राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध Essay on National Safety Week / Day in Hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध Essay on National Safety Week / Day in Hindi

इस लेख में हमने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध (Essay on National Safety Week / Day in Hindi) लिखा है। भारत में इस उत्सव का उद्देश्य, कर्त्तव्य और थीम के बारे में पूरी जानकारी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिन या सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक निडरता और जोश के साथ मनाया जाता है।

Table of Content

लेकिन इस प्रकार की सुरक्षा के लिये जनता को जागरूक करना केवल हमारे परिषद की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उसमें हर एक व्यक्ति का सहयोग होना जरुरी है।  

तब राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन   के द्धारा यह सुरक्षा दिवस प्रारम्भ किया गया और इस तरह लोग इस अभियान में सहयोग देने लगे और इस तरह लोगों अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानने लगे। इससे पहले 1930 में एक जर्मन वैज्ञानिक एच. डब्ल्यू. हेनरिच ने घोषणा की “ दुर्घटना तो हर किसी के साथ होती है पर यह जानबूझकर नहीं की जाती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य Purpose of National Safety Week and Day Celebration in Hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के निम्नलिखित उद्देश्य हैं –

कैसे मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस? How National Safety Week or Day is Celebrated in Hindi?

अभियान से संबंधित पोस्टर भी लगाये जाते हैं, इस सुरक्षा अभियान का नारा भी बनाया जाता है, इसके बारे में कई जगह पर लोगों से चर्चा भी की जाती है, सुरक्षा से संबंधित सेमिनार भी किये जाते हैं, इत्यादि ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मूल कर्तव्य Basic Duty on National Safety Week in Hindi

यह पाँच अपेक्षाएँ है जो राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मूल कर्तव्य भी हैं जिनके द्वारा हम अपने समाज, अपने साथी को सुरक्षित कर सकते है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के थीम National Safety Week / Day Theme 2011-2021

निष्कर्ष conclusion.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ने आज हर नागरिक को सुरक्षा के प्रति जागरूक बना दिया है। इस राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की वजह से दुनियां का हर नागरिक अपना सुरक्षित जीवन जी रहे है और अपने सुरक्षा के अधिकारों का भरपूर उपयोग कर रहे है।

essay on safety week in hindi

Similar Posts

अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस पर निबंध essay on international day of non-violence (2 october), मेरे पिताजी पर निबंध essay on my father in hindi, बैडमिंटन खेल पर निबंध essay on badminton in hindi, नव वर्ष पर निबंध व भाषण 2023 happy new year essay speech in hindi, धर्मनिरपेक्षता पर निबंध essay on secularism in hindi, दादी माँ पर निबंध essay on grandmother in hindi, leave a reply cancel reply.

  • संस्कृत श्लोक एवम अर्थ
  • वेडिंग स्पेशल
  • टिप्स और ट्रिक्स
  • उपयोगी लाभकारी घरेलु नुस्खे और उपाय
  • महाभारत रामायण कहानी | Mahabharat Ramayan in Hindi
  • हमसे संपर्क करे

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह 2024 निबंध, उद्देश्य, विषय | National Safety and Security Day 2024 Objectives, Theme in hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह 2024 पर निबंध महत्व उद्देश्य, विषय  भाषण(National Safety and Security Day or week  in India, Objectives, theme in hindi)Essay Speech

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (नेशनल सेफ्टी डे) भारत में हर साल 4 मार्च के दिन मनाया जाता है. इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन के विभिन्न समयों में जागरूकता न होने या ध्यान न देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है. पहले से  मनाए जाने वाले नेशनल सेफ्टी डे को अब नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा है. इस सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीको से लोगों को अवगत कराया जाता है. इस पूरे सप्ताह में की जाने वाली प्रत्येक गतिविधी का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक कर उन्हे सुरक्षा के विभिन्न तरीको से अवगत करना होता है. 

Table of Contents

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस यह दिवस देश के सिक्यूरिटी विभाग एवम उन सभी सोल्जर को जाता हैं, जो देश को सुरक्षा देते हैं. इन सभी के कारण ही देश की सीमायें सुरक्षित रहती हैं और इन्ही के कारण देश में शांति एवम आवाम में सुरक्षा का भाव होता हैं. इस दिन हम सभी देशवासी, इन सभी सुरक्षाबलों का तहे दिल से अभिवादन करते हैं.

इतिहास (History) –   

इस दिन को अस्तित्व में लाने की पहल नेशनल सेफ्टी काउंसिल द्वारा ही की गई थी. 4 मार्च के ही दिन भारत में नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना हुई थी, इसलिए इस दिन को ही नेशनल सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाता है. नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक स्वशासी निकाय है, जो कि सार्वजनिक सेवा के लिए गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है. इस संगठन की स्थापना साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत हुई थी, जिसमें आठ हजार सदस्य शामिल थे. इसके बाद साल 1972 में इस संगठन द्वारा नेशनल सेफ्टी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. और इसके बाद बहुत ही जल्द इसे नेशनल सेफ्टी डे की जगह नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह 2024 में कब हैं (National Safety and Security Day or week)

नेशनल सेफ्टी दिवस या राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलने वाला अभियान है. यह महत्वपूर्ण दिवस हर साल  4 मार्च को पुरे भारत देश में मनाया जाता हैं. यह दिवस उन सभी बलिदानियों को समर्पित हैं, जिन्होंने अपना रक्त देकर भी देश की सुरक्षा की. इस दिन हिंदुस्तान उनके हौसले और जस्बे को सलाम करता हैं. ऐसे शहीद की शहादत को कोई कैसे शब्दों में बताये, ये तो दिल में जगह बनाते हैं, अपने कर्मो से ये आवाम के दिलों में बस जाते हैं. इस साल 2024 में हम राष्ट्रीय स्तर पर 53 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाएंगे. इस दौरान देश में मौजूद सरकारी और गैर सरकारी संगठनो द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

हर साल की तरह इस साल भी यह दिन 4 मार्च को बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा दिन या सप्ताह 4 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कैसे मनाया जाता हैं (How to Celebrate National Safety and Security Day/ week)

यह दिवस पहली बार 4 मार्च 1966 में मनाया गया था, जिसमे 8 हजार सदस्य शामिल हुये थे, उस समय यह दिवस देश के लोगो को सुरक्षा के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से लाया गया था, जिसमे उन्हें देश में, समाज में कैसे एक दुसरे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिये, उस दिशा में प्रेरित किया गया था.

rashtriya suraksha diwas / national safety day

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस उद्देश्य (National Safety and Security Day/ week Objectives) :

  • स्वच्छता :  देश की सुरक्षा में केवल दुश्मनों से देश को सुरक्षित रखना ही नहीं आता, बल्कि देश में लोगो को बिमारियों से सुरक्षति रखना भी सुरक्षा के अंतर्गत आता हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सभी को इस दिशा में अपना कदम बढ़ाने का रास्ता दिखाता हैं. देश को स्वच्छ रखना भी सुरक्षा के अंतर्गत शामिल हैं, जिसमे सरकार और जनता के साथ- साथ उद्योगपति जिम्मेदार हैं और इन सभी को एक साथ मिलकर देश में स्वच्छता संबंधी सुरक्षा लाना अनिवार्य हैं इस प्रकार यह भी स्वछता भी सुरक्षा दिवस का उद्देश्य हैं.
  • खाद्य पदार्थ :  आज के समय में मिलावटी वस्तुओं का बोलबाला अधिक हैं, इससे भी कई बीमारियाँ हो रही हैं और इससे नयी नस्ल कमजोर होती जा रही है, इससे भी देश को सुरक्षित रखना हम सबका का कर्तव्य हैं. यह भी सुरक्षा का एक अंग हैं.
  • गरीबी : देश में गरीबों की संख्या भी बहुत अधिक हैं, जिसके कारण वे असुरक्षित हैं. उनके लिए भी सोचना हम सभी का कर्तव्य हैं. किसी ना किसी तरह से गरीबों को भूखा ना रहना पड़े और उन्हें आजीविका का कोई जरिया मिल सके. इसके लिए भी हम सभी को एक होना आवश्यक हैं यह भी सुरक्षा का ही भाग हैं.
  • नारि सुरक्षा :  इस सुरक्षा का वहन भी हम सभी को मिलकर करना होगा. घटना घटने के बाद सजा देना तो न्याय पालिका का काम हैं, लेकिन हम सभी को होने वाली इन घटनाओं को ही समाप्त करने के विषय में सोचना और कार्य करना जरुरी हैं. तब ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/ नेशनल सिक्यूरिटी डे जैसे दिन का होना कारगर साबित होगा.

ऐसे कई विषय हो सकते हैं, जिनको तय करके हम राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस के दिन एकजुट होकर इन पर कार्य करे, ताकि देश के ऐसे असुरक्षित मुद्दे समाप्त हो सके. यह सभी थे वे मुद्दे जो देश के भीतर हैं, इसके आलावा वे मुद्दे जिनके लिए हम सुरक्षा शब्द को परिभाषित करते हैं, वो हैं देश की सुरक्षा.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पूरे भारत देश में एक साथ मनाया जाता है, इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधित आंदोलनो के प्रति जागरूक करना है.
  • इसे मनाने का एक अन्य उद्देश्य विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी है.
  • विभिन्न सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधित गतिविधियों में विभिन्न व्यवसाय मालिको द्वारा अपने कर्मचारियों को जोड़कर सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना.
  • इस अभियान के माध्यम से जरूरत आधारित गतिविधियों, कानूनी आवश्यकताओ के साथ आत्म-निरीक्षण और आधिकारिक स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण संबंधित गतिविधियों को वर्क प्लेस पर बढ़ावा देना.
  • मालिको और कर्मचारियों को उनकी कानूनी ज़िम्मेदारी याद दिलाकर वर्क प्लेस पर सुरक्षा को बढ़ावा देना.
  • वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ऐतिहात बरतने वाली प्रवृत्ति के साथ सुरक्षा को बढ़ावा देना.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम 2011 -2024 (Themes of National Safety Day)

2011निवारक सुरक्षा और स्वास्थ्य संस्कृति की स्थापना और रखरखाव करना
2012सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करना था – यह एक मौलिक मानव अधिकार है
2013सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना
2014कार्यस्थल पर दबाव और सुरक्षा के साथ खतरों का नियंत्रण
2015सतत आपूर्ति श्रृंखला के लिए एक सुरक्षा संस्कृति बनाये
2016ऐसा सुरक्षा आंदोलन जिसमें लोगों को कोई नुकसान न हो
2017एक दूसरे को सुरक्षित रखें
2018सुरक्षा हमारी प्राथमिकता नहीं है, यह हमारा मूल्य है
2019औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा
2020सुरक्षा कर्मियों को सलाम
2021आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें
2022सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा
2023परवाह करेंगे, सुरक्षित रहेंगे
2024सड़क सुरक्षा नायक बनें

इस प्रकार हर वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक विशेष ध्येय के साथ मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस और जागरूक किया जा सके.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की गतिविधियां और कार्यक्रम (Safety Week Activities and Events) –  

यह सप्ताह विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न ओद्योगिक संगठनो द्वारा मिलकर मनाया जाता है. ये संस्थाए विभिन्न कार्यक्रमों और विभिन्न प्रमोशनल मटेरियल्स के द्वारा लोगों में राष्ट्रीय सुरक्षा कि भावना को जागरूक करती है. इन कार्यक्रमों को विभिन्न इलेक्ट्रोनिक मीडिया पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और अन्य ओद्योगिक पत्रिकाओं के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जाता है.

इस पूरे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, सेमिनार, सुरक्षा संदेशो के पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता, सुरक्षा पुरुस्कार वितरण, बैनर प्रदर्शनी, विभिन्न नाटक गीत तथा खेल प्रतियोगिता, विभिन्न कार्यशालाए और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के मुद्दो पर जागरूक किया जाता है.

इसके अलावा विभिन्न औद्योगिक कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के मुद्दे पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि वे अपनी ज़िम्मेदारी अच्छे से समझ सकें. इस प्रशिक्षण में उन्हे विभिन्न मशीनों, रसायनिक और विद्युत जोखिमो से निपटने और विभिन्न सुरक्षा उपकरणो जैसे अग्निशामक, प्राथमिक चिकित्सा आदि का ज्ञान दिया जाता है. इस प्रकार इन कार्यक्रमों का संपूर्ण उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना ही होता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर स्लोगन (Slogan on National Safety Day) –

  • सुरक्षित और स्वास्थ्य कारी कार्यस्थल के लिए मिलकर प्रयास करें.
  • जब तक आप सुरक्षा को अपना प्रथम ध्येय रखते है सफलता हमेशा आपके साथ रहेगी.
  • जीवन सुरक्षा ही सर्वोपरि है, सुरक्षा बिना सब व्यर्थ है.
  • जीवन सुरक्षा कोई नारा नहीं है बल्कि यह एक जीने का तरीका है.
  • आपकी सुरक्षा केवल आप ही की ज़िम्मेदारी है, जो सुरक्षा से नाता तोड़ेगा वह समय से पहले जीवन को छोड़ेगा.
  • आपकी सुरक्षा सिर्फ और सिर्फ आप ही के हाथो में है.
  • स्वयं की सुरक्षा एक बेहद ही सस्ती और कारगर सुरक्षा पॉलिसी है.
  • घर में अपनों कि सुरक्षा अपने हाथो में रखे पर कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करे.
  • सेफ्टी एक इंजन है जिसे चालू करने की चाबी केवल आपके पास है.

इस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाने का एक मात्र उद्देश्य आपको आपकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. वैसे तो आपकी सुरक्षा आप ही की ज़िम्मेदारी है, पर अन्य लोग आपको इसके लिए जागरूक कर रहे है सुनने में थोड़ा अजीब लगता है. जब आप इस पर गौर करेंगे तो इसके महत्व को जानेंगे और सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को ही अपना प्रथम ध्येय मानेंगे.

होम पेज

Ans : 4 मार्च

Ans : 4 मार्च से 10 मार्च तक

Ans : दुनिया भर में लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए

Ans : परवाह करेंगे, सुरक्षित रहेंगे

Ans : सड़क सुरक्षा नायक बनें

अन्य पढ़े :

  • राष्ट्रीय एकता दिवस
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • राष्ट्रीय डाक दिवस
  • अहिंसा दिवस का महत्व

More on Deepawali

मनु भाकर का जीवन परिचय |manu bhaker biography in..., google killer: open ai ने chatgpt के बाद लॉन्च..., आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर केस( ias pooja khedkar case..., मुंबई bmw हिट एंड रन केस (mumbai bmw hit..., similar articles, अक्षय तृतीया का मतलब 2024 निबंध महत्त्व कथा akshaya tritiya 2024 katha in hindi, जगन्नाथ पूरी रथ यात्रा 2024, कहानी | jagannath puri rath yatra story in hindi, कारगिल विजय दिवस 2024 पर निबंध इतिहास कहानी | kargil war vijay diwas essay history in hindi, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiKhojijankari

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध, 2023 थीम और महत्व | National Safety Day Essay in Hindi

National-Safety-day-Essay-in-hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2023 पर निबंध (National Safety Day Essay in Hindi, Safety Day Theme 2023, National Security Day 2023, Essay on National Safety Day and Week 2023 in Hindi)

National Safety Day 2023: आज इस लेख के जरिए हम आपको भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह पर निबंध (National Safety Day 2023 Essay In Hindi) के बारे में बताने वाले हैं।

भारत में हर साल 4 मार्च का दिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए केवल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ही नहीं अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च से ही होती है और यह सप्ताह 10 मार्च तक चलता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह हर साल एक नई थीम अर्थात विषय के साथ मनाया जाता है।

इस साल भी 4 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाएगा और 4 मार्च 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह के खास मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह पर निबंध लेखन (Essay On National Safety Day / Week In Hindi) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस क्यों मनाया जाता है?
  • राष्ट्रीय एकता दिवस पर निबंध व कविता
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध व भाषण
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 पर स्लोगन

विषय–सूची

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 का संक्षिप्त विवरण (Essay on National Safety Day in Hindi)

लेख का प्रकारनिबंध
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस क्यों मनाया जाता है?सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये जागरुकता लाना
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?4 मार्च – 11 मार्च 2023 तक
पहली बार कब शुरु हुआ?1972
इस बार कौन सा दिवस मनाया जाएगा?52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 
इसको मनाने की शुरुआत किसने कीडॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (राष्ट्रपति)
कहां-कहां मनाया जाता है।भारत में
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 की थीमहमारा लक्ष्य – शून्य नुकसान

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध (National Safety Day Essay in Hindi) –

प्रस्तावना–.

प्रत्येक वर्ष 4 मार्च का दिन भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 4 मार्च 1972 का दिन वह विशेष दिन था जब राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने की पहल भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council) ने की थी। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसकी स्थापना 4 मार्च साल 1966 में मुंबई में सोसायटी अधिनियम एक्ट के तहत की गई थी।

यही कारण है कि 4 मार्च के दिन भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना होने के कारण साल 1972 से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रुप में मनाया जाने लगा।

जब भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने की शुरुआत हुई तो उस समय भारत के राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी थे। जिन्होंने सुरक्षा मामले में जागरूकता की गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का आह्वान किया ताकि भारतीय उद्योगों और उद्योगपतियों को औद्योगिक सुरक्षा के मामले में जागरूक किया जा सके।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की शुरुआत होने के बाद लगातार भारत में होने वाली औद्योगिक और अन्य दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली है। सुरक्षा मामलों में यह सतर्कता और उपलब्धि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह की ही देन है।

National-Safety-day-Essay-in-hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह मनाने के उद्देश्य –

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह मनाने का सबसे प्रमुख उद्देश्य भारतीय लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वयं की सुरक्षा दोनों के प्रति जागरूक करना है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के खास मौके पर पूरे सप्ताह भर राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इन सुरक्षा कार्यक्रमों के जरिए न केवल देश की राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा इत्यादि मुद्दों पर भी चर्चा होती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस केवल लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक ही नहीं करता बल्कि परस्पर सुरक्षा में सहयोग की भूमिका के लिए भी प्रेरित करता है। इस पूरे सप्ताह और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के विशेष मौके पर सुरक्षा के उपायों पर गहन शोध और चर्चाएं होती हैं।

आपकी और हमारी सुरक्षा केवल सुरक्षा परिषद की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और हमें अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वहन करना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह और दिवस पर्यावरण तथा परिवेश की सुरक्षा के लिए भी समर्पित होता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह के मुद्दों में पर्यावरण की स्वच्छता, प्रदूषण की रोकथाम, औद्योगिक सुरक्षा, गरीबी एवं बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, आतंकवाद और नक्सलवाद से सुरक्षा तथा नारी सुरक्षा सशक्तिकरण और स्वावलंबन जैसे विषय शामिल होते हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह के कार्यक्रम –

भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की गतिविधियां 4 मार्च को शुरू होती हैं और 10 मार्च तक चलती हैं।

सप्ताह के 7 दिनों में अलग-अलग मुद्दों पर अलग-अलग गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा के ऊपर भी विचार-विमर्श किया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह और दिवस भारत की सीमा सुरक्षा के लिए भी बेहद विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह नेशनल सिक्योरिटी से भी संबंधित है। इन खास मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में भारत की सीमा सुरक्षा पर कुर्बान वीर जवानों और सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद भी किया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 की थीम (National Safety Day Theme 2023)

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह भारत में हर साल एक नई थीम के साथ मनाया जाता है।

इस दिवस को थीम के साथ मनाने का सबसे प्रमुख उद्देश्य है अलग-अलग विषयों पर एक-एक करके प्रकाश डालना और उनसे जुड़ी हुई समस्याओं का निपटारा करना।

इस साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 के लिए एक नई थीम “Our Aim – Zero Harm” अर्थात् “हमारा लक्ष्य – शून्य नुकसान” निर्धारित की गई है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह का महत्व –

सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक बेहद खास दिन है। इसके कार्यक्रम लगातार राष्ट्र की सुरक्षा और राष्ट्रीय नागरिकों की सुरक्षा को बढ़ावा देने में और उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

जब से राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह बनाने की शुरुआत हुई है भारत में औद्योगिक दुर्घटनाओं में बेहद कमी आई है और लगातार औद्योगिक सुरक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ती जा रही है।

सुरक्षा दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य ही है लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना।

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक गैर लाभकारी संगठन है जिसका काम राष्ट्रीय सुरक्षा और उसकी रणनीति के मामले में लोगों को सुझाव देना और जागरूक करना है।

इसकी स्थापना 4 मार्च 1966 को भारतीय श्रम मंत्रालय द्वारा की गई थी।

सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना केवल राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का काम नहीं है बल्कि यह हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है।

हमें एक साथ मिलकर देशभर के लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा पर्यावरण की सुरक्षा और उनके स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए।

हमें परस्पर सुरक्षा में सहयोग की भूमिका निभानी चाहिए और हमेशा एक दूसरे की सुरक्षा में मदद करनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़ैं-

  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 पर भाषण व निबंध
  • बाल दिवस पर निबंध और भाषण
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Nibandh

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध

ADVERTISEMENT

रुपरेखा : प्रस्तावना - राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस २०२१ - राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास - राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य - राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम - उपसंहार।

लोगों के बीच में सुरक्षा जागरुकता को बढ़ाने के लिए हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अभियान मनाया जाता है। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक स्वशासित संस्था है जो लोक सेवा के लिए गैर लाभांस और गैर सरकारी संस्था है जो कुछ सदस्यों के साथ मुंबई में सोसाइटी एक्ट के तहत 4 मार्च 1966 में स्थापित हुआ था। सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी सहायता सेवा के साथ उनको लाभ पहुँचाने के द्वारा उनके आर्थिक नुकसान और विभिन्न मानव समस्या सहित जीवन को सुरक्षित करने के लिये वार्षिक आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान चलाया जाता है। निजी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के प्रदर्शन के द्वारा औद्योगिक दुर्घटना से कैसे सावधान रहे इस बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिये पूरे उत्साह के साथ इस दिवस को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान पूरे सप्ताह चलता है जिस दौरान सुरक्षा जरुरतों के तहत लोगों के लिये विभिन्न प्रकार की खास गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पूरे एक सप्ताह का सुरक्षा अभियान है जो हर साल 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है। वर्ष २०२१ में, राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च गुरुवार से लेकर 10 मार्च बुधवार के दिन तक मनाया जायेगा।

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक स्वशासित संस्था है जो लोक सेवा के लिए गैर लाभांस और गैर सरकारी संस्था है जो कुछ सदस्यों के साथ मुंबई में सोसाइटी एक्ट के तहत 4 मार्च 1966 में स्थापित हुआ था। इस अवसर पर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने औद्योगिक सुरक्षा के लिए व्यापक चेतना जगाने का उद्घोष किया था जहाँ आठ हजार सदस्य शामिल हुए थे।

विभिन्न स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन सहित सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये पूरे देश भर में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। सुरक्षा को बढ़ावा देना केवल परिषद की ही जिम्मेदारी नही बल्कि उसमें प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग होना चाहिए। राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्धारा प्रारंभ किया गया यह अभियान सफल बनाने के लिए आधारित क्रियाकलाप, कानूनी माँग के साथ स्व-अनुपालन और पेशेवर एसएचई (सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण) गतिविधियों को कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच बढ़ावा देना जरुरी है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के प्रति व्यक्तियो को जागरूक करने के लिए सरकार द्धारा कई प्रकार के आयोजन किए जाते है जैसे संगठन के कर्मचारियों द्धारा सुरक्षा के कार्यक्रम दिखाना, अभियान से सम्बंधित फिल्म दिखाना, अभियान से सम्बंधित व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित करना, अभियान से पोस्टर लगाना, नारा वितरण करना, चर्चा करना, सेमिनार करना आदि विभिन्न सार्वजनिक समारोह जैसे निम्न राष्ट्रीय स्तर के क्रियाकलाप पूरे सप्ताह के लिये संपन्न होते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का लक्ष्य है विभिन्न स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन सहित सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करना तथा अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में मुख्य सुरक्षा भूमिका निभाने के लिये बड़े स्तर पर लोगों की भागीदारी को पाने के लिये यह दिवस मनाया जाता है। अपने कर्मचारियों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के द्वारा कंपनी के मालिकों के द्वारा सहभागी दृष्टीकोण के उपयोग को ये बड़े स्तर पर अभियान मनाने के द्वारा प्रेरित करता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2020 का थीम “आधुनिक तकनीक की मदद से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कि गुणवत्ता को बढ़ाना” (Enhance safety and health performance by use of advanced technology) था। हालाँकि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2021 की थीम अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पूरे एक सप्ताह का सुरक्षा अभियान है जो हर साल 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है। स्वास्थ्य संगठनों और औद्योगिक सदस्यों सहित सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में एक साथ संसक्ति के द्वारा इसे मनाया जाता है। निम्न लक्ष्यों को पूरा करने के लिये परिषद के द्वारा एसएचई नारों और संदेशों के साथ सभी केन्द्रीय डिज़ाइन विज्ञापन संबंधी सामानों और उपयोगी छपाई जैसे बैज, स्टीकर, बैनर, निर्देश कार्ड, आदि के साथ वो अच्छे से उपलब्ध कराते हैं। कार्यस्थल पर लोगों के बीच एसएचई क्रियाकलापों को विकसित और मजबूत करने का लक्ष्य प्राप्त करना है। अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह से निभाने के लिये विभिन्न विषयों के ऊपर औद्योगिक कर्मचारियों के लिये सुरक्षा गतिविधियों पर आधारित शिक्षण कार्यक्रम रखे जाते हैं।

Nibandh Category

  • Class 12 Maths Notes
  • Class 12 Chemistry Notes
  • Class 12 Physics Notes
  • Class 12 Accountancy Notes
  • Class 12 Biology Notes
  • Class 12 Maths ( English Medium)
  • Class 12 Maths ( Hindi Medium)
  • Class 12 Physics (English Medium)
  • Class 12 Physics (Hindi Medium)
  • Class 12 Chemistry ( Hindi Medium)
  • Class 12 Chemistry ( English Medium)
  • Class 12 Biology ( English Medium)
  • Class 12 Biology ( Hindi Medium)
  • Class 12 Geography (Hindi Medium)
  • Class 12 History (Hindi Medium)
  • NCERT Class 12 Accountancy
  • TS Grewal Accountancy Class 12
  • Class 10 Science (English Medium)
  • Class 10 Science (Hindi Medium)
  • Class 10 Maths (English Medium)
  • Class 10 Maths (Hindi Medium)
  • Class 10 Social Science (English Medium)
  • Class 10 Social Science (Hindi Medium)
  • Class 10 English
  • Class 10th Sanskrit
  • Class 10 Foundation of Information Technology
  • Class 10 Hindi Sanchayan
  • Class 10 Hindi Sparsh
  • Class 10 Hindi Kshitij
  • Class 10 Hindi Kritika
  • Class 9 English
  • Class 9 Social Science in English Medium
  • Class 9 Maths (Hindi Medium)
  • Class 9 Maths (English Medium)
  • Class 9 Science (Hindi Medium)
  • Class 9 Social Science History in Hindi Medium
  • Class 9 Social Science Geography in Hindi Medium
  • Class 9 Social Science Civics in Hindi Medium
  • Class 9 Social Science Economics in Hindi Medium
  • Class 8 Social Science in Hindi Medium
  • Class 7 English
  • Class 7 Social Science
  • Class 7 Sanskrit
  • Class 7 Social Science in Hindi Medium
  • Class 6 Science
  • Class 6 Social Science in Hindi Medium
  • Class 6 Hindi
  • Class 6 Maths ( English Medium)
  • TS Grewal Class 11 Accountancy
  • Class 11 Maths
  • Class 11 Economics (Hindi Medium)
  • Class 11 Sociology (Hindi Medium)
  • Class 11 History (इतिहास)
  • Class 11 Geography (Hindi Medium)
  • Class 5 Maths
  • Class 5 Hindi
  • Class 5 English

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध Essay on National Safety Week / Day in Hindi

ncert textbook

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध Essay on National Safety Week / Day in Hindi

इस लेख में हमने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध (Essay on National Safety Week / Day in Hindi) लिखा है। भारत में इस उत्सव का उद्देश्य, कर्त्तव्य और थीम के बारे में पूरी जानकारी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिन या सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक निडरता और जोश के साथ मनाया जाता है।

आईये शुरू करते हैं – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध Essay on National Safety Week / Day in Hindi…

प्रस्तवना Introduction

4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की स्थापना की गई। एक सप्ताह तक यह दिवस जिस जगह मनाया जाता है वहॉ उस स्थान और उसके चारोंओर की जगह की सुरक्षा जागरूकता को बढावा दिया जाता है लेकिन इस प्रकार की सुरक्षा के लिये जनता को जागरूक करना केवल हमारे परिषद की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उसमें हर एक व्यक्ति का सहयोग होना जरुरी है।  

तब राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के द्धारा यह सुरक्षा दिवस प्रारम्भ किया गया और इस तरह लोग इस अभियान में सहयोग देने लगे और इस तरह लोगों अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानने लगे। इससे पहले 1930 में एक जर्मन वैज्ञानिक एच. डब्ल्यू . हेनरिच ने घोषणा की “ दुर्घटना तो हर किसी के साथ होती है पर यह जानबूझकर नहीं की जाती है।

तब इस दिन भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की शुरूआत की ।उसके बाद से औद्योगिक दुर्घटनाओं की दर में कुछ कमी आई है। यह अभियान लोगों की सुरक्षा और आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुये विशिष्ट गतिविधियों का विकास करने के लिये बनाया गया है।

मनाने का उद्देश्य Purpose of National Safety Week and Day Celebration in Hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के निम्नलिखित उद्देश्य हैं –

  • देश के विभिन्न हिस्सों में, स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन में सुरक्षा लाने के लिए।
  • विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में प्रमुख खिलाड़ियों की भागीदारी प्राप्त करने के लिये।
  • आवश्यकता-आधारित गतिविधियों के विकास को बढ़ावा देना, कार्यस्थलों पर सांविधिक आवश्यकताओं और पेशेवर एस एच ई प्रबंधन प्रणालियों के साथ आत्मनिर्भरता।
  • कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने में नियोक्ता, कर्मचारियों और उनकी ज़िम्मेदारी से संबंधित अन्य लोगों को याद दिलाने के लिए।
  • संक्षेप में, उपरोक्त उद्देश्यों कार्यस्थल में एस एच ई संस्कृति बनाने और मजबूत करने और कार्य संस्कृति के साथ एकीकृत करने के समग्र लक्ष्य का हिस्सा हैं।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कार्यस्थल करने वाली जगह पर सुरक्षा को बढ़ावा दिया गया और पूरे भारत वर्ष में यह दिवस मनाया जाता है।

कैसे मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस? How National Safety Week or Day is Celebrated in Hindi?

मनुष्यों को जागरूक करने के लिये सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दिन कई प्रकार के आयोजन करते है जैसे- अपने कार्यकर्ताओं द्धारा सुरक्षा के प्रति नये- नये कार्यक्रम शुरू किये जाते हैं,  इस अभियान से सम्बंधित लोगों को जानकारी दी जाती है, इस कार्यक्रम से सम्बंधित व्यक्तियों को पुरुस्कृत भी किया जाता है।

अभियान से संबंधित पोस्टर भी लगाये जाते हैं, इस सुरक्षा अभियान का नारा भी बनाया जाता है, इसके बारे में कई जगह पर लोगों से चर्चा भी की जाती है, सुरक्षा से संबंधित सेमिनार भी किये जाते हैं, इत्यादि ।

मूल कर्तव्य Basic Duty on National Safety Week in Hindi

हम कह सकते है जो लोग हर जगह सतर्क रहते है और अपनी सुरक्षा भी अपनाते हैं, उन्हें यह राष्ट्रिय सुरक्षा की सुविधा मिलती है और जो सतर्क नहीं होते हैं, वे इस तरह की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते है। हमारी अपेक्षाएँ स्पष्ट है।

  • व्यक्तियों की सुरक्षा का प्रदर्शन करना।
  • दूसरों के द्वारा किये गये सुरक्षित व्यवहार को सक्रियता से प्रोत्साहित किया जाना और असुरक्षित व्यवहार को दूर करने की कोशिश करना।
  • सुरक्षा प्रदर्शन के द्वारा जब जरुरत हो दूसरों को प्रशिक्षित और प्रेरित करना ।
  • ज्ञान को एक दूसरे के साथ बांटकर और आवश्यक संसाधनों को जुटाकर सुरक्षित कार्य करने की प्रणाली बनाया जाना।
  • नव निर्माण के माध्यम से एक अच्छी सुरक्षा को विकसित करने के लिये नये नये उपाय खोजना।

यह पाँच अपेक्षाएँ है जो इसके मूल कर्तव्य भी हैं जिनके द्वारा हम अपने समाज, अपने साथी को सुरक्षित कर सकते है।

राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस के थीम National Safety Week / Day Theme 2011-2020

नीचे हमने राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस और सप्ताह के थीम हिन्दी में वर्ष के साथ दिया है –

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2011 का थीम “निवारक सुरक्षा और स्वास्थ्य संस्कृति की स्थापना और रखरखाव करना”।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2012 का थीम “सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करना था – यह एक मौलिक मानव अधिकार है” ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2013 का थीम “सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना” था।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2014 का थीम “कार्यस्थल और नियंत्रण खतरों पर तनाव का प्रबंधन करें” था और “सुरक्षा हम सभी वर्तनी चहिये” ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2015 का थीम “सतत आपूर्ति श्रृंखला के लिए एक सुरक्षा संस्कृति बनाये” ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2016 का थीम “ऐसा सुरक्षा आंदोलन जिसमें लोगों को कोई नुकशान न हो” ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2017 का थीम “एक दूसरे को सुरक्षित रखें” ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2018 का थीम “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता नहीं है, यह हमारा मूल्य है” ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2019 का थीम “औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा” ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2020 का थीम “सुरक्षाकर्मियों को सलाम” ।

निष्कर्ष Conclusion

राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस ने आज हर नागरिक को सुरक्षा के प्रति जागरूक बना दिया है। इस राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस की वजह से दुनियां का हर नागरिक अपना सुरक्षित जीवन जी रहे है और अपने सुरक्षा के अधिकारों का भरपूर उपयोग कर रहे है।

आशा करते हैं आपको राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध (Essay on National Safety Week / Day in Hindi) अच्छा लगा होगा।

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Recent Posts

  • NCERT Solutions for Class 5 EVS Chapter 14 When The Earth Shook!
  • NCERT Solutions for Class 5 EVS Chapter 13 A Shelter So High!
  • NCERT Solutions for Class 5 EVS Chapter 12 What If It Finishes?
  • NCERT Solutions for Class 5 EVS Chapter 11 Sunita In Space
  • NCERT Solutions for Class 5 EVS Chapter 10 Walls Tell Storie
  • 11 Maths in Hindi Medium
  • CBSE Class 12 Biology Notes
  • CBSE Class 12 Chemistry Notes
  • CBSE Class 12 Maths Notes
  • CBSE Class 12 Physics notes All Chapters
  • CBSE Notes for Class 12 Accountancy
  • Class 10 Maths
  • Class 10 Science
  • Class 10 Social Science
  • Class 11 Maths in Hindi Medium
  • Class 11 Political Science in Hindi Medium
  • Class 12 Chemistry in Hindi Medium
  • Class 12 Maths
  • Class 12 Maths in Hindi Medium (गणित)
  • Class 12 Physics in Hindi Medium
  • Class 5 EVS
  • Class 5 Math
  • Class 6 Maths
  • Class 6th Sanskrit
  • Class 9 Science (English Medium)
  • Class 9 Social Science
  • Class 9 Social Science History in Hindi Medium
  • Class 9 Social Science in Hindi Medium
  • Class 9th Maths
  • Essay in English
  • Essay in hindi
  • NCERT Solutions for Class 12 Accountancy
  • NCERT Solutions for Class 12 Geography (Hindi Medium)
  • NCERT Solutions for Class 12 History (Hindi Medium)
  • NCERT Solutions for Class 9 in Hindi Medium
  • NCERT Solutions for Class 9 Maths
  • result 10th and 12th class
  • RS Aggarwal Solutions Class 10
  • TS Grewal Accountancy Class 12 Solutions
  • TS Grewal Double Entry Book Keeping Class 11 Solutions
  • Uncategorised
  • इंग्लिश ग्रामर सीखे

© 2024 ncert textbook

Hindi Jaankaari

सुरक्षा दिवस पर निबंध – National Safety Day Essay in hindi for Class 1-12 School Students pdf Download

National Safety Day Essay in hindi

national safety day 2022:  राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च को मनाया जाता है और 4 मार्च से एक सप्ताह का अभियान आयोजित किया जाता है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अभियान के रूप में जाना जाता है, जो किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित करता है। इस लेख में हम आपको राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस निबंध, एस्से की जानकारी देंगे|ये निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दिए गए है|

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध/ Essay on National Safety Week / Day in Hindi

national safety day theme 2022: “Nurture young minds”

प्रस्तावना / राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस क्या है – लोगों के बीच में सुरक्षा जागरुकता को बढ़ाने के लिए हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अभियान मनाया जाता है। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक स्वशासित संस्था है जो लोक सेवा के लिए गैर लाभांस और गैर सरकारी संस्था है जो कुछ सदस्यों के साथ मुंबई में सोसाइटी एक्ट के तहत 4 मार्च 1966 में स्थापित हुआ था। सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी सहायता सेवा के साथ उनको लाभ पहुँचाने के द्वारा उनके आर्थिक नुकसान और विभिन्न मानव समस्या सहित जीवन को सुरक्षित करने के लिये वार्षिक आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान चलाया जाता है। निजी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के प्रदर्शन के द्वारा औद्योगिक दुर्घटना से कैसे सावधान रहे इस बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिये पूरे उत्साह के साथ इस दिवस को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान पूरे सप्ताह चलता है जिस दौरान सुरक्षा जरुरतों के तहत लोगों के लिये विभिन्न प्रकार की खास गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब है / राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कब है / राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है / राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कब मनाया जाता है – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पूरे एक सप्ताह का सुरक्षा अभियान है जो हर साल 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है।  वर्ष 2022 में, राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च गुरुवार से लेकर 10 मार्च बुधवार के दिन तक मनाया जायेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास – भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक स्वशासित संस्था है जो लोक सेवा के लिए गैर लाभांस और गैर सरकारी संस्था है जो कुछ सदस्यों के साथ मुंबई में सोसाइटी एक्ट के तहत 4 मार्च 1966 में स्थापित हुआ था। इस अवसर पर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने औद्योगिक सुरक्षा के लिए व्यापक चेतना जगाने का उद्घोष किया था जहाँ आठ हजार सदस्य शामिल हुए थे। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य – विभिन्न स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन सहित सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये पूरे देश भर में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। सुरक्षा को बढ़ावा देना केवल परिषद की ही जिम्मेदारी नही बल्कि उसमें प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग होना चाहिए। राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्धारा प्रारंभ किया गया यह अभियान सफल बनाने के लिए आधारित क्रियाकलाप, कानूनी माँग के साथ स्व-अनुपालन और पेशेवर एसएचई (सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण) गतिविधियों को कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच बढ़ावा देना जरुरी है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के प्रति व्यक्तियो को जागरूक करने के लिए सरकार द्धारा कई प्रकार के आयोजन किए जाते है जैसे संगठन के कर्मचारियों द्धारा सुरक्षा के कार्यक्रम दिखाना, अभियान से सम्बंधित फिल्म दिखाना, अभियान से सम्बंधित व्यक्तियों को पुरस्कार वितरित करना, अभियान से पोस्टर लगाना, नारा वितरण करना, चर्चा करना, सेमिनार करना आदि विभिन्न सार्वजनिक समारोह जैसे निम्न राष्ट्रीय स्तर के क्रियाकलाप पूरे सप्ताह के लिये संपन्न होते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का लक्ष्य है विभिन्न स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन सहित सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करना तथा अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में मुख्य सुरक्षा भूमिका निभाने के लिये बड़े स्तर पर लोगों की भागीदारी को पाने के लिये यह दिवस मनाया जाता है। अपने कर्मचारियों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के द्वारा कंपनी के मालिकों के द्वारा सहभागी दृष्टीकोण के उपयोग को ये बड़े स्तर पर अभियान मनाने के द्वारा प्रेरित करता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 का थीम “आधुनिक तकनीक की मदद से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कि गुणवत्ता को बढ़ाना” (Enhance safety and health performance by use of advanced technology) था। हालाँकि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 की थीम अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। उपसंहार – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पूरे एक सप्ताह का सुरक्षा अभियान है जो हर साल 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है। स्वास्थ्य संगठनों और औद्योगिक सदस्यों सहित सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में एक साथ संसक्ति के द्वारा इसे मनाया जाता है। निम्न लक्ष्यों को पूरा करने के लिये परिषद के द्वारा एसएचई नारों और संदेशों के साथ सभी केन्द्रीय डिज़ाइन विज्ञापन संबंधी सामानों और उपयोगी छपाई जैसे बैज, स्टीकर, बैनर, निर्देश कार्ड, आदि के साथ वो अच्छे से उपलब्ध कराते हैं। कार्यस्थल पर लोगों के बीच एसएचई क्रियाकलापों को विकसित और मजबूत करने का लक्ष्य प्राप्त करना है। अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह से निभाने के लिये विभिन्न विषयों के ऊपर औद्योगिक कर्मचारियों के लिये सुरक्षा गतिविधियों पर आधारित शिक्षण कार्यक्रम रखे जाते हैं।

essay on national safety day

national safety day in india 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की स्थापना की गई। एक सप्ताह तक यह दिवस जिस जगह मनाया जाता है। वहाँ उस स्थान और उसके चारोंओर की जगह की सुरक्षा जागरूकता को बढावा दिया जाता है। लेकिन इस प्रकार की सुरक्षा के लिये जनता को जागरूक करना केवल हमारे परिषद की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उसमें हर एक व्यक्ति का सहयोग होना जरुरी है। तब राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्धारा यह सुरक्षा दिवस प्रारम्भ किया गया और इस तरह लोग इस अभियान में सहयोग देने लगे और इस तरह लोगों अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानने लगे। इससे पहले 1930 में एक जर्मन वैज्ञानिक एच. डब्ल्यू. हेनरिच ने घोषणा की “दुर्घटना तो हर किसी के साथ होती है पर यह जानबूझकर नहीं की जाती है। तब राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दिन भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की शुरूआत की। उसके बाद से औद्योगिक दुर्घटनाओं की दर में कुछ कमी आई है। यह अभियान लोगों की सुरक्षा और आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुये विशिष्ट गतिविधियों का विकास करने के लिये बनाया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य Purpose of National Safety Week and Day Celebration in Hindi राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के निम्नलिखित उद्देश्य हैं – देश के विभिन्न हिस्सों में, स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन में सुरक्षा लाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में प्रमुख खिलाड़ियों की भागीदारी प्राप्त करने के लिये। आवश्यकता-आधारित गतिविधियों के विकास को बढ़ावा देना, कार्यस्थलों पर सांविधिक आवश्यकताओं और पेशेवर एस एच ई प्रबंधन प्रणालियों के साथ आत्मनिर्भरता। कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने में नियोक्ता, कर्मचारियों और उनकी ज़िम्मेदारी से संबंधित अन्य लोगों को याद दिलाने के लिए। संक्षेप में, उपरोक्त उद्देश्यों कार्यस्थल में एस एच ई-संस्कृति बनाने और मजबूत करने और कार्य संस्कृति के साथ एकीकृत करने के समग्र लक्ष्य का हिस्सा हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कार्यस्थल करने वाली जगह पर सुरक्षा को बढ़ावा दिया गया और पूरे भारत वर्ष में यह दिवस मनाया जाता है। कैसे मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस? How National Safety Week or Day is Celebrated in Hindi? मनुष्यों को जागरूक करने के लिये सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दिन कई प्रकार के आयोजन करते है जैसे- अपने कार्यकर्ताओं द्धारा सुरक्षा के प्रति नये- नये कार्यक्रम शुरू किये जाते हैं, इस अभियान से सम्बंधित लोगों को जानकारी दी जाती है, इस कार्यक्रम से सम्बंधित व्यक्तियों को पुरुस्कृत भी किया जाता है। अभियान से संबंधित पोस्टर भी लगाये जाते हैं, इस सुरक्षा अभियान का नारा भी बनाया जाता है, इसके बारे में कई जगह पर लोगों से चर्चा भी की जाती है, सुरक्षा से संबंधित सेमिनार भी किये जाते हैं, इत्यादि ।

when national safety day started essay

आज हमारे द्वारा दिए गए National Safety Day पर कुछ संक्षिप्त निबंध (short essays) और लंबे निबंध (long essays), निश्चित रूप से आयोजन समारोह या बहस प्रतियोगिता (debate competition) यानी स्कूल कार्यक्रम में स्कूल या कॉलेज में निबंध में भाग लेने में छात्रों की सहायता करेंगे। इन National Safety Day पर हिंदी स्पीच हिंदी में 100 words, 150 words, 200 words, 400 words जिसे आप pdf download भी कर सकते हैं|

चाहे दुनिया का कोई भी देश क्यों ना हो,उस देश की सीमाओं,वहाँ के नागरिकों,महिलाओं और बच्चों की,साथ ही साथ देश की भूमि,पर्यावरण,प्राकृतिक संसाधनों,फसलों, जंगलों, पेड़ पौधों, जीवजन्तुओं तथा जल आदि की सुरक्षा अति आवश्यक है।और अपने देश,वहां के हर नागरिक व समाज की सुरक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इसी कर्तव्य को निभाने के लिए “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह (National Safety Day in India)“ मनाया जाता है।जहां पर लोगों को अपने और अपने लोगों की, अपने राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनको इस बारे में जानकारी भी दी जाती हैं। क्या है भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद 4 मार्च 1966 को “राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद” की स्थापना हुई थी।भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक स्वशासित संस्था है।यह संस्था लोक सेवा के लिए बनाई गई है।राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक गैर लाभकारी और गैर सरकारी संस्था है।इसकी स्थापना “सोसाइटी एक्ट” के तहत 4 मार्च 1966 को मुंबई में की गई। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की स्थापना (Establishment of National Safety Day in India) 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना की गई थी।1972 में “राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद” द्वारा 4 मार्च को “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day in India)” मनाने का निर्णय लिया गया।इसीलिए 4 मार्च हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) के रूप में मनाया जाता है।शुरुआत में इसके सदस्यों की कुल संख्या 8000 थी। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य (Aim to celebrate National Safety Day in India) कार्य स्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) प्रतिवर्ष 4 मार्च को पूरे देश में मनाया जाता है।4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना हुई थी।तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक चेतना जगाने पर विशेष ध्यान देने सम्बन्धी अपने वक्तव्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत थी। यह दिवस (National Safety Day in India) भारत के उन वीर अमर सपूतों को भी समर्पित हैं।जिन्होंने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर अपनी मातृभूमि की रक्षा की।यह देश इन दिनों भारत माता के इन सपूतों को नमन तथा याद करता है जिन्होंने अपनी मातृभूमि को अपने खून से सींचा है। देश की सीमाओं के ये प्रहरी (सैनिक) दिन देखते हैं ना रात, धूप देखते ना छांव, भूमि देखते हैं ना ग्लेशियर।बस रात दिन अपने देश की सीमाओं की रक्षा में हर वक्त मुस्तैद रहते हैं।ताकि देश में अमन व शांति का माहौल बना रहे।देशवासी चैन की सांस ले सकें और निश्चिंत होकर सो सके। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह (National Safety Week in India) भारत में प्रतिवर्ष 4 मार्च को National Safety Day मनाया जाता है।लेकिन यह एक दिवसीय कार्यक्रम ना होकर पूरे एक सप्ताह का कार्यक्रम होता है। यानी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अभियान को पूरे एक सप्ताह ( 4 मार्च से 10 मार्च ) तक देशभर में चलाया जाता है।इसीलिए इसे “राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह (National Safety week) ” के नाम से भी जाना जाता है। इसमें भारत के सभी नागरिकों को अपनी सुरक्षा तथा देश की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है।साथ ही यह कार्यक्रम विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए मनाया जाता है।इसीलिए उद्योगपतियों द्वारा कर्मचारियों /श्रमिकों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं। इस बात पर विशेष जोर दिया जाता है।इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस में श्रमिकों को नियमों तथा उनसे जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाती है।

national safety day essay in english

आइये अब हम आपको essay on National Safety Day, National Safety Day essay in hindi, essay on National Safety Day in hindi, आदि की जानकारी देंगे|

National Safety Day/Safety Week Campaign focuses on the importance of reduction of the rate of industrial accidents and also focuses on the areas that have not yet been covered by any safety legislation. The campaign urges several organisations to participate in developing several activities as per their legal safety requirements. The campaign is mostly comprehensive, general and flexible. National Safety Day: Objectives – To spread Safety, Health and Environment (SHE) movement to various parts of the country. – To ensure the participation of different industrial sectors at different levels. – To promote a participative approach for the employees in SHE activities. – To promote several developmental activities required for self-compliance and professional SHE management systems at workplaces. – To cover voluntary SHE movement sectors. – To motivate and remind employers, employees, and others of their responsibility in making the workplace safer. Note: The above objectives highlight the overall goal of creating and strengthening SHE culture in the workplace and integrate it with the work culture. National Safety Day: History The Ministry of Labour, Government of India set up the National Safety Council of India (NSC) on 4 March 1966. To develop and sustain the movement on SHE that is focusing on safety, Health and Environment at the national level. Basically, NSC is an autonomous body. Therefore, the foundation day of the National Safety Council was decided to observe as National Safety Day in 1972. It was also decided to celebrate it as National Safety Week (NSW) Campaign that will last for one week. Let us tell you that in 1962 during the 22nd Labour Minister’s Conference a decision was taken in a conference focusing on ‘Safety in factories’. About National Safety Council (NSC) As mentioned above on 4 March 1966, the National Safety Council was established by the Ministry of Labour, Government of India (GOI) to sustain a voluntary movement on SHE at the national level. It is an apex non-profit making, tripartite body that is registered under the Societies Registration Act 1860 and the Bombay Public Trust Act 1950. Activities focusing on the objectives of NSC are performed including conducting specialised training courses, conferences, seminars, and workshops, conducting consultancy studies like safety audits, hazard evaluation, and risk assessment, etc. Not only this several national and international conferences like XIII World Congress (1993) and APOSHO Conferences (1995 and 2016). It also implemented several prestigious projects that are organised by NSC. In the course of more than 50 years of service, it has built technical experts and competence to meet the emerging challenges.

नेशनल सेफ्टी डे एस्से इन हिंदी

अक्सर class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 के बच्चो को कहा जाता है विश्व युवा दिवस पर निबंध लिखें| यहाँ हमने हर साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 व 2022 के अनुसार National Safety Day Essay for school, paragraph on Safety Day, Safety Day Slogans in Hindi, नेशनल सेफ्टी डे nibandh , नेशनल सेफ्टी डे पर लेख, essay on National Safety Day, essay for students, नेशनल सेफ्टी डे एस्से दिया हुआ जिसे आप अपने स्कूल कम्पटीशन में लिख सकते है|

प्रत्येक वर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2022 में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च, 2022 शुक्रवार को मनाया जायेगा। अब इस दिवस को राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाता है। महत्व राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। देश की सुरक्षा केवल दुश्मन देशों से नहीं है। अपने देश की सुरक्षा अंतरिक सुरक्षा से है जैसे बीमारी से सुरक्षा, चोरी, हत्या जैसे अपराधों से सुरक्षा की जाये। इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। National Safety Day 2022 (राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस) राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को अब राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कहा जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद लोगों को जीवन के महत्व से अवगत कराना है। देश में हो रही दुर्घटनाओं के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करना। हम देश की सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से शांति और अमन से रह सकते हैं। History of National Safety Day (राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास) भारत सरकार द्वारा 4 मार्च को नेशनल सेफ्टी काउंसिल स्थापना हुई थी। इसी लिए इस दिन को नेशनल सेफ्टी डे के रुप में मनाया जाता है। नेशनल सेफ्टी काउंसिल 4 मार्च, 1972 को की गयी थी। इस संगठन की स्थापना सन् 1966 में मुंबई सोसाइटी अधिनियम के तहत हुई थी। National Safety Day 2022 यह भारत सरकार, श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 4 मार्च 1965 को सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर एक स्वैच्छिक आंदोलन उत्पन्न करने और विकसित करने के लिए स्थापित किया गया था। भारत में सड़क दुर्घटना से लगभग 1,50,000 के पार है। तथा सड़क दुर्घटना में घायल की संख्या 50,000 के पास है। यह आंकड़ा 2019 का है। वर्ष 2020-2022 के लिये मंत्रालय द्वारा डेटा प्रकाशित किया जाना अभी बाकी है। National Safety Day Theme 2022 (राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 की थीम) National Safety Day Theme 2022 in Hindi: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का स्मरणोत्सव हर साल एक थीम पर आधारित होता है। इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 का विषय “सड़क सुरक्षा (सड़क सुरक्षा)” (“Sadak Suraksha (Road Safety)”) है। इस प्रकार राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाने का एक मात्र उद्देश्य कि लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। सभी लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए। लेकिन जा लोगों नहीं जानते है उन्होंने जागरूक करना है।

10 Lines on National Safety Day for Children and Students

The National Safety Day is celebrated every year on 4th March in order to raise awareness among the industrial workers about safety. The program celebration aims to highlight the role of safety in preventing industrial accidents and causalities. The Government of India observed the first National Safety Day on 4 th  March 1972. The day is celebrated by industry, trade unions, government, NGO’s and regulatory agencies across the nation. The event is also celebrated across the country by various companies by organizing campaigns, seminars, quizzes, debates and panel discussions. The objective of celebrating National Safety Day is to ensure the commitment of workers towards safety and health. Every year the National Safety Day is celebrated across the nation with a theme to promote awareness about safety among industrial workers. National Safety Day 2019 theme was “Cultivate and Sustain a Safety Culture for Building Nation”. The National Safety Day 2019 celebration created awareness about the role of safety in building the nation.  Safety activities based training programs, safety competitions, safety mock drills are held for employees at many industrial units on the occasion.

You may also like

9xflix Movies Download

9xflix.com | 9xflix 2023 HD Movies Download &...

Mallumv Movies Download

Mallumv 2023 | Mallu mv Malayalam Movies HD Download...

Movierulz Tv

Movierulz Telugu Movie Download – Movierulz Tv...

kmut login

Kmut Login | கலைஞர் மகளிர் உரிமைத் திட்டம் | Kalaignar...

rts tv apk download

RTS TV App 2023 | RTS TV APK v16.0 Download For...

hdhub4u movie download

HDHub4u Movie Download | HDHub4u Bollywood Hollywood...

About the author.

' src=

HindiKiDuniyacom

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह

लोगों के बीच में सुरक्षा जागरुकता को बढ़ाने के लिये साथ ही 4 मार्च को इस कार्यक्रम के स्थापना को याद करने के लिये हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस /सप्ताह अभियान मनाया जाता है। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद एक स्वशासित संस्था (लोक सेवा के लिये गैर लाभांस और गैर सरकारी संस्था) है जो 8000 सदस्यों के साथ मुम्बई में सोसाइटी एक्ट के तहत 4 मार्च 1966 में स्थापित हुआ था। सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी सहायता सेवा के साथ उनको लाभ पहुँचाने के द्वारा उनके आर्थिक नुकसान और विभिन्न मानव समस्या सहित जीवन के घाटे को कम करने और बचाने के लिये वार्षिक आधार पर ये एक राष्ट्रीय आंदोलन है।

निजी क्षेत्रों में व्यापक तौर पर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के प्रदर्शन के द्वारा औद्योगिक दुर्घटना से कैसे बचा जाये के बारे में लोगों को जागरुक बनाने के लिये पूरे उत्साह के साथ इसे मनाया जाता है जो किसी भी सुरक्षा कानून के द्वारा ढँका हुआ नहीं है। पूरे सप्ताह अभियान को मनाने के दौरान, सुरक्षा जरुरतों के तहत लोगों के लिये विभिन्न प्रकार की खास गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस / सप्ताह 2021 (National Security Day)

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह पूरे एक सप्ताह का सुरक्षा अभियान है जो हर साल 4 मार्च (गुरुवार) से 10 मार्च (बुधवार) तक मनाया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2020 विशेष

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2020 का थीम है “आधुनिक तकनीक की मदद से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कि गुणवत्ता को बढ़ाना” (Enhance safety and health performance by use of advanced technology).
  • इस मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए, माननीय नरेंद्र मोदी जी ने एक शुभकामना सहित पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के देश कि प्रगति में, सतत प्रयास का उल्लेख करते हुए इसे अविस्मरणीय बताया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस / सप्ताह उत्सव

स्वास्थ्य संगठनों और औद्योगिक सदस्यों सहित सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में एक साथ संसक्ति के द्वारा इसे मनाया जाता है। निम्न लक्ष्यों को पूरा करने के लिये परिषद के द्वारा एसएचई नारों और संदेशों के साथ सभी केन्द्रीय डिज़ाइन विज्ञापन संबंधी सामानों और उपयोगी छपाई (बैज, स्टीकर, बैनर, निर्देश कार्ड, पोस्टर, वॉलेट, चमड़े के बेल्ट और बैग) के साथ वो अच्छे से उपलब्ध कराते हैं।

  • अभियान आयोजन संगठन-संबंधी सदस्यों की सुविधा के लिये।
  • गुणवत्ता पूर्णं सामानों के बारे में आश्वस्त करने के बारे में जो राष्ट्रीय एसएचई मुद्दे को दिखाता है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आर्थिक स्व-विश्वास के लिये योगदान देने के लिये संगठन से सहायता उत्पन्न करने के लिये।

इस अभियान को आयोजित करने के लिये, सदस्यों के लिये एक राष्ट्रीय स्तर और सुरक्षित सरकारी सहायता दिया गया। इलैक्ट्रानिक मीडिया, अखबार और दूसरे औद्योगिक मैगजिन के प्रभावशाली इस्तेमाल के द्वारा लोगों के बीच इसे बहुत स्पष्ट दिखाने के लिये इस अभियान की बहुत अच्छे से योजना बनायी गयी है।

संगठन के कर्मचारियों के द्वारा सुरक्षा कसम कार्यक्रम, अभियान मनाने के दौरान एसएचई मुद्दे पर फिल्म दिखाई जाती है, वर्कशॉप, शिक्षण कार्यक्रम, ड्रामा और गीत के प्ले, बैनर प्रदर्शनी, सुरक्षा पुरस्कार वितरण, निबंध प्रतियोगिता, सुरक्षा संदेश के पोस्टर और नारा वितरण, चर्चा, सेमिनार सहित विभिन्न सार्वजनिक समारोह जैसे निम्न राष्ट्रीय स्तर के क्रियाकलाप पूरे सप्ताह के लिये संपन्न होते हैं।

अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छी तरह से निभाने के लिये विभिन्न विषयों के ऊपर औद्योगिक कर्मचारियों के लिये सुरक्षा गतिविधियों पर आधारित शिक्षण कार्यक्रम रखे जाते हैं। शिक्षण सत्र के दौरान उन्हें दावानुकूलि बर्तन की जाँच और परीक्षण, मशीन को उठाना, रसायन और बिजली सुरक्षा, जोखिम संभालना और आकलन, आग पर नियंत्रण और प्राथमिक सहायता ज्ञान आदि के बारे में सिखाया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस / सप्ताह मनाने का लक्ष्य

  • विभिन्न स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन सहित सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये पूरे देश भर में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह मनाया जाता है।
  • अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में मुख्य सुरक्षा भूमिका निभाने के लिये बड़े स्तर पर लोगों की भागीदारी के लक्ष्य को पाने के लिये इसे मनाया जाता है।
  • अपने कर्मचारियों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के द्वारा कंपनी के मालिकों के द्वारा सहभागी दृष्टीकोण के उपयोग को ये बड़े स्तर पर अभियान मनाने के द्वारा प्रचारित करता है।
  • इस अभियान के द्वारा जरुरत पर आधारित क्रियाकलाप, कानूनी माँग के साथ स्व-अनुपालन और पेशेवर एसएचई (सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण) गतिविधियों को कार्यस्थल पर कर्मचारियों के बीच बढ़ावा दिया जाता है।
  • दूसरे कर्मचारियों को उनके कानूनी जिम्मेदारी सहित नियोक्ता और कर्मचारी को याद दिलाने के द्वारा एक बड़े स्तर पर कार्य-स्थल की सुरक्षा को प्रचारित किया जाता है।
  • कार्यस्थल पर लोगों के बीच एसएचई क्रियाकलापों को विकसित और मजबूत करने का लक्ष्य प्राप्त करना।
  • एक सुरक्षात्मक दृष्टीकोण आयोजन के द्वारा दिमाग के वैज्ञानिक स्थिति और सुरक्षात्मक संस्कृति के साथ समाज की सेवा करना।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस / सप्ताह का थीम

  • वर्ष 2021 का थीम है “आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें (Learn from Disaster and prepare for a Safer Future)” है।
  • वर्ष 2020 का थीम है “आधुनिक तकनीक की मदद से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कि गुणवत्ता को बढ़ाना” था।
  • वर्ष 2017 में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के लिए थीम “एक दूसरे को सुरक्षित रखें” था।
  • वर्ष 2016 में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के लिए थीम “ज़ीरो नुकसान प्राप्त करने के लिए सशक्त सुरक्षा आंदोलन” था।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह थीम 2015 का था “चिरस्थायी आपूर्ति चेन के लिये एक सुरक्षा संस्कृति का निर्माण करें”।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह थीम 2014 का था “कार्यस्थल पर दबाव प्रबंधन और जोखिम नियंत्रण” और “सुरक्षा: ये हमारा सबकुछ ले लेता है”।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह थीम 2013 का था “सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिये एक साथ काम करें”।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह थीम 2012 का था “सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण पक्का करें- एक मूल मानव अधिकार”।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह थीम 2011 का था “सुरक्षात्मक और स्वास्थ्य निरोधक संस्कृति की स्थापना और बनाये रखना”।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2018 की थीम – “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता नहीं है, यह हमारा मूल्य है” (Safety is not our priority, it is our value)
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2019 की थीम – “औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा” (security of industrial establishments)

संबंधित पोस्ट

शहीद दिवस

सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन

स्वामी विवेकानंद

राष्ट्रीय युवा दिवस

राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस

राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस

सेना दिवस

सड़क सुरक्षा सप्ताह

  • जीके हिंदी में
  • अर्थशास्त्र
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • सरकारी योजनाएं
  • आज का इतिहास
  • करेंट अफेयर्स
  • प्रसिद्ध आकर्षण
  • देशों की जानकारी
  • इतिहास वर्षवार
  • अंग्रेजी शब्दावली
  • एसएससी प्रश्नोत्तरी
  • मौखिक तर्क प्रश्नोत्तरी
  • गैर-मौखिक तर्क प्रश्नोत्तरी
  • प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्मदिन
  • सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Privacy Policy

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (04 मार्च) का इतिहास, महत्व, थीम और अवलोकन

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस संक्षिप्त तथ्य.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day)
04 / मार्च
04 मार्च 1966
राष्ट्रीय दिवस
भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का संक्षिप्त विवरण

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) भारत में हर साल 4 मार्च के दिन मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन के विभिन्न समयों में जागरूकता न होने या ध्यान न देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। पहले से मनाए जाने वाले नेशनल सेफ्टी डे को अब नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास

इस दिन को अस्तित्व में लाने की पहल नेशनल सेफ्टी काउंसिल द्वारा ही की गई थी। 04 मार्च 1966 के दिन भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council) की स्थापना हुई थी, इसलिए इस दिन को ही नेशनल सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाता है। नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक स्वशासी निकाय है, जो कि सार्वजनिक सेवा के लिए गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है।

इस संगठन की स्थापना साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत हुई थी, जिसमें 8 हजार सदस्य शामिल थे। इसके बाद साल 1972 में इस संगठन द्वारा नेशनल सेफ्टी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। और इसके बाद बहुत ही जल्द इसे नेशनल सेफ्टी डे की जगह नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य

देश की सुरक्षा में केवल दुश्मनों से देश को सुरक्षित रखना ही नहीं आता, बल्कि देश में लोगो को बिमारियों से सुरक्षति रखना भी सुरक्षा के अंतर्गत आता हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सभी को इस दिशा में अपना कदम बढ़ाने का रास्ता दिखाता हैं।

देश को स्वच्छ रखना भी सुरक्षा के अंतर्गत शामिल हैं, जिसमे सरकार और जनता के साथ- साथ उद्योगपति जिम्मेदार हैं और इन सभी को एक साथ मिलकर देश में स्वच्छता संबंधी सुरक्षा लाना अनिवार्य हैं इस प्रकार यह भी स्वछता भी सुरक्षा दिवस का उद्देश्य हैं।

खाद्य पदार्थ:

आज के समय में मिलावटी वस्तुओं का बोलबाला अधिक हैं, इससे भी कई बीमारियाँ हो रही हैं और इससे नयी नस्ल कमजोर होती जा रही है, इससे भी देश को सुरक्षित रखना हम सबका का कर्तव्य हैं। यह भी सुरक्षा का एक अंग हैं।

देश में गरीबों की संख्या भी बहुत अधिक हैं, जिसके कारण वे असुरक्षित हैं। उनके लिए भी सोचना हम सभी का कर्तव्य हैं। किसी ना किसी तरह से गरीबों को भूखा ना रहना पड़े और उन्हें आजीविका का कोई जरिया मिल सके। इसके लिए भी हम सभी को एक होना आवश्यक हैं यह भी सुरक्षा का ही भाग हैं।

नारि सुरक्षा:

इस सुरक्षा का वहन भी हम सभी को मिलकर करना होगा। घटना घटने के बाद सजा देना तो न्याय पालिका का काम हैं, लेकिन हम सभी को होने वाली इन घटनाओं को ही समाप्त करने के विषय में सोचना और कार्य करना जरुरी हैं। तब ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/ नेशनल सिक्यूरिटी डे जैसे दिन का होना कारगर साबित होगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कैसे मनाया जाता है?

यह दिवस पहली बार 4 मार्च 1966 में मनाया गया था, जिसमे 8 हजार सदस्य शामिल हुये थे, उस समय यह दिवस देश के लोगो को सुरक्षा के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से लाया गया था, जिसमे उन्हें देश में, समाज में कैसे एक दुसरे की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिये, उस दिशा में प्रेरित किया गया था।

मार्च माह के महत्वपूर्ण दिवस की सूची - ( राष्ट्रीय दिवस एवं अंतराष्ट्रीय दिवस ):

तिथि दिवस का नाम - उत्सव का स्तर
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- राष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- राष्ट्रीय दिवस
- राष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस
- अंतरराष्ट्रीय दिवस

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रश्नोत्तर (FAQs):

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष 04 मार्च को मनाया जाता है।

क्या राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक राष्ट्रीय दिवस है?

हाँ, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक राष्ट्रीय दिवस है, जिसे पूरे भारत हम प्रत्येक वर्ष 04 मार्च को मानते हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की शुरुआत कब की गई थी?

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की शुरुआत 04 मार्च 1966 को की गई थी।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष किसके द्वारा मनाया जाता है?

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा मनाया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

देश की रक्षा के लिए सुरक्षा बालों द्वारा किये गये व्यापक प्रयासों को सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह विचार कि 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए, पहली बार 1972 में शुरू किया गया था, और तब से हर साल आयोजित किया जाता है । एन.एस.सी या ‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद’ हर साल इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी लेती है । राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की स्थापना 4 मार्च 1966 को श्रम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक स्थायी सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन विकसित करने के लिए की गई थी । एन.एस.सी के स्थापना दिवस को ही भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा गया । यह एक दिवसीय प्रयास जल्द ही एक सप्ताह के उत्सव में बदल गया और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी  

नोट : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे  UPSC Prelims Syllabus in Hindi का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, और इसके बाद ही  अपनी तैयारी की योजना बनाएं ।

सिविल सेवा परीक्षा 2023 के बारे में अधिक जानने के लिए BYJU’S से जुड़ें ।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद

NSC या राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद 4 मार्च 1966 को स्थापित एक गैर -लाभकारी सरकारी संगठन है । भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन की स्थिरता को विकसित करने और सुनिश्चित करने के लिए इस स्वायत्त निकाय की स्थापना की थी । पूरे देश में विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और सेमिनार आयोजित करके, यह संगठन सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण आंदोलन- SHE को बढ़ावा देता है ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम

हर साल, एनएससी राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के लिए एक नई थीम तय करता है, ताकि विभिन्न घटनाओं और विषयों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके, जिन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है । सप्ताह भर चलने वाले समारोह उक्त विषयों पर लोगों को शिक्षित करना और नागरिकों की बेहतरी की दिशा में काम करना सुनिश्चित करते हैं । पिछले साल की थीम ‘सड़क सुरक्षा’ थी । वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम ‘Nurture young minds – Develop safety culture’ है ।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस अभियान के उद्देश्य

इस कार्यक्रम के कुछ उद्देश्य इस प्रकार हैं:

  • सामान्य जीवन शैली में सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना 
  • देश के विभिन्न हिस्सों में एसएचई (सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण) आंदोलन को फैलाना
  • कार्यस्थलों में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना
  • कर्मचारियों द्वारा भागीदारी की उच्च दर सुनिश्चित करना

नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

Leave a Comment Cancel reply

Your Mobile number and Email id will not be published. Required fields are marked *

Request OTP on Voice Call

Post My Comment

essay on safety week in hindi

IAS 2024 - Your dream can come true!

Download the ultimate guide to upsc cse preparation, register with byju's & download free pdfs, register with byju's & watch live videos.

Class Topper Logo

10 Lines on National Safety Day in hindi – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

' src=

10 Lines on National Safety Day in Hindi: लोगों को सुरक्षा के प्रति करने मैं और जागरूक करने मैं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक बहती बड़ी भूमिका लेता हैं। इस पोस्ट में हम आपको राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के बारे में 10 लाइन दे रहे हैं।

यह पोस्ट आपकी बहत मदद कर सकता है जो विश्व जल दिवस के बारे में जानकारी जानकारी दे रहा है। हमने नीचे 10 Lines on National Safety Day in Hindi बारे मे उल्लेख किया है। यह बहुत ही सरल और याद रखने में आसान होगा। इस पोस्ट से आप आसानी से समझ पाओगे।

essay on safety week in hindi

Table of Contents

10 Lines on National Safety Day in Hindi

Pattern 1  –  10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for classes 1, 2, 3, 4, and 5 Students.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने 1972 में स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का निर्णय लिया।
  • कार्यक्रम समारोह का उद्देश्य औद्योगिक दुर्घटनाओं और हताहतों को रोकने में सुरक्षा की भूमिका को उजागर करना है।
  • यह दिन पूरे देश में उद्योग, ट्रेड यूनियनों, गैर सरकारी संगठनों और नियामक एजेंसियों द्वारा मनाया जाता है।
  • इस दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने औद्योगिक क्षेत्र में हर व्यक्ति को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना शुरू किया।
  • लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान से जुड़े पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाते हैं।
  • कई जगहों पर लोगों से इसकी चर्चा भी होती है और सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी भी आयोजित की जाती है।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस भारत के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में मनाया जाता है।
  • औद्योगिक श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
  • ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

10 Lines on National Safety Day in Hindi

10 Lines on National Safety Day

Pattern 2 –   10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for classes 6, 7, 8, and 9 Students.

  • National safety day is celebrated on 4th March every year.
  • The national safety council was decided to observe national safety day in 1972 on foundation day.
  • the program celebration aims to highlight the role of safety in preventing industrial accidents and causalities.
  • The day is celebrated by industry, trade unions, NGOs, and regulatory agencies across the nation.
  • On this day, former President dr. Sarvepalli Radhakrishnan started making every person aware of safety in an industrial area.
  • Posters related to the campaign are put up in public places to aware the people.
  • It is also discussed with people at many places seminar related to security is also organized.
  • National safety day is celebrated in all government and private institutions in India.
  • Along several training programs are also organized for the safety of industrial workers.
  • In this way, the only purpose of celebrating national security day is to make people aware of security.

10 Lines on National Safety Day in English

Short Essay on National Safety Day in Hindi

Pattern 3  –  10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for class 10,11 12, and Competitive Exams preparing Students.

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने 1972 में स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम समारोह का उद्देश्य औद्योगिक दुर्घटनाओं और हताहतों को रोकने में सुरक्षा की भूमिका को उजागर करना है। यह दिन पूरे देश में उद्योग, ट्रेड यूनियनों, गैर सरकारी संगठनों और नियामक एजेंसियों द्वारा मनाया जाता है।

इस दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने औद्योगिक क्षेत्र में हर व्यक्ति को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना शुरू किया। लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान से जुड़े पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाते हैं। कई जगहों पर लोगों से इसकी चर्चा भी होती है और सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी भी आयोजित की जाती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस भारत के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में मनाया जाता है। औद्योगिक श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

Also Read – 

10 Lines on National Safety Day in Odia for Students

Pattern 4  –  10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, to Higher Class Students.

  • ପ୍ରତିବର୍ଷ ମାର୍ଚ୍ଚ 4 ରେ ଜାତୀୟ ସୁରକ୍ଷା ଦିବସ ପାଳନ କରାଯାଏ |
  • ଜାତୀୟ ସୁରକ୍ଷା ପରିଷଦ 1972 ରେ ଭିତ୍ତିଭୂମି ଦିବସରେ ପାଳନ କରିବାକୁ ନିଷ୍ପତ୍ତି ନେଇଥିଲା।
  • ଶିଳ୍ପ ଦୁର୍ଘଟଣା ଏବଂ ଆହତମାନଙ୍କୁ ରୋକିବାରେ ନିରାପତ୍ତାର ଭୂମିକାକୁ ଆଲୋକିତ କରିବା ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମର ଉଦ୍ଦେଶ୍ୟ |
  • ଶିଳ୍ପ, ଟ୍ରେଡ ୟୁନିଅନ, ଏନଜିଓ ଏବଂ ନିୟାମକ ଏଜେନ୍ସି ଦ୍ୱାରା ଏହି ଦିନ ସାରା ଦେଶରେ ପାଳନ କରାଯାଏ।
  • ଏହି ଦିନ ପୂର୍ବତନ ରାଷ୍ଟ୍ରପତି ଡକ୍ଟର ସର୍ଭେପାଲ୍ଲୀ ରାଧାକ୍ରିଷ୍ଣନ୍ ଶିଳ୍ପ କ୍ଷେତ୍ରରେ ନିରାପତ୍ତା ବିଷୟରେ ସମସ୍ତଙ୍କୁ ଅବଗତ କରାଇବା ଆରମ୍ଭ କରିଥିଲେ।
  • ଲୋକଙ୍କୁ ସଚେତନ କରାଇବା ପାଇଁ, ଅଭିଯାନ ସହ ଜଡିତ ପୋଷ୍ଟରଗୁଡିକ ସର୍ବସାଧାରଣ ସ୍ଥାନରେ ରଖାଯାଏ |
  • ଏହା ମଧ୍ୟ ଅନେକ ସ୍ଥାନରେ ଲୋକଙ୍କ ସହ ଆଲୋଚନା ହୋଇଛି ଏବଂ ସୁରକ୍ଷା ସମ୍ବନ୍ଧରେ ସେମିନାର ମଧ୍ୟ ଆୟୋଜିତ ହୋଇଛି |
  • ଭାରତର ସମସ୍ତ ସରକାରୀ ଏବଂ ବେସରକାରୀ ଅନୁଷ୍ଠାନରେ ଜାତୀୟ ସୁରକ୍ଷା ଦିବସ ପାଳନ କରାଯାଏ।
  • ଶିଳ୍ପ ଶ୍ରମିକମାନଙ୍କ ସୁରକ୍ଷା ପାଇଁ ଅନେକ ତାଲିମ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ମଧ୍ୟ ଆୟୋଜିତ ହୋଇଛି |
  • ଏଭଳି ପରିସ୍ଥିତିରେ ଜାତୀୟ ସୁରକ୍ଷା ଦିବସ ପାଳନ କରିବାର ଏକମାତ୍ର ଉଦ୍ଦେଶ୍ୟ ହେଉଛି ଲୋକଙ୍କୁ ସୁରକ୍ଷା ବିଷୟରେ ଅବଗତ କରାଇବା।

10 Lines on National Safety Day in Telugu for Students

Pattern 5  –  10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, to Higher Class Students.

  • ప్రతి సంవత్సరం మార్చి 4న జాతీయ భద్రతా దినోత్సవాన్ని జరుపుకుంటారు.
  • జాతీయ భద్రతా మండలి 1972లో జాతీయ భద్రతా దినోత్సవాన్ని స్థాపించాలని నిర్ణయించింది.
  • పారిశ్రామిక ప్రమాదాలు మరియు ప్రాణనష్టాలను నివారించడంలో భద్రత పాత్రను హైలైట్ చేయడం ఈవెంట్ యొక్క లక్ష్యం.
  • దేశవ్యాప్తంగా పరిశ్రమలు, కార్మిక సంఘాలు, స్వచ్ఛంద సంస్థలు మరియు నియంత్రణ సంస్థలచే ఈ దినోత్సవాన్ని జరుపుకుంటారు.
  • ఈ రోజున మాజీ రాష్ట్రపతి డాక్టర్ సర్వేపల్లి రాధాకృష్ణన్ పారిశ్రామిక రంగంలో భద్రతపై అందరికీ అవగాహన కల్పించడం ప్రారంభించారు.
  • ప్రజలకు అవగాహన కల్పించేందుకు బహిరంగ ప్రదేశాల్లో ప్రచారానికి సంబంధించిన పోస్టర్లు వేస్తారు.
  • అనేక చోట్ల ప్రజలతో చర్చించారు మరియు భద్రతకు సంబంధించి సెమినార్లు కూడా నిర్వహిస్తున్నారు.
  • భారతదేశంలోని అన్ని ప్రభుత్వ మరియు ప్రైవేట్ సంస్థలలో జాతీయ భద్రతా దినోత్సవాన్ని జరుపుకుంటారు.
  • పారిశ్రామిక కార్మికుల భద్రత కోసం అనేక శిక్షణా కార్యక్రమాలు కూడా నిర్వహిస్తున్నారు.
  • అటువంటి పరిస్థితిలో, జాతీయ భద్రతా దినోత్సవాన్ని జరుపుకోవడం యొక్క ఏకైక ఉద్దేశ్యం ప్రజలకు భద్రత గురించి అవగాహన కల్పించడం.

10 Lines on National Safety Day in Marathi for Students

Pattern 6  –  10 Lines Essay  or  Shorts Essay  is very helpful for classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, to Higher Class Students.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिन दरवर्षी ४ मार्च रोजी साजरा केला जातो.
  • राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदेने 1972 मध्ये स्थापना दिनी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस साजरा करण्याचा निर्णय घेतला.
  • औद्योगिक अपघात आणि जीवितहानी रोखण्यासाठी सुरक्षिततेची भूमिका अधोरेखित करणे हा या कार्यक्रमाचा उद्देश आहे.
  • हा दिवस देशभरात उद्योग, कामगार संघटना, स्वयंसेवी संस्था आणि नियामक संस्थांद्वारे साजरा केला जातो.
  • या दिवशी माजी राष्ट्रपती डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यांनी औद्योगिक क्षेत्रातील सुरक्षेबाबत सर्वांना जागरूक करण्यास सुरुवात केली.
  • लोकांना जागरूक करण्यासाठी सार्वजनिक ठिकाणी मोहिमेशी संबंधित पोस्टर्स लावले जातात.
  • अनेक ठिकाणी लोकांशी चर्चाही केली जाते आणि सुरक्षेबाबत चर्चासत्रेही आयोजित केली जातात.
  • भारतातील सर्व सरकारी आणि खाजगी संस्थांमध्ये राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस साजरा केला जातो.
  • औद्योगिक कामगारांच्या सुरक्षिततेसाठी अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रमही आयोजित केले जातात.
  • अशा परिस्थितीत राष्ट्रीय सुरक्षा दिन साजरा करण्यामागचा एकमेव उद्देश लोकांना सुरक्षेबाबत जागरूक करणे हा आहे.

10 Lines on National Safety Day in Video

Last Word on 10 Lines on National Safety Day in Hindi

आसा करते हे की ये 10 Lines on National Safety Day in Hindi आपको अच्छा लगा होगा। हम छात्रों के पढ़ाई के लिए हम अध्ययन सामग्री बनाते है। जो एक छात्रों के पढ़ाई में सके। कैसे एक Student आसानी से अपने घर पे  Homework, Essay, Short Essay ,  General Knowledge  को आसानी से जान सकता है और फ्री में कुछ ज्ञान लाभ कर सके सिर्फ उसीके बारे मै ही हमरे सारा पोस्ट होता है। एक Student के लिए जितने भी जरुरी चीज़ जो पढ़ाई में जरुरत होता है वो सब आपको हमारी साइट में मिल जायेगा। इस पोस्ट को पढ़ने क लिए आप सभी को दिल से बहत बहत धन्यबाद।

अन्य पोस्ट देखें –  Short Essay  /  10 Lines Essay .

नीचे टिप्पणी अनुभाग में किसी भी संबंधित प्रश्न या सुझाव को बेझिझक छोड़ें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए मूल्यवान है! यदि आपको यह जानकारी दिलचस्प लगती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करने में संकोच न करें, जो इसे पढ़ने का आनंद भी ले सकते हैं। साझा करना देखभाल है!

References Links:

  • https://byjus.com/current-affairs/national-safety-day/
  • https://en.everybodywiki.com/National_Safety_Day_(India)
  • https://vikaspedia.in/social-welfare/disaster-management-1/national-safety-day

One Comment

A big thank you for your blog.Much thanks again.

Comments are closed.

You must be logged in to post a comment.

Easy Hindi

केंद्र एव राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी in Hindi

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण 2023 | National Safety Day Speech in Hindi PDF

National Safety Day Speech

National Safety Day Speech in Hindi:- हर वर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद संगठन के संस्थापक और संस्थापक सिद्धांतों को मनाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम औद्योगिक दुर्घटनाओं की घटनाओं को कम करने की आवश्यकता पर जोर देता है। साथ ही उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर भी जोर देता है जो किसी भी सुरक्षा कानूनों के माध्यम से संरक्षित नहीं किए गए हैं, जैसे कि निर्माण स्थल। अभियान कई संगठनों को उनके वैधानिक सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाली विभिन्न गतिविधियों के विकास में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। अभियान व्यापक, सामान्य और अधिकांश मामलों में अनुकूलनीय है।

वहीं बच्चों को छोटी उम्र से ही सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के महत्व के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है। बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। बच्चों के जीवन में इस दिन को पहचानने के महत्व को उनके जीवन में जल्दी लाने से बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है। वहीं इस दिन को मनाने के लिए अक्सर कई बार भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है पर हम समझ नहीं पाते कि भाषण कैसे दे और किस किस पॉइन्ट को अपने भाषण में जोड़े,

इस लेख के जरिए हम आपको राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस से जुड़ी जरुरी जानकारियां मुहैया कराएंगे, जिससे आप अपनी प्रतियोगिता के लिए एक अच्छा भाषण तैयार करने में मदद मिलेगी।इस लेख को हमने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण national safety day Speech in Hindi, Speech on Safety in Hindi, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण कैसे दे,राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण PDF के तहत तैयार किया है। इस लेख को पूरा पढ़े और एक बहतरीन भाषण तैयार करें। 

जाने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब है, क्यों मनाया जाता है थीम
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण

National Safety Day Speech in Hindi 

टॉपिकराष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण
लेख प्रकारआर्टिकल
साल2023
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस4 मार्च
दिनशनिवार
कौन सा52 वां
शुरुआत1972
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह4 मार्च-10 मार्च
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब तक मनाया जाता है 1 सप्ताह
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस क्यों मनाया जाता हैलोगों को जागरुक करने के लिए

Speech on Safety Day in Hindi | सुरक्षा दिवस पर भाषण हिंदी में

यह दिल्ली में श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 11-13 दिसंबर 1965 को राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सुरक्षा परिषदों पर सहमति बनी,जिसके बाद फरवरी 1966 में स्थायी श्रम समिति के 24वें सत्र में एक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के विचार को मंजूरी दी गई थी। भारत के श्रम मंत्रालय द्वारा 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का गठन किया गया था।

परिषद को पंजीकृत करने के लिए सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 का उपयोग किया गया था। 1950 के बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट के परिणामस्वरूप NSC को भी आधिकारिक रूप से मान्यता मिल गई थी। 4 मार्च 1972 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कार्यक्रम की स्थापना की गई थी।1972 में, उद्घाटन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च को मनाया गया था। तब से, यह हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है।

यह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना की याद दिलाता है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसे 1965 में स्थापित किया गया था।राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की मान्यता में, सुरक्षा और स्वच्छ प्रथाओं के महत्व पर जोर देना महत्वपूर्ण है, जिसे हर किसी को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए।भारत में, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद घरेलू सुरक्षा, सड़क सुरक्षा , पर्यावरण सुरक्षा और यात्रा सुरक्षा जैसे मुद्दों में सक्रिय रूप से शामिल है।पूरे देश में संघीय और राज्य सरकारों दोनों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।अपनी विशेषज्ञता को अन्य लोगों तक पहुँचाने के लिए बच्चे सुरक्षा प्रक्रियाओं, सम्मेलनों और संगोष्ठियों में भाग ले सकते हैं या वे प्रदर्शनियों और शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन में योगदान दे सकते हैं।

Raashtreey Suraksha Divas Par Bhaashan

सुरक्षित वातावरण उत्पादकता और खुशी के उच्च स्तर के अनुकूल होते हैं। सुरक्षा नियमों का मूल्यांकन, आवश्यक होने पर उन नियमों में संशोधन और उन दिशानिर्देशों का कार्यान्वयन सुरक्षा संस्कृति बनाने में सभी आवश्यक कदम हैं। जैसा कि 4 मार्च 1966 को ऊपर उल्लेख किया गया है, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना श्रम मंत्रालय, भारत सरकार (GOI) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर SHE पर एक स्वैच्छिक आंदोलन को बनाए रखने के लिए की गई थी। यह एक शीर्ष गैर-लाभकारी, त्रिपक्षीय निकाय है जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 और बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1950 के तहत पंजीकृत है। एनएससी के उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करने वाली गतिविधियाँ विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशाला आयोजित करने, सुरक्षा ऑडिट, जोखिम मूल्यांकन और जोखिम मूल्यांकन आदि जैसे परामर्श अध्ययन आयोजित करने सहित की जाती हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण कैसे दे

इतना ही नहीं, XIII वर्ल्ड कांग्रेस जैसे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीयसम्मेलन (1993) और APOSHO सम्मेलन (1995 और 2016) इसने एनएससी द्वारा आयोजित कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं को भी लागू किया। 50 से अधिक वर्षों की सेवा के दौरान इसने उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों और क्षमता का निर्माण किया है।।वहीं आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस विभिन्न तरीकों से मनाया जा सकता है। विभिन्न उद्योगों में सुरक्षा पर पेशेवर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, व्याख्यान, सेमिनार, शिखर सम्मेलन या सामुदायिक आउटरीच पहल की व्यवस्था करें या उसमें भाग लें।जोखिम मूल्यांकन, सुरक्षा आकलन और खतरे की पहचान सहित परामर्शी जांच को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

एसएचई (सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण) पहल के प्रचार के लिए योजना बनाएं और इसे क्रियान्वित करें।संगठनात्मक, क्षेत्रीय और काउंटी स्तर पर सुरक्षा की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए रणनीतियों में भाग लें।प्रासंगिक सुरक्षा नियमों के बारे में पुष्टि करें और सुधार के लिए सिफारिशें करें।जागरूकता बढ़ाने के लिए खोज और बचाव कार्यों और प्रदर्शनियों का आयोजन करें।SHE अभियान और उसके कारणों को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताओं को व्यवस्थित करें और उनमें भाग लें।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण PDF | Raashtreey Suraksha Divas Speech pdf

औद्योगिक सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए हर साल 4 से 10 मार्च तक भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। यह आयोजन भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSCI) द्वारा आयोजित किया जाता है और देश भर के उद्योगों, कारखानों और कार्यस्थलों द्वारा मनाया जाता है।राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल में मौजूद विभिन्न खतरों और खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करना और कर्मचारियों को उनसे बचने के तरीके के बारे में शिक्षित करना है। इस सप्ताह के दौरान, विभिन्न संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन विभिन्न सुरक्षा उपायों और पालन करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं पर श्रमिकों को शिक्षित करने के लिए किया जाता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का विषय हर साल बदलता है, और यह कार्यस्थल में सुरक्षा के एक विशिष्ट पहलू पर केंद्रित होता है। उदाहरण के लिए, हाल के वर्षों में, विषयों में “युवा दिमाग का पोषण, सुरक्षा संस्कृति विकसित करना”, “आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें”, “सुरक्षित रहें, स्वामित्व लें” आदि शामिल हैं।संगोष्ठियों और कार्यशालाओं के अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है, जैसे निबंध लेखन, नारा लेखन और पोस्टर बनाना, श्रमिकों को भाग लेने और सुरक्षा के संदेश को फैलाने के लिए प्रोत्साहित करना।

National Safety Day Speech in Hindi

पहले उल्लिखित घटनाओं और गतिविधियों के अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में भी कार्य करता है। इस सप्ताह के दौरान, सुरक्षा पेशेवर और विशेषज्ञ अपने अनुभवों को साझा करने और कार्यस्थल में सुरक्षा में सुधार के नए और नए तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू सुरक्षा पहलों में श्रमिकों की भागीदारी पर जोर है। NSCI श्रमिकों को अपने कार्यस्थल में सुरक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है और अपने नियोक्ताओं के ध्यान में आने वाली किसी भी सुरक्षा चिंताओं या खतरों को लाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह भारत में एक महत्वपूर्ण घटना है जो औद्योगिक सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण को बढ़ावा देने में मदद करता है। इस सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लेकर, कर्मचारी अपने कार्यस्थल में मौजूद विभिन्न खतरों के बारे में सीख सकते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है, इस प्रकार दुर्घटनाओं और चोटों के जोखिम को कम कर सकते हैं।

FAQ’s National Safety Day Speech in Hindi 

Q. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है.

Ans. 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।

Q. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस क्यों मनाया जाता है?

Ans. लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। 

Q. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद क्या है?

 Ans. भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो देश में श्रम की सुरक्षा के संबंध में कानून बनाता है।

Q. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य क्या है?

Ans. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य आम जनता में यात्रा से लेकर स्वास्थ्य से लेकर कार्यस्थल सुरक्षा तक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related News

Blood Donation day। रक्त दान

Blood Donation day। रक्त दान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

Shivaji Maharaj Jayanti

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2024 | छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती कब मनाई जाती है?

Guru Ravidas Jayanti 2024

Guru Ravidas Jayanti 2024: संत रविदास जयंती पर पाएं ढ़ेरों शुभकामनाएं, अपनों को भेजें संत रविदास के कोट्स

Saraswati Puja Muhurat

Saraswati Puja Muhurat 2024 | सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त व विधि जाने

  • Heart Problems
  • Independence Day 2024
  • Raksha Bandhan 2024
  • Healthy Diet
  • Independence Day Special Recipe
  • Independence Day 2024 Theme
  • International Youth Day 2024
  • Tips For Bride

National Safety Day: आज है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, जानिए सेफ्टी डे का इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

क्या आपको पता है कि हर वर्ष 4 मार्च को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने की शुरुआत कब और क्यों हुई, जानिए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का इतिहास और महत्व।.

National Safety Day 2023 History Importance and Significance All You Need to Know

Link Copied

विस्तार .vistaar {display: flex; flex-direction: row; justify-content: space-between; align-items: center;} .vistaar .followGoogleNews {display:flex;align-items:center;justify-content:center;font-size:14px;line-height:15px;color:#424242; padding:3px 7px 3px 12px;border:1px solid #D2D2D2;border-radius:50px} .vistaar .followGoogleNews a {display:inline-flex;justify-content:center;align-items:center} .vistaar .followGoogleNews span{margin:0 5px} @media only screen and (max-width:320px){ .vistaar .followGoogleNews {font-size:11px;padding:3px 2px 3px 7px} } Follow Us

सबसे विश्वसनीय   हिंदी न्यूज़   वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें    लाइफ़ स्टाइल  से संबंधित समाचार ( Lifestyle News in Hindi),  लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle  section)  की अन्य खबरें जैसे   हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़  (Health  and fitness news),  लाइव   फैशन न्यूज़ , (live fashion news)  लेटेस्ट   फूड न्यूज़   इन हिंदी , (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़  (relationship news in Hindi)  और   यात्रा  (travel news in Hindi)   आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ ( Hindi News )।   

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android  Hindi News App , iOS  Hindi News App  और  Amarujala Hindi News APP  अपने मोबाइल पे|

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Please wait...

अपना शहर चुनें

user image

Today's e-Paper

News from indian states.

  • Uttar Pradesh News
  • Himachal Pradesh News
  • Uttarakhand News
  • Haryana News
  • Jammu And Kashmir News
  • Rajasthan News
  • Jharkhand News
  • Chhattisgarh News
  • Gujarat News
  • Health News
  • Fitness News
  • Fashion News
  • Spirituality
  • Daily Horoscope
  • Astrology Predictions
  • Astrologers
  • Astrology Services
  • Age Calculator
  • BMI Calculator
  • Income Tax Calculator
  • Personal Loan EMI Calculator
  • Car Loan EMI Calculator
  • Home Loan EMI Calculator

Entertainment News

  • Bollywood News
  • Hollywood News
  • Movie Reviews
  • Photo Gallery
  • Hindi Jokes

Sports News

  • Cricket News
  • Live Cricket Score

Latest News

  • Technology News
  • Car Reviews
  • Mobile Apps
  • Sarkari Naukri
  • Sarkari Result
  • Career Plus
  • Business News
  • Europe News
  • UP Board Result
  • HP Board Result
  • UK Board Result
  • Utility News
  • Bizarre News
  • Special Stories

epaper_image

Other Properties:

  • My Result Plus
  • SSC Coaching
  • Gaon Junction
  • Advertise with us
  • Cookies Policy
  • Terms and Conditions
  • Products and Services
  • Code of Ethics

Delete All Cookies

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर रजिस्टर करें और 100 कॉइन्स पाएं, केवल नए रजिस्ट्रेशन पर, अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज आपके व्हाट्सएप पर.

Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

essay on safety week in hindi

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

  • आज की ताजा खबर
  • Bangladesh Crisis
  • ओलंपिक 2024 पदक तालिका
  • national safety day 2024 date theme history and significance in hindi
  • ओलंपिक पदक तालिका 2024
  • अंतरराष्ट्रीय
  • जनसत्ता ई-पेपर
  • हिंदी कहानियाँ
  • जनसत्ता स्पेशल
  • हमसे संपर्क करें:
  • Privacy Policy

Facebook Pixel Code

haxitrick logo

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024: थीम, इतिहास और प्रतिज्ञा

वर्ष 1972 से ही भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) के रूप में मनाया जाता है।

NATIONAL SAFETY DAY 2024: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

Rashtriya Suraksha Divas 2024: भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् की स्थापना दिवस के उपलक्ष में वर्ष 1972 से ही हर साल 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) मनाया जाता है, इसका उद्देश्य सभी क्षेत्रों में सुरक्षा जागरूकता फैलाना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

इस साल 2024 में 4 मार्च को सोमवार के दिन इंडिया अपना 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने जा रहा है। सुरक्षा अभियान के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह (National Safety Week) 4 मार्च से 10 मार्च 2024 तक पूरे 1 हफ्ते ‘ सेफ्टी लीडरशिप फॉर ईएसजी एक्सेलेंस ‘ विषय (Theme) के साथ मनाया जाएगा।

Rashtriya Suraksha Divas 2024

National Safety Day के बारें में
नाम:राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
कब:04 मार्च (प्रतिवर्ष)
शुरूआत:वर्ष 1972 में
सुरक्षा सप्ताह:4-10 मार्च
उद्देश्य:कार्य स्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देना
थीम (2024):सेफ्टी लीडरशिप फॉर ईएसजी एक्सेलेंस

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की शुरूआत कब और कैसे हुई? (इतिहास)

04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) मनाए जाने की शुरुआत 4 मार्च 1972 को नेशनल सेफ्टी काउंसिल द्वारा इसकी स्थापना के 6 साल पूरे होने पर कार्य स्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। तभी से हर साल यह दिन बड़ी ही उत्सुकता और जागरूकता के साथ मनाया जाता है।

नेशनल सेफ्टी डे क्यों मनाया जाता है? (उद्देश्य)

हरेक नागरिक की सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए ही भारत में हर साल 4 मार्च को नेशनल सेफ्टी डे मनाया जाता है। इस मौके पर देशभर में सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

  • लोगों के भीतर जागरूकता ना होने के कारण घटने वाली दुर्घटनाओं को रोकना या उन्हें कम करना,
  • लोगों को बीमारियों और महामारियों से बचाना, उदाहरण पल्स पोलियो टीकाकरण और कोरोना वायरस से बचाव।
  • सभी महिलाओं को सुरक्षा देना और
  • औद्योगिक दुर्घटनाओं में कमी लाना और देश की सुरक्षा में बढ़ोतरी करना।

त्योहारों के समय खाद्य पदार्थों, मिठाइयों और रंगो आदि में की जाने वाली मिलावट भी लोगों को नुकसान पहुंचाती है, इससे देश के नागरिकों की सुरक्षा पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगता है ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह लोगों को मिलावटखोरों से भी सुरक्षा दें।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 की थीम (National Safety Day Theme)

भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् प्रतिवर्ष 4 मार्च को मनाए जाने वाले नेशनल सेफ्टी डे के लिए एक खास कैम्पेन या थीम जारी करता है, इस साल 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह 2024 की थीम “ ईएसजी उत्कृष्टका के लिए सुरक्षा नेतृत्व ” (Safety Leadership for ESG Excellence) है। यहां ईएसजी का सम्बन्ध पर्यावरण, सामाजिक और शासन (Environmental, Social and Governance) से है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2023 थीम: हमारा लक्ष्य-शून्य नुकसान

पिछली साल 2023 की थीम “ हमारा लक्ष्य – शून्य हानि ” (Our Aim – Zero Harm) थी, तथा 2022 की थीम “ सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें ” (NURTURE YOUNG MINDS DEVELOP SAFETY CULTURE) थी। तो वहीं 2021 में इसे ‘ आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें ‘ (LEARN FROM DISASTER AND PREPARE FOR A SAFER FUTURE) Theme के साथ मनाया गया था।

बीते कुछ सालों की थीम/अभियान

  • 2023: हमारा लक्ष्य – शून्य नुकसान
  • 2022: सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें
  • 2021: आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें
  • 2020: उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रदर्शन को बढ़ाएं
  • 2019: राष्ट्र निर्माण के लिए एक सुरक्षा संस्कृति को बनाए रखना और उसका पालन करना
  • 2018: सुरक्षा हमारी प्राथमिकता नहीं है, यह हमारा मूल्य है
  • 2017: एक दूसरे को सुरक्षित रखें
  • 2016: ज़ीरो नुकसान प्राप्त करने के लिए सशक्त सुरक्षा आंदोलन
  • 2015: चिरस्थायी आपूर्ति चेन के लिये एक सुरक्षा संस्कृति का निर्माण करें
  • 2014: कार्यस्थल पर दबाव प्रबंधन और जोखिम नियंत्रण” और “सुरक्षा: ये हमारा सबकुछ ले लेता है
  • 2013: सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिये एक साथ काम करें
  • 2012: सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण पक्का करें- एक मूल मानव अधिकार
  • 2011: सुरक्षात्मक और स्वास्थ्य निरोधक संस्कृति की स्थापना और बनाये रखना

नेशनल सेफ्टी डे या सेफ्टी वीक कैसे मनाया जाता है?

National Safety Day या Safety Week में लोगों को विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचने के तरीके और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं भाषणों और सेमिनारों का भी आयोजन किया जाता है, इन सभी का उद्देश्य लोगों के बीच सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना होता है।

सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रतिज्ञा (National Safety Day Pledge)

नेशनल सेफ्टी डे के मौके पर सभी कार्यस्थलों पर स्वयं और अपने कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा जारी सुरक्षा और स्वास्थ्य की प्रतिज्ञा दिलाई जानी चाहिए। यह शपथ या प्रतिज्ञा इस प्रकार है:

Safety and Health Pledge in Hindi

हमें इस दिन भारत के सुरक्षा विभाग और भारतीय सेना के जवानों को सच्चे दिल से धन्यवाद करना चाहिए जिनके कारण देश सुरक्षित है, और अपने-अपने घरों में चैन की नींद सो रहे हैं।

भारत अपनी और अपने लोगों की सुरक्षा के महत्व को अच्छी तरह समझता है, चाहे वह किसी दुर्घटना से सुरक्षा हो या फिर स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी सुरक्षा अथवा किसी अन्य प्रकार की सुरक्षा।

मार्च 2024 के की सूची:
जरूरी दिवसतारीख (Date)
3 मार्च
6 मार्च
8 मार्च
11 मार्च
14 मार्च
15 मार्च
19 मार्च
20 मार्च
21 मार्च
21 मार्च
22 मार्च
23 मार्च
24 मार्च
27 मार्च

सम्बंधित लेख

Vishva Jansankhya Divas

विश्व जनसंख्या दिवस 2024: थीम, इतिहास, महत्व और कोट्स

world food safety day

Food Safety Day 2024: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस, थीम और इतिहास

international literacy day

Literacy Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का इतिहास, महत्व और थीम

world coconut day

World Coconut Day 2023: विश्व नारियल दिवस की थीम, इतिहास और महत्व

fathers day kab hai date

Father’s Day 2024: पिता दिवस कब और क्यों मनाते है? इतिहास, महत्व और कहानी

veer-baal-diwas

Veer Bal Divas 2023: वीर बाल दिवस कब और क्यों मनाते है? (चार साहिबजादों का बलिदान)

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें.

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

HSE and Fire protection | safety, OHSA, health, environment, process safety, occupational diseases

Latest post

Safety pledge / oath in english, hindi and marathi for 52 national safety day 2023.

Safety pledge in hindi, english and safety oath in marathi

Safety Pledge / Oath  in English, Hindi and Marathi for 52 National Safety Day 2023

Safety Pledge for National Safety Day : The Safety Pledge not only helps us to remind our responsibility about safety in the workplace, but also gives us the opportunity to see smiles on the beautiful faces of our family. On the occasion of National Safety Day to promote zero harm culture and demonstrate individual responsibility for commitment to safety at work, from management to employees and workers gathered in the workplace and take oath on the safety commitment for the individual, employees, society and the nation.

  National Safety Day is celebrated on 4 th March each year, which is also the foundation day of the National Safety Council (NSC) of India to raise awareness of the importance of industrial safety.

Through the safety pledge , the individual promises to never compromise his own safety or that of his colleagues in doing the job. Deaths in the workplace are unacceptable and therefore safety is everyone's responsibility. The COVID-19 pandemic has shown how crucial it is for every employee to commit to safe work. It is very important to constantly identify hazards and reduce the risks to an acceptable level, thereby reducing the likelihood of an incident occurring at work. The tradition or system of taking the oath of safety in the workplace is very important in reminding safety practices and safety awareness. Take the pledge below to show your commitment to safety, from the workplace to anywhere.

Safety Pledge / Oath  in English, Hindi for 51st National Safety Day 2022
Safety Pledge in English and Hindi

Here you will find Safety Oath published by National Safety Council (NSC) which can be taken together by senior management and workers during celebration of National Safety Day 4 th March to renew their commitment for safety in the work place.

Safety Pledge in English - National Safety Day 2023

“On this day, I solemnly affirm that I will rededicate myself to the cause of safety, health and protection of environment and will do my best to observe rules, regulations and procedures and develop attitudes and habits conductive for achieving these objectives.

I full realise that accidents and diseases are a drain on the national economy and may lead to disablements, deaths, harm to health and damage to property, social suffering and general degradation of environment.

I will do everything possible for the prevention of accidents and occupational diseases and protection of environment in the interest of self, family, community, organization and the nation at large.”

Safety Pledge in English - National safety day

Safety Pledge in Hindi published by NSC India

As the Safety Pledge is a medium to remind our commitment to safety and should be taken by all groups of people, from senior management to employees and workers, it should therefore be written in language understandable to all.

Without understanding the meaning of the Safety Oath, people cannot demonstrate their safety commitment in workplace. Hindi is the national language of India and therefore the safety pledge must be in Hindi.

Here is the safety oath in Hindi .

Safety pledge in Hindi - National Safety Day

Safety Oath in Marathi - published by NSC India

In Maharashtra, most of the workers speak in the Marathi language and therefore while celebrating the National Safety Day, as a reminder of their commitment to safety; the safety pledge should be taken in Marathi by all groups of people, from management to employees and workers. Workers are the group of people who actually perform the physical work at their workplace and therefore need to understand the meaning of the safety pledge. With a better understanding of the Safety Oath , this will help people demonstrate their commitment to safety in the workplace.

Here is the Safety Oath in Marathi .

Safety Oath in Marathi - National Safety Day

How to take safety Oath

essay on safety week in hindi

While taking the  safety oath  during celebrating  National Safety Day , all people, from senior management to employees and workers should assemble at one place, stand near or around the NSC flag or safety flag, raise right hand exactly 90 degrees to your body in front, keep the palm of your right hand facing the ground, place your left hand on your chest or keep in parallel to thigh towards the ground and repeat the reading of the safety pledge word by the safety officer.

How safety oath benefit to organization

Here are a few ways that safety pledge can benefit a company:

Improves Safety Culture to Reduce accidents - Committing to safety to the individual, colleagues, society, and the nation means you demonstrate a positive safety culture to reduce incidences and achieve safety goal of zero accident. When businesses are seen as committed to health, safety and the environment, many consumers will ignore the cost of your service or product based on whether they believe they are purchasing the safe, environmentally friendly and the best product.

Increased Employee Engagement - When employees work for a company with a strong commitment to safety, they are more likely to work safely and be safe from accidents. They will often promote and endorse the brand they work for because they truly believe in what their business has to offer.

Helps to strengthen individual safety accountability - A safety oath reinforces the 'tone from the top'. When lower-level employees engage in safety with their bosses and managers, employees at all levels are more likely to embrace and commit to making a positive safety culture change. A commitment to safety made with everyone in the workplace has a far greater impact than a safety sign, slogans posted on the wall.

Why taking Safety Pledge or Safety Oath in workplace is important?

Safety pledge help employees to remind their safety commitment in workplace to achieve the objective of zero harm. Employees and workers who make the  safety pledge  in their workplace are promise to never compromise their individual safety  or the  safety  of their co-workers to get the job done. Through safety pledge, they promises about actively look for hazards, promptly report them, and take appropriate action to warn others. It help to become individual as good  safety  role model for others and their family even when off the job.

On the occasion of National Safety Day 2023 on March 4 , the commitment to safety through safety pledge must be made by all people, from the top management to employees and workers together, to show their commitment to safety on the workplace. The safety oath should be word in the local language so that everyone understands its meaning and thus contributes to keeping individual promises to develop a positive safety culture and achieve the goal of zero harm. Safety Pledge in English , Safety Oath in Hindi and Safety Pledge in Marathi are published by the National Safety Council of India .

Related Article

Quiz on National Safety Day 202 3

No comments

Please don't add links in the comments, they will be treated as spam comments

ToolboxTalk

Email subscription.

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Popular Posts

' border=

Recent Posts

Blog archive, report abuse, featured post, electrical safety in workplace – hazards and risk.

Electrical safety is one of the most important elements of health and safety. Although everyone knows that high voltage is dangerous, low v...

essay on safety week in hindi

essay on safety week in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

essay on safety week in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

essay on safety week in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

essay on safety week in hindi

  • Trending Events /

Safety Speech Topics in Hindi : जानिए राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 की थीम एवं महत्व 

essay on safety week in hindi

  • Updated on  
  • फरवरी 19, 2024

Safety Speech Topics in Hindi

देश की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए प्रतिवर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इसका आयोजन सबसे पहले वर्ष 1972 में शुरू किया गया था। इस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के द्वारा किया जाता है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 4 मार्च 1966 को श्रम मंत्रालय के द्वारा की गई थी।  

अक्सर स्कूल और कॉलेज के बच्चों को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण देने के लिए बोल दिया जाता है। यहाँ Safety Speech Topics in Hindi दिए जा रहे हैं। इनकी मदद से आप राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर स्पीच तैयार कर सकते हैं।  

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का महत्व

यहाँ Safety Speech Topics in Hindi के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का महत्व बताया जा रहा है : 

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस जीवन के सभी पहलुओं में सुरक्षा संस्कृति को अपनाने को बढ़ावा देता है।
  • इस दिन में सुरक्षा प्रशिक्षण, सेमिनार और जागरूकता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का अंतिम लक्ष्य दुर्घटनाओं को रोकना और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देना है।
  • इस दिन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • यह दिन लोगों को अपनी और दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता पर जोर देता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय (Safety Speech Topics in Hindi)

यहाँ Safety Speech Topics in Hindi के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय बताए जा रहे हैं : 

  • सामान्य जीवन में सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना 
  • देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना। 
  • कार्यस्थलों पर कर्मचारियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना।  
  • कर्मचारियों द्वारा भागीदारी की उच्च दर को सुनिश्चित किया जाना। 

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस वर्ष 2024 की थीम 

यहाँ Safety Speech Topics in Hindi के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस वर्ष 2024 की थीम बताई जा रही है : 

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 की थीम है “Safety For A Sustainable Future” (सेफ्टी फॉर अ सस्टेनेबल फ्यूचर) इसका अर्थ है एक सतत पोषणीय भविष्य के लिए सुरक्षा। यह एक स्थाई भविष्य प्राप्त करने के लिए हमारे जीवन के पहलुओं को सुरक्षित किए जाने के विषय पर ज़ोर देता है। 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Safety Speech Topics in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Safety Speech Topics in Hindi

' src=

Leverage Edu स्टडी अब्रॉड प्लेटफार्म में बतौर एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। अंशुल को कंटेंट राइटिंग और अनुवाद के क्षेत्र में 7 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वह पूर्व में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए ट्रांसलेशन ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने Testbook और Edubridge जैसे एजुकेशनल संस्थानों के लिए फ्रीलांसर के तौर पर कंटेंट राइटिंग और अनुवाद कार्य भी किया है। उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा से हिंदी में एमए और केंद्रीय हिंदी संस्थान, नई दिल्ली से ट्रांसलेशन स्टडीज़ में पीजी डिप्लोमा किया है। Leverage Edu में काम करते हुए अंशुल ने UPSC और NEET जैसे एग्जाम अपडेट्स पर काम किया है। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न कोर्सेज से सम्बंधित ब्लॉग्स भी लिखे हैं।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

essay on safety week in hindi

Resend OTP in

essay on safety week in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

essay on safety week in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Environment, Health, Fire And Safety

National Safety Week 2024

National Safety Week 2024 | NSD 2024 | National safety week/Day Celebration Ideas | National safety week Theme 2024

The National Safety Week/Day celebration takes place every year on 4th to 10th March throughout India to reiterate safety importance. ​Greetings to all for 53rd National Safety Week/day celebration in advance with the aim to the theme of this year National Safety Week/Day 2024.

“Focus on Safety Leadership for E.S.G. Excellence”

“ई.एस.जी. उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान दें “, theme for national safety week/day till 2024:.

2024
2023
2022
2021
2020
2019“ ”.
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
2011
2010

History of National Safety Week/Day :

  • The recommendation of the conference was approved by the 24th session of the standing labor committee, which met on 13th to 14th February 1966 at New Delhi under the chairmanship of late shri Jagjivan Ram (at that time he was union minister), and the proposal concerning the constitution of National Safety Council (NSC) was set up on 4th March 1966 by the ministry.
  • Subsequently, it was decided that this day, 4th March, should be commemorated as National Safety Day every year in the form of National awareness campaign.
  • Since 1972 the National Safety Day (NSD) is celebrated every year throughout the country to reiterate the importance of safety and create an awareness campaign throughout the country.
  • Also NSD now impacted at large level and expands to National Safety Week from 4th March to 10th March every year.

Safety leadership that contribute to ESG excellence

Safety leadership plays a crucial role in achieving ESG (Environmental, Social, and Governance) excellence within organizations. Below are some key aspects of Safety Leadership that contribute to ESG excellence :

1. Setting the Tone from the Top:

ESG excellence starts with senior leadership commitment. Executives must prioritize safety alongside environmental and social initiatives. When leaders prioritize safety, it sends a message throughout the organization that safety is a core value.

2. Integration of Safety into ESG Strategy:

Safety should be integrated seamlessly into the overall ESG strategy. This means aligning safety goals with environmental and social objectives, creating a holistic approach to sustainability.

3. Transparent Communication:

Effective safety leadership involves transparent communication about safety goals, progress, and challenges. This transparency fosters trust among stakeholders and demonstrates a commitment to safety as a core value.

4. Empowering Employees:

Safety leadership involves empowering employees to take ownership of safety initiatives. This can include providing training, resources, and support for employees to identify and address safety concerns proactively.

5. Continuous Improvement:

Safety leadership requires a commitment to continuous improvement. This involves regularly assessing safety performance, identifying areas for improvement, and implementing strategies to enhance safety culture and practices.

6. Accountability:

Safety leadership holds individuals and teams accountable for safety performance. This accountability reinforces the importance of safety and ensures that safety goals are prioritized and achieved.

7. Collaboration and Stakeholder Engagement:

Safety leadership involves collaboration and engagement with internal and external stakeholders. This can include partnering with suppliers, customers, and community organizations to enhance safety practices and outcomes.

8. Innovation:

Safety leadership embraces innovation to drive continuous improvement in safety performance. This can involve leveraging technology, data analytics, and best practices to identify and mitigate safety risks effectively.

9. Recognition and Reward:

Safety leadership recognizes and rewards individuals and teams for their contributions to safety excellence. This recognition reinforces positive safety behaviors and motivates continued commitment to safety goals.

10. Measuring Impact:

Safety leadership measures the impact of safety initiatives on organizational performance and ESG goals. This involves tracking key safety metrics, analyzing trends, and using data to inform decision-making and drive continuous improvement.

By prioritizing safety leadership within organizations, companies can not only enhance safety outcomes but also contribute to ESG excellence by demonstrating a commitment to environmental stewardship, social responsibility, and sound governance practices.

SUMMARY OF OBJECTIVES:

  • Ensure that health and safety are incorporated into the work environment and daily routine accordingly.
  • Promotion of Safety Culture not only hazardous industries but also other types of industries.
  • Although encourage members of the community and school children to adopt a culture of safety as part of their daily lives.
  • Employ the best safety management system to foster a positive safety culture at work by encouraging HSE discipline and legal compliance at the same time.
  • Reaffirm the employee`s and employer`s commitment to workplace health and safety altogether.
  • Increase employee involvement in OSH-related activities.
  • Finally to create a positive safety culture, motivate people to incorporate accident prevention programs and best industrial safety practices into the workplace culture.

The Approach for National Safety Week/Day:

  • Make the most of the employee`s participation.
  • Especially encourage local talent in your factory to celebrate.
  • Specifically concentrate on your unit’s OSH requirements.
  • Unquestionably identify and emphasize OSH issues in the area.
  • Hand out information about OSH to the employees.

Things to do or ideas for National Safety Week/Day :

  • However, The celebration needs to start well in advance for the preparations to be successful.

During the National Safety Week/Day, some suggested activities include.

At workplace.

  • Administration of Safety and Health Pledge, employees under the direction of the highest-ranking executive. On the back of the Safety & Health Pledge, the National Safety Council designed, developed, and distributed the model text.
  • The NSD Flag is being unfurled before short safety speech by high ranking officer or guest or by Director or Board of members.
  • Affixing the NSD Badge to workers.

Placing National Safety week 2024 Banners in appropriate unit locations accordingly.

  • A safety message sent to all employees by the managing director or chief executive officer specifically.
  • Essay, slogan, quiz, poster, housekeeping , safety performance, and other safety competitions altogether.
  • Schemes for safety suggestions Safety displays.
  • Songs, quawalis, one-act plays, etc.
  • Seminars, workshops, training programs, etc.

Screening safety films in colonies for employees and units.

  • Demonstrations on different aspects for e.g. how to use PPE , fight fires, save people, etc.
  • Arranging drills for e.g. Fire Drills, Mock Drills, emergency drills, etc..
  • Hazard Identification Risk Assessment competition of different departments of the company.
  • Also Placing safety posters in prominent areas throughout the unit.
  • Distributing awards for safety recommendations, performance, etc of course a good idea.
  • Safety photo frame inside the premises for awareness, motivation and safety with fun is on the positive side.
  • Lectures given by notable guests in the field to explain about safety scenario.
  • Community education programs.
  • Safety Theme Park.
  • Safety Exhibition.
  • PPE Demonstration Hall.

Outside of the workplace:

  • Displaying VIPs with safety badges.
  • Safety-related advertisements in regional newspapers and television stations.
  • Submitting safety-related articles to local newspapers.
  • Banners are displayed in strategic parts of the city or town.
  • Workshops and seminars.
  • Consumer and customer product safety awareness programs.
  • Contractor safety programs.

Conclusion:

  • Main purpose of National Safety Week/Day celebration is to increase safety awareness, education and training amongst the resources of the company.
  • We can compare the data with previous year celebration so that we can come to know the status of the safety culture of the company impacted by the same.
  • Increase in participation indicates workers attention towards safety improved.
  • Let us make it happen with altogether efforts and hard work.

दा इंडियन वायर

औद्योगिक सुरक्षा पर निबंध, नियम

essay on safety week in hindi

By विकास सिंह

industrial safety essay in hindi

विषय-सूचि

औद्योगिक सुरक्षा पर निबंध (industrial safety essay in hindi)

औद्योगिक सुरक्षा की परिभाषा:.

औद्योगिक सुरक्षा (industrial safety) के महत्व को इस तथ्य के कारण महसूस किया गया था कि हर साल लाखों व्यावसायिक/औद्योगिक दुर्घटनाएं होती हैं।

इनमें से लगभग पाँचवाँ उत्पादन समय उन लोगों द्वारा खो दिया जाता है जो वास्तव में अस्थायी और स्थायी विकलांगता के कारण घायल हो जाते हैं और शेष उत्पादन समय साथी संचालकों / लोगों द्वारा घायलों की मदद करने, दुर्घटना से हुए नुकसान की देखभाल करने आदि में खो जाता है। औद्योगिक इकाई दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों के मामलों में बहुत अधिक खतरनाक होगी।

इसलिए औद्योगिक दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान / जांच करना और उन्हें नियंत्रित करने के लिए कदम उठाना आवश्यक है। कई विषयों का संबंध इस सुरक्षा दृष्टिकोण से है। औद्योगिक इंजीनियरिंग एक क्षेत्र है जो कुशल कार्य स्थान, उपकरण और औद्योगिक लेआउट डिजाइन के डिजाइन से संबंधित है। अन्य विषय जो सुरक्षित कार्य वातावरण में योगदान कर सकते हैं वे हैं मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और मेडिकेयर विज्ञान।

असुरक्षित कार्यशील वातावरण को प्रभावी ढंग से और कुशलता से समाप्त करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं:

(1) दुर्घटनाओं के कारणों का यदि संभव हो तो उन्मूलन करना।

(2) यदि दुर्घटनाओं के कारण को समाप्त करना संभव नहीं है, तो गार्ड, बाड़े या इसी तरह की व्यवस्था से खतरनाक जगह को ढालने की व्यवस्था करें।

industrial safety

सुरक्षा की आवश्यकता:

एक असुरक्षित स्थिति विभिन्न रूपों में मौजूद हो सकती है। दोषपूर्ण या दोषपूर्ण विद्युत फिटिंग, गिरोह के तरीके के अपर्याप्त रखरखाव। दोषपूर्ण उपकरणों आदि का उपयोग करना ताकि दुर्घटनाओं की घटना को रोका जा सके, असुरक्षित कृत्यों को टाला / समाप्त किया जा सकता है या जाँच की जा सकती है।

असुरक्षित कृत्यों के कारण कारणों के सुधार के लिए निम्नलिखित कारकों पर ध्यान दिया जाना चाहिए:

(1) कार्मिक समायोजन:

यदि एक फोरमैन / सुपरवाइजर यह पहचानता है कि एक कार्यकर्ता शारीरिक या मानसिक या नौकरी / कार्य के लिए अयोग्य है, तो उसे कार्मिक विभाग के परामर्श से काम से जल्दी निकाल देना चाहिए।

(2) विधि / तकनीक का उपयोग किया जाता है:

परिवर्तन की आवश्यकता वाली कुछ तकनीकों को सुरक्षित तरीकों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए।

(3) संचालक प्रशिक्षण:

नौकरी का तरीका सुरक्षित या असुरक्षित हो सकता है लेकिन ऑपरेटर को नौकरी करने के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए।

(4) दुर्घटना की रोकथाम के बारे में प्रचार और शिक्षा:

श्रमिकों / लोगों का नेतृत्व फोरमैन / पर्यवेक्षक के कौशल, ऊर्जा और नेतृत्व के द्वारा किया जाता है। तो यह इन लोगों का कर्तव्य है कि वे दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में श्रमिकों को शिक्षित करें। इसका उद्देश्य उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक होना सिखाना है ताकि वे असुरक्षित कार्य या स्थिति को पहचान सकें और इस तरह से कार्य कर सकें कि दुर्घटना से बचा जा सके।

industrial safety

असुरक्षित स्थिति:

असुरक्षित परिस्थितियों के कारण दुर्घटनाओं से बचने के लिए, “प्रावधान अधिनियम” में विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की गई है, ये प्राइम मूवर्स, विद्युत जनरेटर और ट्रांसमिशन मशीनरी के बढ़ते भागों से संबंधित हो सकते हैं: अग्नि सुरक्षा उपकरण, खतरनाक धुएं का नियंत्रण, अत्यधिक वजन उठाना और प्रकाश मशीनों, जंजीरों और रस्सियों आदि पर सुरक्षित पहरेदार।

इस प्रकार उद्योग में सुरक्षा मदद करती है:

(i) उत्पादन दर बढ़ाना।

(ii) उत्पादन की लागत को कम करना।

(iii) मशीनरी और उपकरण को होने वाली क्षति को कम करना।

(iv) संगठन के कर्मचारियों को अवांछित पीड़ा और दर्द को रोकना।

(v) प्रतिभावान श्रमिकों की समय से पहले / असामयिक मृत्यु को रोकना जो उद्यम और समाज के लिए एक संपत्ति हो सकते हैं।

सुरक्षा कार्यक्रम:

एक सुरक्षा कार्यक्रम की पहचान करने का इरादा है कि दुर्घटनाएं कब और क्यों होती हैं। इसी तर्ज पर एक सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य दुर्घटनाओं और उससे जुड़े नुकसानों को कम करना है। एक सुरक्षा कार्यक्रम इस धारणा के साथ शुरू किया गया है कि अधिकांश काम से जुड़े दुर्घटनाओं को रोकना संभव है।

एक सुरक्षा कार्यक्रम एक सतत प्रक्रिया है और व्यक्तिगत और पर्यावरणीय कारकों के प्रभाव को कम करने की कोशिश करता है जो दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। आम तौर पर एक सुरक्षा कार्यक्रम में सुरक्षा उपकरण और कामगार या कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करना शामिल है।

भारतीय मानक संस्थान ने इस संदर्भ में सराहनीय कार्य किया है और निम्नानुसार है:

(i) परिचालन संचालन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा सावधानियां।

(ii) औद्योगिक इकाई के उचित प्रकाश, वेंटिलेशन और उचित लेआउट के लिए मानक।

(iii) सुरक्षित औद्योगिक संचालन और प्रथाओं आदि के मानक और विनिर्देश।

(iv) उपकरण और उपकरण के प्रभावी रखरखाव के लिए आवश्यकताएँ

(v) सुरक्षित कटाई और वेल्डिंग प्रक्रियाओं पर मार्गदर्शन।

(vi) संचालित औद्योगिक ट्रकों, बेल्ट कन्वेयर और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के उपयोग पर मार्गदर्शन।

(vii) व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के लिए सुरक्षा आवश्यकताएँ

(viii) खतरनाक रसायनों का वर्गीकरण और दुर्घटना प्रावधान टैग का प्रावधान।

(ix) खतरनाक वस्तुओं / वस्तुओं की हैंडलिंग और लेबिलिंग के लिए अंकन।

(x) सुरक्षा के मानक:

(a) औद्योगिक भवन में

(बी) विद्युत कार्य में सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया जाना

(ग) खतरनाक क्षेत्र और विस्फोटक वातावरण में बिजली के उपकरणों के उपयोग में।

(xi) सुरक्षात्मक कपड़ों के लिए विनिर्देशों, सुरक्षा हेलमेट चेहरे की ढाल और आंखों के कानों के लिए सुरक्षा उपकरण आदि।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, one thought on “औद्योगिक सुरक्षा पर निबंध, नियम”.

nice articles guys and watch fire and safety articles my website

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Landslide in Kerala: वायनाड भूस्खलन- प्राकृतिक हादसा या मानव जनित?

Paris olympic 2024: “जलवायु आपातकाल” के बीच ऐतिहासिक आयोजन, 25 जुलाई को मनाया जायेगा संविधान हत्या दिवस – अमित शाह, आईएएस पूजा खेड़कर – जानिए पूरी कहानी.

Nationals Safety Week 2024

National Safety Week 2024

National safety week 2024 i nsd 2024.

Every year, National Safety Week is celebrated from 4th March to 10th March in India and it serves as a vital platform to raise awareness about industrial safety and promote a culture of well-being in workplaces. This year, with the theme “Focus on Safety Leadership for ESG Excellence,” the emphasis shifts from mere awareness to proactive leadership as the key driver for sustainable and responsible development. This article delves deeper into the theme, exploring its significance, its connection to ESG excellence, and practical steps to create a safety-centric future.

Table of Contents

National Safety Day/Week theme 2024

“Focus on Safety Leadership for ESG Excellence”

Download the NSC circular on National Safety Day theme 2024 from below

Understanding the Theme:

Historically, National Safety Week primarily focused on raising awareness about workplace hazards and best practices. However, the 2024 theme recognizes that true safety goes beyond mere awareness campaigns. It demands a leadership-driven approach that integrates safety into the core fabric of organizational culture and decision-making. This approach aligns seamlessly with the principles of Environmental, Social, and Governance (ESG) excellence , positioning safety leadership as a crucial pillar for sustainable development.

As National Safety Week 2024 unfolds, the theme “Focus on Safety Leadership for ESG Excellence” takes center stage, urging a crucial shift in perspective. While past years primarily focused on raising awareness, this year’s theme emphasizes proactive leadership as the driving force for holistic sustainability. But how does safety leadership contribute to Environmental, Social, and Governance (ESG) excellence? Let’s delve deeper

National Safety week 2024 theme, National Safety day theme 2024

Why Safety Leadership Matters:

Safety leadership transcends traditional safety measures by fostering a culture of shared responsibility and proactive engagement. This translates into numerous benefits that directly contribute to ESG goals:

  • Environmental Impact:  Proactive safety measures often lead to  better resource management,  minimizing waste, emissions, and environmental degradation. Consider spill prevention in chemical plants or responsible energy use in offices – both directly linked to environmental sustainability.
  • Social Responsibility:  A safe workplace fosters  employee well-being, reduces injuries and illnesses, and boosts job satisfaction.  This leads to lower employee turnover, higher morale, and a more engaged workforce – crucial aspects of social responsibility.
  • Stronger Governance:  Effective safety leadership demonstrates  responsible management practices,  attracting investors and building trust with stakeholders. Robust safety protocols also minimize legal liabilities and regulatory risks, strengthening overall governance.

From Awareness to Action: Embracing Safety Leadership

National Safety Week 2024 is a call to action, urging organizations and individuals to move beyond mere awareness and actively embrace safety leadership. Here are some key steps to unlock its potential for ESG excellence:

  • Empowering Leaders at All Levels:  Equip leaders across all levels with the tools and resources to  champion safety within their teams.  Encourage open communication and reporting of unsafe practices to create a culture of transparency and accountability.
  • Integrating Safety into Business Strategy:  View safety not as a standalone concern, but as a  core value embedded in all organizational decisions.  Integrate safety metrics into performance evaluations and decision-making processes.
  • Investing in Continuous Improvement:  Regularly  assess and update safety protocols , leveraging data and employee feedback to identify and address potential risks proactively. Encourage innovation and experimentation with new technologies and approaches to safety.
  • Engaging Stakeholders:  Collaborate with external partners, industry associations, and regulatory bodies to  share best practices and drive collective progress  on safety and sustainability. Leverage platforms like National Safety Week to showcase successes and inspire others.

National safety week 2024 poster

Beyond the Week: Building a Sustainable Safety Culture

The impact of National Safety Week extends beyond the week itself. It serves as a springboard for lasting change by:

  • Enhancing Safety Awareness:  National Safety Week raises awareness about various safety hazards and best practices, empowering individuals to take responsibility for their own safety and contribute to a safer work environment.
  • Promoting Open Dialogue:  The week facilitates open discussions about safety concerns and challenges, encouraging collaboration and shared problem-solving within teams and organizations.
  • Building Partnerships:  National Safety Week provides a platform for stakeholders to come together, share knowledge, and forge partnerships for collective action on safety and sustainability.
  • Inspiring Innovation:  The week encourages organizations and individuals to explore innovative approaches to safety, fostering a culture of continuous improvement and driving progress toward a safer future.

National Safety Week 2024 Poster with theme

National Safety Week /Day Theme 2024 in Hindi, Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu, Panjabi, Bangla, Odia, Kannada, Malayalam, Assamese, Sindhi, Konkani

National Safety Day Theme 2024 in Hindi:

शीर्षक: ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान दें

अनुवाद: सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित करके पर्यावरण, सामाजिक और शासन उत्कृष्टता प्राप्त करें।

National Safety Day Theme 2024 in Marathi:

शीर्षक: ईएसजी उत्कृष्टतेसाठी सुरक्षा नेतृत्वावर लक्ष केंद्रित करा

अनुवाद: ईएसजी क्षेत्रातील उत्तमतेसाठी सुरक्षा नेतृत्वावर लक्ष केंद्रित करून टिकाऊ विकास साधा.

National Safety Day Theme 2024 in Gujarati:

शीर्षક: ઈએસજી માં શ્રેષ્ઠતા પ્રાપ્ત કરવા માટે સુરક્ષા નેતૃત્વ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત કરો

અનુવાદ: ઈએસજી ક્ષેત્રમાં શ્રેષ્ઠતા પ્રાપ્ત કરવા માટે સુરક્ષા નેતૃત્વ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત કરો.

National Safety Day Theme 2024 in Tamil:

தலைப்பு: ESG சிறப்புக்காக பாதுகாப்பு தலைமைத்துவத்தின் மீது கவனம் செலுத்துங்கள்

மொழிபெயர்ப்பு: ESG துறையில் சிறந்து விளங்குவதற்கு பாதுகாப்பு தலைமைத்துவத்தின் மீது கவனம் செலுத்துங்கள்.

National Safety Day Theme 2024 in Telugu:

టైటిల్: ESG卓越త కోసం భద్రతా నాయకత్వంపై దృష్టి పెట్టండి

అనువాదం: ESG రంగంలో అత్యుత్తత సాధించడానికి భద్రతా నాయకత్వంపై దృష్טי పెట్టండి.

National Safety Day Theme 2024 in Punjabi:

ਸਿਰਲੇਖ: ESG ਉੱਤਮਤਾ ਲਈ ਸੁਰੱਖਿਆ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ‘ਤੇ ਧਿਆਨ ਦਿਓ

ਅਨੁਵਾਦ: ESG ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਉੱਤਮਤਾ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨ ਲਈ ਸੁਰੱਖਿਆ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ‘ਤੇ ਧਿਆਨ ਦਿਓ।

National Safety Day Theme 2024 in Bangla:

শিরোনাম: ইএসজি শ্রেষ্ঠতার জন্য নিরাপত্তা নেতৃত্বের দিকে মনোযোগ দিন

অনুবাদ: ইএসজি ক্ষেত্রে শ্রেষ্ঠত্ব অর্জনের জন্য নিরাপত্তা নেতৃত্বের দিকে মনোযোগ দিন।

National Safety Day Theme 2024 in Odia:

शीर्षक: ଇଏସଜି ଉତ୍କୃଷ୍ଟତା ପାଇଁ ସୁରକ୍ଷା ନେତୃତ୍ବ ଉପରେ ଧ્યાନ ଦିଅ

ଅନುವାଦ: ଇଏସଜି କ୍ଷେତ୍ରରେ ଉତ୍କୃଷ୍ଟତା ପାଇଁ ସୁରକ୍ଷା ନେତୃତ୍ବ ଉପରେ ଧ્યાନ ଦିଅ ।

National Safety Day Theme 2024 in Kannada:

शीर्षक: ESG ಶ್ರೇಷ್ಠತೆಗಾಗಿ ಸುರಕ್ಷತಾ ನಾಯಕತ್ವದ ಮೇಲೆ ಗಮನಹರಿಸಿ

ಅನುವಾದ: ESG ಕ್ಷೇತ್ರದಲ್ಲಿ ಶ್ರೇಷ್ಠತೆ ಸಾಧಿಸಲು ಸುರಕ್ಷತಾ ನಾಯಕತ್ವದ ಮೇಲೆ ಗಮನಹರಿಸಿ.

National Safety Day Theme 2024 in Malayalam:

തലക്കെട്ട്: ESG മികവിനായി സുരക്ഷിത നേതൃത്വത്തിൽ ശ്രദ്ധിക്കുക

വിവർത്തനം: ESG മേഖലയിൽ മികവ് നേടാൻ സുരക്ഷിത നേതൃത്വത്തിൽ ശ്രദ്ധിക്കുക.

National Safety Day Theme 2024 in Assamese:

শিৰোনাম: ESG উৎকৃষ্টতাৰ বাবে সুৰক্ষা নেতৃত্বৰ ওপৰত দৃষ্টি দিয়া

অনুবাদ: ESG ক্ষেত্ৰত উৎকৃষ্টতাৰ বাবে সুৰক্ষা নেতৃত্বৰ ওপৰত দৃষ্টি দিয়া ।

National Safety Day Theme 2024 in Sindhi:

سرليک: ஈ ایس جی ڪمال جي لاءِ سيفتي جي اڳواٽي تي ڌيان ڏيو

ترجمو: ஈ ایس جی شعبن ۾ ڪمال حاصل ڪرڻ لاءِ سيفتي جي اڳواٽي تي ڌيان ڏيو.

National Safety Day Theme 2024 in Konkani:

शीर्षक: ESG चड दर्जा बाटून घेण्या खातीर सुरक्षा नेतृत्वाचें ध्येय दवर

अनुवाद: ESG क्षेत्रांत चड दर्जा बाटून घेण्या खातीर सुरक्षा नेतृत्वाचें ध्येय दवर.

National Safety week 2024

National Safety Day Theme since 2011

2024- “Focus on Safety Leadership for ESG Excellence”

2023 – “Our Aim – Zero Harm”

2022 –   “Nurture Young Minds, Develop Safety Culture”

2021 – “Learn From Disaster and Prepare for a Safer Future”

2020-  “Enhance Safety & Health Performance by use of advance technology”

2019 – “Cultivate and sustain a safety culture for building the nation”

2018-  “Reinforce positive behavior at the workplace to realize safety and health goals”

2017-  “Keep one another Safe”

2016 – “Strengthen Safety Movement To Realize Zero Harm”

2015-  “Build a Security Culture for Sustainable Supply Chain”

2014-  “Manage Stress at Workplace and Control Hazards” and “Safety: It Takes All of Us”

2013 – “Working Together to make sure Safe and Healthy Workplace”

2012 – “Ensure a secure and healthy working environment – A fundamental human right”

2011 – “Theme “Establish and maintain preventative safety and health culture”

Conclusion:

National Safety Week 2024’s theme, “Focus on Safety Leadership for ESG Excellence,” presents a unique opportunity to redefine safety practices and elevate them to a strategic level. By embracing safety leadership and integrating it into the core of organizational culture, we can create a future where safety is not just a priority, but a cornerstone of sustainable and responsible development. Let’s leverage this week and beyond to foster a culture of safety leadership, contributing to a world where everyone can work, live, and thrive in a safe and healthy environment.

To find out the safety Slogan for NSD  Click here  

Safety pledge/oath can be found here…

To get a detailed idea of the Safety Week celebration visit  here

Join our  LinkedIn group

Join our  Whatsapp channel  for daily learning on safety

1 thought on “National Safety Week 2024”

  • Pingback: National Safety Week Celebration Idea

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Shocking violence in Bangladesh must stop: UN rights chief

A file photograph of Dhaka, the capital of Bangladesh.

Facebook Twitter Print Email

The UN’s top human rights official on Sunday called for an immediate stop to the violence in Bangladesh, which claimed scores of lives, including those of police officers, over the weekend.

More than 80 people, including at least 13 police personnel, are said to have been killed in clashes between security forces and protesters, according to media reports. Authorities have imposed a curfew and restricted internet access.

A police station in Sirajganj district, about 100 kilometres (62.5 miles) northwest of the capital, Dhaka, was also attacked.

The renewed violence follows massive protests in July by students against the Government, demanding an end to a “quota system” for government jobs amid rising unemployment, in which more than 200 people were reportedly killed.

At least 32 children were among those killed last month.

March on capital planned Monday

Volker Türk, UN High Commissioner for Human Rights, voiced deep concern over the situation, including a planned mass march on Dhaka on Monday, and the youth wing of the ruling Awami League party called up against the protesters.

“ I am deeply worried that there will be further loss of life and wider destruction . I appeal urgently to the political leadership and to the security forces to abide by their obligations to protect the right to life, and the freedom of peaceful assembly and expression,” he said in a statement .

He underscored the importance of accountability for human rights violations, including for those with superior and command responsibility.

“The international community must make it clear that at this pivotal time, there will be no impunity.”

Cease suppression of discontent

High Commissioner Türk also called on the Government to cease targeting those participating peacefully in the protest movement, as well as immediately release those arbitrarily detained.

Alongside, full Internet access must be restored and conditions created for meaningful dialogue. “The continuing effort to suppress popular discontent, including through the excessive use of force, and the deliberate spread of misinformation and incitement to violence, must immediately cease ,” Mr. Türk said.

American Psychological Association

How to cite ChatGPT

Timothy McAdoo

Use discount code STYLEBLOG15 for 15% off APA Style print products with free shipping in the United States.

We, the APA Style team, are not robots. We can all pass a CAPTCHA test , and we know our roles in a Turing test . And, like so many nonrobot human beings this year, we’ve spent a fair amount of time reading, learning, and thinking about issues related to large language models, artificial intelligence (AI), AI-generated text, and specifically ChatGPT . We’ve also been gathering opinions and feedback about the use and citation of ChatGPT. Thank you to everyone who has contributed and shared ideas, opinions, research, and feedback.

In this post, I discuss situations where students and researchers use ChatGPT to create text and to facilitate their research, not to write the full text of their paper or manuscript. We know instructors have differing opinions about how or even whether students should use ChatGPT, and we’ll be continuing to collect feedback about instructor and student questions. As always, defer to instructor guidelines when writing student papers. For more about guidelines and policies about student and author use of ChatGPT, see the last section of this post.

Quoting or reproducing the text created by ChatGPT in your paper

If you’ve used ChatGPT or other AI tools in your research, describe how you used the tool in your Method section or in a comparable section of your paper. For literature reviews or other types of essays or response or reaction papers, you might describe how you used the tool in your introduction. In your text, provide the prompt you used and then any portion of the relevant text that was generated in response.

Unfortunately, the results of a ChatGPT “chat” are not retrievable by other readers, and although nonretrievable data or quotations in APA Style papers are usually cited as personal communications , with ChatGPT-generated text there is no person communicating. Quoting ChatGPT’s text from a chat session is therefore more like sharing an algorithm’s output; thus, credit the author of the algorithm with a reference list entry and the corresponding in-text citation.

When prompted with “Is the left brain right brain divide real or a metaphor?” the ChatGPT-generated text indicated that although the two brain hemispheres are somewhat specialized, “the notation that people can be characterized as ‘left-brained’ or ‘right-brained’ is considered to be an oversimplification and a popular myth” (OpenAI, 2023).

OpenAI. (2023). ChatGPT (Mar 14 version) [Large language model]. https://chat.openai.com/chat

You may also put the full text of long responses from ChatGPT in an appendix of your paper or in online supplemental materials, so readers have access to the exact text that was generated. It is particularly important to document the exact text created because ChatGPT will generate a unique response in each chat session, even if given the same prompt. If you create appendices or supplemental materials, remember that each should be called out at least once in the body of your APA Style paper.

When given a follow-up prompt of “What is a more accurate representation?” the ChatGPT-generated text indicated that “different brain regions work together to support various cognitive processes” and “the functional specialization of different regions can change in response to experience and environmental factors” (OpenAI, 2023; see Appendix A for the full transcript).

Creating a reference to ChatGPT or other AI models and software

The in-text citations and references above are adapted from the reference template for software in Section 10.10 of the Publication Manual (American Psychological Association, 2020, Chapter 10). Although here we focus on ChatGPT, because these guidelines are based on the software template, they can be adapted to note the use of other large language models (e.g., Bard), algorithms, and similar software.

The reference and in-text citations for ChatGPT are formatted as follows:

  • Parenthetical citation: (OpenAI, 2023)
  • Narrative citation: OpenAI (2023)

Let’s break that reference down and look at the four elements (author, date, title, and source):

Author: The author of the model is OpenAI.

Date: The date is the year of the version you used. Following the template in Section 10.10, you need to include only the year, not the exact date. The version number provides the specific date information a reader might need.

Title: The name of the model is “ChatGPT,” so that serves as the title and is italicized in your reference, as shown in the template. Although OpenAI labels unique iterations (i.e., ChatGPT-3, ChatGPT-4), they are using “ChatGPT” as the general name of the model, with updates identified with version numbers.

The version number is included after the title in parentheses. The format for the version number in ChatGPT references includes the date because that is how OpenAI is labeling the versions. Different large language models or software might use different version numbering; use the version number in the format the author or publisher provides, which may be a numbering system (e.g., Version 2.0) or other methods.

Bracketed text is used in references for additional descriptions when they are needed to help a reader understand what’s being cited. References for a number of common sources, such as journal articles and books, do not include bracketed descriptions, but things outside of the typical peer-reviewed system often do. In the case of a reference for ChatGPT, provide the descriptor “Large language model” in square brackets. OpenAI describes ChatGPT-4 as a “large multimodal model,” so that description may be provided instead if you are using ChatGPT-4. Later versions and software or models from other companies may need different descriptions, based on how the publishers describe the model. The goal of the bracketed text is to briefly describe the kind of model to your reader.

Source: When the publisher name and the author name are the same, do not repeat the publisher name in the source element of the reference, and move directly to the URL. This is the case for ChatGPT. The URL for ChatGPT is https://chat.openai.com/chat . For other models or products for which you may create a reference, use the URL that links as directly as possible to the source (i.e., the page where you can access the model, not the publisher’s homepage).

Other questions about citing ChatGPT

You may have noticed the confidence with which ChatGPT described the ideas of brain lateralization and how the brain operates, without citing any sources. I asked for a list of sources to support those claims and ChatGPT provided five references—four of which I was able to find online. The fifth does not seem to be a real article; the digital object identifier given for that reference belongs to a different article, and I was not able to find any article with the authors, date, title, and source details that ChatGPT provided. Authors using ChatGPT or similar AI tools for research should consider making this scrutiny of the primary sources a standard process. If the sources are real, accurate, and relevant, it may be better to read those original sources to learn from that research and paraphrase or quote from those articles, as applicable, than to use the model’s interpretation of them.

We’ve also received a number of other questions about ChatGPT. Should students be allowed to use it? What guidelines should instructors create for students using AI? Does using AI-generated text constitute plagiarism? Should authors who use ChatGPT credit ChatGPT or OpenAI in their byline? What are the copyright implications ?

On these questions, researchers, editors, instructors, and others are actively debating and creating parameters and guidelines. Many of you have sent us feedback, and we encourage you to continue to do so in the comments below. We will also study the policies and procedures being established by instructors, publishers, and academic institutions, with a goal of creating guidelines that reflect the many real-world applications of AI-generated text.

For questions about manuscript byline credit, plagiarism, and related ChatGPT and AI topics, the APA Style team is seeking the recommendations of APA Journals editors. APA Style guidelines based on those recommendations will be posted on this blog and on the APA Style site later this year.

Update: APA Journals has published policies on the use of generative AI in scholarly materials .

We, the APA Style team humans, appreciate your patience as we navigate these unique challenges and new ways of thinking about how authors, researchers, and students learn, write, and work with new technologies.

American Psychological Association. (2020). Publication manual of the American Psychological Association (7th ed.). https://doi.org/10.1037/0000165-000

Related and recent

Comments are disabled due to your privacy settings. To re-enable, please adjust your cookie preferences.

APA Style Monthly

Subscribe to the APA Style Monthly newsletter to get tips, updates, and resources delivered directly to your inbox.

Welcome! Thank you for subscribing.

APA Style Guidelines

Browse APA Style writing guidelines by category

  • Abbreviations
  • Bias-Free Language
  • Capitalization
  • In-Text Citations
  • Italics and Quotation Marks
  • Paper Format
  • Punctuation
  • Research and Publication
  • Spelling and Hyphenation
  • Tables and Figures

Full index of topics

Advertisement

Supported by

Britain’s Violent Riots: What We Know

Officials had braced for more unrest on Wednesday, but the night’s anti-immigration protests were smaller, with counterprotesters dominating the streets instead.

  • Share full article

A handful of protesters, two in masks, face a group of riot police officers with shields. In the background are a crowd, a fire and smoke in the air.

By Lynsey Chutel

After days of violent rioting set off by disinformation around a deadly stabbing rampage, the authorities in Britain had been bracing for more unrest on Wednesday. But by nightfall, large-scale anti-immigration demonstrations had not materialized, and only a few arrests had been made nationwide.

Instead, streets in cities across the country were filled with thousands of antiracism protesters, including in Liverpool, where by late evening, the counterdemonstration had taken on an almost celebratory tone.

Over the weekend, the anti-immigration protests, organized by far-right groups, had devolved into violence in more than a dozen towns and cities. And with messages on social media calling for wider protests and counterprotests on Wednesday, the British authorities were on high alert.

With tensions running high, Prime Minister Keir Starmer’s cabinet held emergency meetings to discuss what has become the first crisis of his recently elected government. Some 6,000 specialist public-order police officers were mobilized nationwide to respond to any disorder, and the authorities in several cities and towns stepped up patrols.

Wednesday was not trouble-free, however.

In Bristol, the police said there was one arrest after a brick was thrown at a police vehicle and a bottle was thrown. In the southern city of Portsmouth, police officers dispersed a small group of anti-immigration protesters who had blocked a roadway. And in Belfast, Northern Ireland, where there have been at least four nights of unrest, disorder continued, and the police service said it would bring in additional officers.

But overall, many expressed relief that the fears of wide-scale violence had not been realized.

Here’s what we know about the turmoil in Britain.

Where arrests have been reported

We are having trouble retrieving the article content.

Please enable JavaScript in your browser settings.

Thank you for your patience while we verify access. If you are in Reader mode please exit and  log into  your Times account, or  subscribe  for all of The Times.

Thank you for your patience while we verify access.

Already a subscriber?  Log in .

Want all of The Times?  Subscribe .

IMAGES

  1. Essay on national safety day in hindi pdf

    essay on safety week in hindi

  2. Essay on Road Safety In Hindi

    essay on safety week in hindi

  3. 10 Lines on National Safety Day in hindi

    essay on safety week in hindi

  4. आग सुरक्षा पर निबंध || ESSAY ON FIRE SAFETY (HINDI) || #Fire_safety #safety #essay #आग_सुरक्षा

    essay on safety week in hindi

  5. सड़क सुरक्षा पर निबंध

    essay on safety week in hindi

  6. General safety rules in hindi

    essay on safety week in hindi

COMMENTS

  1. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध Essay on National Safety Week / Day in

    इस लेख में हमने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध (Essay on National Safety Week / Day in Hindi) लिखा है। भारत उत्सव का उद्देश्य, कर्त्तव्य, थीम

  2. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सप्ताह 2024 निबंध, उद्देश्य, विषय

    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और सप्ताह 2024 पर निबंध महत्व उद्देश्य, विषय भाषण(National Safety and Security Day or week in India, Objectives, theme in hindi)Essay Speech राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (नेशनल सेफ्टी डे) भारत ...

  3. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध, 2023 थीम और महत्व

    राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2023 पर निबंध (National Safety Day Essay in Hindi, Safety Day Theme 2023, National Security Day 2023, Essay on National Safety Day and Week 2023 in Hindi)

  4. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध

    राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पर निबंध - राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2021 पर निबंध - भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस - National Safety Day in Hindi - National Safety Day 2021 - National Safety ...

  5. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध Essay on National Safety Week / Day in

    मनाने का उद्देश्य Purpose of National Safety Week and Day Celebration in Hindi राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के निम्नलिखित उद्देश्य हैं -

  6. सुरक्षा दिवस पर निबंध

    राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य Purpose of National Safety Week and Day Celebration in Hindi राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के निम्नलिखित उद्देश्य हैं -

  7. National Safety Day Essay in Hindi: ऐसे लिखें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर

    National Safety Day Essay in Hindi: ऐसे लिखें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर 100, 200 और 500 में निबंध। अधिक जानने के लिए क्लिक करें।

  8. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2021

    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के बारे में, 2021 में तारीख, थीम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस / सप्ताह मनाने का लक्ष्य। National Safety Day and National Safety Week ...

  9. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (04 मार्च) का इतिहास, महत्व, थीम और अवलोकन

    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का संक्षिप्त विवरण राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) भारत में हर साल 4 मार्च के दिन मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य ...

  10. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

    UPSC Syllabus in Hindi. UPSC Full Form in Hindi. UPSC Books in Hindi. UPSC Prelims Syllabus in Hindi. UPSC Mains Syllabus in Hindi. NCERT Books for UPSC in Hindi. BYJU'S । राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस - 4 मार्च । देश की रक्षा के लिए देश के ...

  11. 10 Lines on National Safety Day in hindi

    Short Essay on National Safety Day in Hindi Pattern 3 - 10 Lines Essay or Shorts Essay is very helpful for class 10,11 12, and Competitive Exams preparing Students.

  12. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध 2023

    National Safety Day Essay in Hindi:- हर साल भारत में 4 मार्च का दिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के सम्मान में मनाया जाता है। इस ...

  13. Speech on National Safety Day in Hindi

    Speech on National Safety Day in Hindi : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ऐसे लिखें 100, 200 और 500 शब्दों में स्पीच। अधिक जानने के लिए क्लिक करें।

  14. National Safety Week 2024 speech in Hindi

    National Safety Week 2024 speech in Hindi | Focus on Safety Leadership for ESG Excellence Explained Knowledge & Guidance 18.7K subscribers Subscribed 738 33K views 5 months ago #HSE # ...

  15. National Safety Day Speech in Hindi PDF

    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण 2023 | National Safety Day Speech in Hindi PDF. National Safety Day Speech in Hindi:- हर वर्ष 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद संगठन के संस्थापक और ...

  16. National Safety Day 2023 History Importance And Significance All You

    National Safety Day: आज है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, जानिए सेफ्टी डे का इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 04 ...

  17. National Safety Day 2024: Date, Theme, Quotes, Images ...

    हमें फॉलो करें. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) National Safety Day 2024 Date, Theme: हमारे देश भारत में हर साल 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा ...

  18. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024: थीम, इतिहास और प्रतिज्ञा

    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 की थीम (National Safety Day Theme) भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् प्रतिवर्ष 4 मार्च को मनाए जाने वाले नेशनल सेफ्टी डे के ...

  19. Safety Pledge / Oath in English, Hindi and Marathi for 52 National

    Safety Pledge / Oath in English, Hindi and Marathi for 52 National Safety Day 2023 Safety Pledge for National Safety Day: The Safety Pledge not only helps us to remind our responsibility about safety in the workplace, but also gives us the opportunity to see smiles on the beautiful faces of our family. On the occasion of National Safety Day to promote zero harm culture and demonstrate ...

  20. Safety Speech Topics in Hindi

    अक्सर स्कूल और कॉलेज के बच्चों को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण देने के लिए बोल दिया जाता है। यहाँ Safety Speech Topics in Hindi दिए जा रहे हैं। इनकी मदद से आप राष्ट्रीय ...

  21. National Safety Week 2024

    The National Safety Week/Day celebration on every year on 4th to 10th March throughout the country to reiterate safety importance.

  22. औद्योगिक सुरक्षा पर निबंध, नियम: industrial safety essay in hindi, 500

    औद्योगिक सुरक्षा की परिभाषा: औद्योगिक सुरक्षा (industrial safety) के महत्व को इस तथ्य के कारण महसूस किया गया था कि हर साल लाखों व्यावसायिक ...

  23. National Safety Week 2024

    National Safety Week 2024 I NSD 2024. Every year, National Safety Week is celebrated from 4th March to 10th March in India and it serves as a vital platform to raise awareness about industrial safety and promote a culture of well-being in workplaces. This year, with the theme "Focus on Safety Leadership for ESG Excellence," the emphasis ...

  24. Shocking violence in Bangladesh must stop: UN rights chief

    The UN's top human rights official on Sunday called for an immediate stop to the violence in Bangladesh, which claimed scores of lives, including those of police officers, over the weekend.

  25. How to cite ChatGPT

    This post outlines how to create references for large language model AI tools like ChatGPT and how to present AI-generated text in a paper.

  26. Riots Break Out Across UK: What to Know

    The unrest began after a teenager wielding a knife attacked a children's dance class early last week in the ... protections for child safety and to prevent and quickly remove illegal content ...