देते है जिससे सामने वाले व्यक्ति को कुछ भी समझ में नहीं आता है। इसके लिए अपनी बातों को पॉइंट टू पॉइंट रखे जिससे सुनने वाले को आपकी सभी बाते अच्छे से समझ में आए।
  • सही शब्दों का प्रयोग करें- जब आप किसी से बात करते है तो गलत शब्दों का प्रयोग न करें। सही शब्दों का चयन करे, कभी भी काम चलाऊ जैसे शब्दों का प्रयोग न करें। जब आप अच्छे और आकर्षित शब्दों का प्रयोग करते है तो लोग आपसे आकर्षित होते है। और आपकी बात ध्यान से सुनते है तथा आपको एक अच्छा व्यक्ति समझते हैं।
  • बात पूरी करें- कभी भी अपनी बातों को अधूरा ना छोड़े बात को पूरा करे और सामने वाले की बात को भी पूरा होने दे। उनकी बातों को भी ना काटें, नहीं तो सामने वाले व्यक्ति को लगेगा की आपको उनकी बातों में रूचि नहीं है। एक टीम या समूह में, दूसरों को बिना किसी रुकावट के बोलने की अनुमति देना एक आवश्यक संचार कौशल के रूप में देखा जाता है।

कम्युनिकेशन स्किल्स का महत्व 

Communication Skill in Hindi में कम्युनिकेशन स्किल्स का हमारी लाइफ में बहुत बड़ा योगदान है, इसका महत्व हर छेत्र में अलग अलग हो सकता है तो आइए देखते हैं-

प्रोफेशनल लाइफ में कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी (best communication skills in hindi) होना बहुत ज़रूरी है, यह हमारी मदद करती है। ऑफिस में खुद को लीडर की तरह पेश करना, अपनी बात दूसरों के आगे अचे तरीके से रखना जिससे प्रदर्शन में और सुधार आता है। अपने सहयोगियों के साथ अच्छे सबंध और उनका भरोसा जीतने में मदद करता है।   

खराब कम्यूनिकेशन स्किल के कारण कई छात्र खुद से परेशान हैं और ठीक से लोगों से बात नहीं कर पाते। खराब कम्युनिकेशन स्किल्स की वजह से कही न कही एक होनहार छात्र पीछे रह जाता है, यह आपको उन चीज़ों पर शिक्षकों के साथ बात करने में मदद करेगा जो आपके लिए कठिन हैं, आपके साथी छात्रों के साथ संबंध सुधरने में आपकी मदद करेगा। अन्य छात्रों की तुलना में बहुत कम मानसिक तनाव होगा क्योंकि आप एक बेहतर संप्रेषक हैं। 

 संचार प्रक्रिया में बाधा एक प्रकार का अवरोध है, जो संदेश के प्रभाव को कमजोर कर देता है। परिणामत: संदेश को ग्रहण करने व उसके अर्थ को समझने में परेशानी होती है। इसमें विकृत फीडबैक मिलता है। संचार प्रक्रिया में कोई न कोई बाधा अवश्य आती है। यह बाधा निम्नलिखित हो सकती है-               

  • शारीरिक बाधा 
  • भाषाई बाधा 
  • सांस्कृतिक बाधा 
  • भावनात्मक बाधा 
  • अवधारणात्मक बाधा 

शारीरिक बाधा :  इसका तात्पर्य संचारक और रिसीवर में शारीरिक अक्षमता से है, जिसके कारण संदेश को सम्प्रेषित करने या ग्रहण करने या अर्थ को समझने में बाधा उत्पन्न होती है। (best communication skills in hindi) संचार प्रक्रिया में संदेश के प्रभाव को कमजोर करने वाली प्रमुख शारीरिक बाधाएं निम्नलिखित हैं-

  • उच्चारण क्षमता का कमजोर होना
  • श्रवण क्षमता का कमजोर होना
  • दृश्य क्षमता का कमजोर होना

भाषाई बाधा :  इसका तात्पर्य उन अवरोधों से है, जिनका सम्बन्ध भाषा से होता है। मरफ और पैक के अनुसार- शब्दकोष में रन शब्द के 110 अर्थ है। इनमें 71 क्रिया, 35 संज्ञा तथा 4 विश्लेषण के रूप में हैं। ऐसी स्थिति में संचारक जिस अर्थ में रन शब्द का प्रयोग किया होता है, उस अर्थ को रिसीवर समझ लेता है तो संचार प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न नहीं होता है। इसके विपरीत, यदि गलत अर्थ समझता है तो भाषाई बाधा उत्पन्न होता है। भाषाई बाधा निम्नलिखित हैं :-

  • भाषा का अल्प ज्ञान होना
  • दोषपूर्ण अनुवाद होना
  • तकनीकी भाषा का ज्ञान न होना

यहाँ Communication Skill in Hindi में कम्युनिकेशन स्किल्स में सुधार करने के लिए विशेष सलाह दी जा रही है :

धारा प्रवाह से बोलें।

यह सुनिश्चित करें कि लोग आपकी बात साफ़ साफ़ सुन पा रहे हैं।

अन्य लोगों की बात को न काटें। यह बुरा शिष्टाचार माना जाता है।

आत्मविश्वास के साथ बोलें। दूसरे लोगों की सोच की चिंता न करें।

बोलते समय व्याकरण का ध्यान रखें।

आईने के सामने बोलने की प्रैक्टिस करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Communication Skill in Hindi के अंतर्गत संचार कौशल के लिए बेस्ट किताबों की लिस्ट नीचे दी गई है-

कम्युनिकेशन के 6 तरीके इस प्रकार हैं: बॉडी लैंग्वेज सही रखें, बातें ध्यान से सुनें, व्यक्ति को समझें, सही शब्दों का प्रयोग करें, रोज प्रैक्टिस करें, पॉइंट टू पॉइंट बात करें आदि।

कम्युनिकेशन को हिंदी में संचार या संप्रेषण कहते हैं। इसका उद्भव लैटिन भाषा में “Communis” शब्द से हुआ हैं। कम्युनिकेशन का अर्थ होता है सूचना का आदान-प्रदान करना।

संचार कौशल के प्रकार ऐसे हैं: मौखिक संचार, लिखित संचार और अमौखिक संचार।

उम्मीद है, ये ब्लॉग आपकी Communication Skills in Hindi को सुधारने में आपकी मदद करेगा। ऐसे ही फैक्ट आधारित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

10 comments

I am very impressed about communication skills

आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

Very nice information

आपका शुक्रिया, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

काफी जानकारियां एक ही जगह पर मिली और संतुष्टी भी हुई धन्यवाद

हमारे लेखन को सराहने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। इसी तरह के और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारी साइट पर बने रहें।

this is really helpful thanks for sharing this information

आपका धन्यवाद

Today was my presentation and I learnt many topics from there nd I got best marks😁😁

आपका बहुत बहुत आभार, ऐसे ही अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट में बनें रहें https://leverageedu.com/

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

life skills in hindi essay

Resend OTP in

life skills in hindi essay

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

life skills in hindi essay

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

life skills in hindi essay

What Are Life Skills And How To Improve Them?

During job interviews, potential employers often ask “what are your strengths and weaknesses?”. While this question has the power to…

What Are Life Skills And How To Improve Them?

During job interviews, potential employers often ask “what are your strengths and weaknesses?”. While this question has the power to throw people off, it’s actually trying to gauge whether you’re aware of your abilities and competencies. Many even make the mistake of repeating the skills already highlighted on their resume, while they should be focusing on life skills and how they apply them in everyday life.

Life skills will help you participate in meaningful conversations, practice mindfulness and enhance personal growth. Such qualities are highly valued in a professional setting as they improve an organization’s culture. Wondering what are life skills? Let’s find out!

Meaning Of Life Skills

The need for life skills, the importances of life skills at work, the life skills list – 10 essential skills.

The World Health Organization (WHO) describes life skills as the abilities and positive behaviors that enable individuals to deal effectively with the demands and challenges of everyday life. In a constantly changing environment, i.e., a fast-paced world, life skills have become essential in overcoming the roadblocks of daily life. From managing things better to processing emotions and interacting with others, the need for life skills becomes necessary with time.

There are several underlying features that define life skills, which are

There’s an element of morality as life skills relate to what’s good or bad and right or wrong in society

It affects people on a personal level, especially when it comes to interaction and engagement with friends and family

They’re often controversial as people hold strong opinions about them

The Need For Life Skills

Psychosocial competence, also known as the ability to deal with challenges effectively, is a much-needed skill. Not only does it help you achieve your long-term goals but also improves your mental, physical and social well-being. When you’re able to effectively deal with stress and pressures in life, it minimizes behavior-related health issues. For example, in schools, students falling behind on their coursework can largely benefit from supportive learning environments.

Let’s look at the various ways in which different life skills help us cope with the increasing pace and changes of modern life. Here’s a list of reasons that stress the importance of life skills.

It helps you find creative ways of problem-solving and decision-making

It helps you identify the impact of your actions and take responsibility

It builds confidence in interpersonal communication and makes room for group collaboration and cooperation

It helps you analyze available choices or resources before making important decisions

It helps you develop empathy, a greater sense of self-awareness and appreciation for others

In a nutshell, life skills help you find your voice while you prepare for challenges and opportunities of personal as well as professional life.

The Importance Of Life Skills At Work

In addition to personal development, life skills prepare you for the professional world. You learn how to confidently tackle problems and step outside your comfort zone. You establish healthy work-life boundaries and start paying attention to people around you. Moreover, you continue to learn and grow every step of the way—making room for new skills and knowledge. Let’s look at the importance of life skills in the workplace.

You learn to work collaboratively with other people, which further helps you promote team (or collective) objectives

Not only do you find creative ways to solve problems but you make active efforts to put them into action

You learn to keep an open mind, encouraging new ideas and diverse perspectives

You learn how to stand up for yourself as well as for your team; you’re accountable for your own actions

You discover the ability to recover from setbacks and failures and view them as opportunities to continue learning

If you’re still not convinced about the need for these core skills, here are some life skills examples that’ll highlight their relevance in the workplace:

When you apply for a job, interviewers often want to tap into your skill set that goes beyond your resume. This is your chance to highlight life skills that also act as employability skills such as critical thinking and self-awareness. It even gives you a competitive edge over other applicants.

A majority of people are motivated by the opportunities that a job creates—climbing the corporate ladder. An effective way to seek out more opportunities to develop and practice leadership skills. Whether it’s leading an independent project or a team, you need these essential skills to guide and help you advance in your career.

A highly valuable trait in the workplace is the ability to navigate, manage and resolve conflicts. Any organization with diverse employees also invites diverse perspectives and there will be times when there’s a difference in opinions and viewpoints. Life skills help you look at the bigger picture and consider multiple perspectives. As a result, conflict management becomes easier.

The Life Skills List – 10 Essential Skills

Although life skills are related to personal development and well-being, it’s useful to reflect on our environment and personal relationships. It leads to sociability, tolerance and increased self-esteem . We learn to say no without being aggressive and make compromises for positive solutions.

Here’s a comprehensive life skills list you should consider to make active changes that lead to self-improvement.

Self-Awareness

If you’re able to appreciate and differentiate between your strengths and weaknesses, you’re a self-aware individual. It helps you make choices, take actions and make decisions that are consistent with your abilities. Examples of self-awareness are:

The ability to understand what you can or can’t do

Recognizing your own talents and being aware of your skill set

The ability to differentiate between the weak and strong aspects of your abilities or behavior

Self-Esteem

It refers to the way you feel about yourself and what others think of you. People with healthy self-esteem trust themselves and their abilities. They aren’t afraid of what others think about them. Examples of healthy and positive self-esteem are:

Developing a positive self-image or perception

Respecting yourself and your choices or decisions

Not being influenced by what others think of you

Interpersonal Relationships

Humans are social beings by nature and friendly relationships boost social and mental well-being. Interpersonal skills refer to the ability to positively engage with others and coexist amicably. Interpersonal relationships include a host of interrelated skills, such as:

The ability to spark up conversations in unfamiliar or new settings (e.g., business conferences)

The ability to make others feel comfortable in your presence (e.g., a job interview where you build rapport)

The ability to manage conflict and resolve issues (e.g., respectfully disagreeing with your manager and offering a different solution)

Assertiveness

It isn’t easy to put your foot down, without hurting somebody’s feelings. Assertiveness teaches you how to maintain a delicate balance by helping you express yourself freely without hurting someone’s feelings. In the workplace, it’s especially difficult to establish boundaries and saying no to people. By being assertive , you can communicate your needs and expectations in a respectful manner.

Effective Communication

One of the most crucial life skills, effective communication, includes verbal and non-verbal communication. It goes beyond a simple exchange of words or gestures and involves the ability to express yourself clearly. Examples of effective communication are:

Delivering ideas skillfully and persuading others of those ideas

Using appropriate tone, language and non-verbal cues when presenting information or interacting with someone

Paying attention to your emotions as well as others and making others feel comfortable in your presence

Critical Thinking

It refers to the ability to think critically i.e., separating facts from opinions. This enhances the ways in which we articulate and express our thoughts and ideas. The flexibility and fluency in the thought process make room for creative and innovative thinking. Critical thinking includes multiple abilities such as:

Identifying and planning for risks in advance

Differentiating between opinions and facts

Challenging personal biases and looking at situations from an objective perspective

Decision-Making

The ability to use available information to assess a situation and make an informed choice is known as decision-making . It helps develop problem-solving skills and is a highly valuable trait in the workplace. Examples of decision-making skills are:

Not being influenced by external factors when deciding something

Being certain about your needs, expectations and end goals

Being able to separate your emotions and engaging in rational thinking

Time Management

Time management helps you stay on track, organize your activities and work well under pressure. It further reduces stress and allows you to set goals successfully. To stay organized and on top of your priorities, you must manage your time smartly. Time management skills have several advantages, such as:

Knowing how to spend your time productively and staying organized

Setting priorities and saying no to things that aren’t urgent

Feeling less stressed and having the energy to accomplish things successfully

Negotiation

People often view negotiation as a zero-sum game, while in reality, it involves a win-win situation. The ability to compromise or settle in an argument that benefits everyone is the cornerstone of successful negotiation. It’s an important interpersonal skill that helps resolve conflicts and solves problems.

High emotional intelligence and empathy allow you to accept others who may be very different from you. You show compassion, support and respond to situations appropriately. Empathy improves the quality of social relationships, encouraging trust and respect between you and others.

Being aware of life skills isn’t enough. You need to find ways to actively implement them for successful careers and relationships. Harappa Education’s Leading Self course will help you embark on your journey of discovering your true potential. You’ll learn how to overcome roadblocks and step outside your comfort zone. The Ladder of Learning framework will help you learn everything about competence and skills. You’ll embrace opportunities for growth and learning and pursue the best version of yourself!

Explore Harappa Diaries to learn more about topics related to the LEAD Habit such as  What are Employability Skills , How to Develop  Self-Awareness ,  Why is  Self Motivation  important  and Guide to  Personal SWOT Analysis  to become the best version of yourself.

Thriversitybannersidenav

COMMENTS

  1. जीवन कौशल का महत्त्व

    आलोचनात्मक चिंतन कौशल (Critical thinking skills) छात्रों को उपलब्ध सूचना और तथ्यों के आधार पर स्थितियों को समझने और संबोधित करने की अनुमति देता है।

  2. जीवन कौशल का अर्थ, जीवन कौशल शिक्षा के उद्देश्य तथा इसकी आवश्यकता

    जीवन कौशल क्या है , what is life skills in hindi; जीवन कौशल शिक्षा के उद्देश्य-(1) जीवन कौशल शिक्षा जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होगी।

  3. जीवन कौशल (Life Skill) क्या है? इसका महत्व

    जीवन कौशल का महत्व : Importance of Life Skills in Hindi. जीवन कौशल अद्यात्मिक, नैतिक और व्यावसायिक जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये कौशल हमें सफलता की ...

  4. जीवन पर निबंध

    जीवन पर छोटे और बड़े निबंध (Short and Long Essays on Life in Hindi, Jivan par Nibandh Hindi mein) निबंध 1 (250 शब्द) - जीवन की सुंदरता और उसके महत्व. परिचय

  5. जीवन में सफल कैसे बनें पर निबंध (How to be Successful in Life Essay in

    जीवन में सफल कैसे बनें पर निबंध (How to be Successful in Life Essay in Hindi) दुनिया में हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ न कुछ पाने की इच्छा रखता है। अलग-अलग तरह के ...

  6. जीवन कौशल क्या है? 10 प्रमुख जीवन कौशल (Life Skill In Hindi)

    जीवन को सरल और सहज बनाना ही जीवन कौशल है।. जीवन कौशल सकारात्मक व्यवहार एवं अनुकूलन की वे क्षमताये है, जो व्यक्ति को अपने जीवन की ...

  7. मेरा जीवन लक्ष्य पर निबंध |Essay on My Aim of Life in Hindi

    मेरा जीवन लक्ष्य पर निबंध |Essay on My Aim of Life in Hindi! मनुष्य का ...

  8. जीवन में मेरा उद्देश्य पर निबंध 200, 500, शब्दों मे (My Aim In Life

    My Aim In Life Essay in Hindi - एक लक्ष्यहीन व्यक्ति एक जहाज की तरह है जो समुद्र पर अपना नियंत्रण खो चुका है। उद्देश्य को कुछ हासिल करने की दृढ़ इच्छा के रूप में परिभाषित ...

  9. "मेरे जीवन का लक्ष्य" पर निबंध नंबर

    My Aim In Life Essay. हर किसी के जीवन के लक्ष्य अलग-अलग होते हैं, कोई किसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है तो कोई किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का ...

  10. जीवन पर निबंध

    जीवन पर निबंध - Essay on Life in Hindi. सबसे पहले, जीवन अस्तित्व के एक पहलू को संदर्भित करता है। यह पहलू विकास के माध्यम से कार्य करता है, मूल्यांकन करता है और विकसित ...

  11. जीवन में सफल बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    Success Tips In Hindi: लाइफ में सफलता हर किसी को चाहिए, सफलता के लिए हम पहली कक्षा से पीएचडी तक करते हैं। लेकिन कई बार लाइफ मैनेजमेंट न होने के कारण सफलता हमारे हाथ ...

  12. जीवन कौशल क्या है , what is life skills in hindi

    जीवन कौशल क्या है , what is life skills in hindi. जीवन कौशल, अनुकूली तथा सकारात्मक व्यवहार की वे योग्यताएँ हैं जो व्यक्तियों को दैनिक जीवन की माँगों और ...

  13. जीवन के अनुभव से बड़ी सीख

    जीवन में अनुभव का महत्व. Apne Jivan ke Anubhav Essay in Hindi. मेरी आज की पोस्ट का शीर्षक अनुभव यानि तजुर्बा हैं। यकीनन आपके लिए यह कोई नया शब्द नहीं होगा ...

  14. हिंदी निबंध (Hindi Nibandh / Essay in Hindi)

    हिंदी निबंध (Hindi Nibandh/ Essay in Hindi) - हिंदी निबंध की तैयारी उम्दा होने पर न केवल ज्ञान का दायरा विकसित होता है बल्कि छात्र परीक्षा में हिंदी निबंध में अच्छे अंक ला ...

  15. जीवन क्या है? What is Life In Hindi

    My Thoughts on Life in Hindi. जीवन क्या है? - What is Life. मनुष्य का जीवन एक प्रकार का खेल है - Life is a Game और मनुष्य इस खेल का मुख्य खिलाडी|. यह खेल मनुष्य को हर पल ...

  16. जानिए व्यवहार कौशल क्या होता है?

    अब तक आपने इस ब्लॉग behaviour skills in hindi में जो कुछ भी पढ़ा उसके द्वारा आपको व्यवहार कौशल के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हो गई होगी ...

  17. 75 Golden Thoughts of Life in Hindi: जीवन के स्वर्णिम सूत्र

    Golden Thoughts to Change Life in Hindi. 1. Associate with people of High Moral Character, if you want to make a great personality. अगर आप एक महान व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहते हैं, तो उच्च नैतिक चरित्र वाले ...

  18. My Aim of Life Essay in Hindi

    My Aim of Life Essay in Hindi - मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध. मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध: यह एक सर्वविदित तथ्य है कि बिना उद्देश्य वाला व्यक्ति बिना जीवन जीता है। इस ...

  19. PDF Comprehensive Life Skills Framework

    The objective of this paper is to emphasize and delineate the need for life skills in India while coming together on common definition of life skills to be referenced across development sectors. The paper further develops the theory of change and builds a conceptual framework for life skills that embed a set of skills-clusters that are

  20. Hindi Essay (Hindi Nibandh)

    आतंकवाद पर निबंध (Terrorism Essay in hindi) सड़क सुरक्षा पर निबंध (Road Safety Essay in Hindi) बढ़ती भौतिकता घटते मानवीय मूल्य पर निबंध - (Increasing Materialism Reducing Human Values Essay)

  21. Life Skills

    The World Health Organization defines life-skills as, "abilities for adaptive and positive behaviour that enable individuals to deal effectively with the demands and challenges of everyday life." Thus, life skills are basic skills that help individuals in leading a meaningful life and better adjustment in the society. They involve myriad of ...

  22. विस्तार से जानिए कम्युनिकेशन स्किल्स क्या हैं

    उम्मीद है, ये ब्लॉग आपकी Communication Skills in Hindi को सुधारने में आपकी मदद करेगा। ऐसे ही फैक्ट आधारित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

  23. Meaning, Importance & Examples of Life Skills

    Life skills help you look at the bigger picture and consider multiple perspectives. As a result, conflict management becomes easier. The Life Skills List - 10 Essential Skills. Although life skills are related to personal development and well-being, it's useful to reflect on our environment and personal relationships.